SAGAR : विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

SAGAR :  विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन


सागर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर  डी.एन. मिश्र के मार्गदर्शन में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्राम रजौआ, सागर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री विवेक शर्मा द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा
कि, हम सभी को अपने मौलिकअधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए तभी देश का समग्र विकास होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं छात्रा स्तुति खमपरिया द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। 
विद्यालय के प्राचार्य श्री महेश दत्त त्रिपाठी के द्वारा अपने उद्बोधन में बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए कहा कि, जब ब्रहमा जी ने सृष्टि की रचना की और देखा कि, सभी प्राणी मौन है तब मॉ सरस्वती ने वीणा की
झंकार से संसार में संचार किया तभी से यह दिन मॉ सरस्वती के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. के कृष्णा राव ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिये कठिन परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री अनुज चन्सौरिया ने निःशुल्क विधिक सहायता तथा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी
और कहा कि, यदि किसी आश्रित बच्चे को योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ हो तो वह अभी अपना आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत कर सकता है। इस अवसर पर कार्टूनिस्ट व्यंगकार श्री अंबिका यादव द्वारा अपने संबोधन में कहा कि, हमें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिसे छिपाना पड़े, बुन्देली कवि श्री प्रभात कटारे ने बुन्देली रचना "जिन्दगी बड्डे बेडी फिल्म है" को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया, इंक मीडिया के संचालक डॉ. आशीष द्विवेदी ने कहा कि, हमें अपने आत्मबोध को प्राप्त करना है और अपने आत्मविश्वास से
हम कोई भी जंग जीत सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम का
संचालन शिक्षक श्री मुकेश नेमा एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक श्री डी.एस. ठाकुर के द्वारा किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें