SAGAR : सरेराह लोगो को चाकू मारने वाले और लूटने वाले तीनो बदमाश गिरफ्तार
सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले सरेराह लोगो को चाकू मारकर लूटने वाले तीनो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 14-15.02.2022 की रात्रि गस्त के दौरान कंट्रोल रूम सागर से सूचना प्राप्त हुई की लच्छू चौराहे के
पास एक व्यक्ति को मारपीट मे चोटे होने से घायल पड़ा है। जाकर देखा तो घायल ने अपना नाम शुभम पटेल पिता राजू पटेल उम्र 23 साल निवासी चितौरा थाना सुरखी जिला सागर का होना बताया जिसके दोनों घुटनों के ऊपर चोट होने से खून बहने के कारण सीधे तिली अस्पताल सागर भर्ती किया गया फरियादी की रिपोर्ट अपराध क्रं.65/2022 धारा 341,327, 324,294,506,34 ताहि का अपराध मो.सा. पर सवार अज्ञात तीन लड़को के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बाद प्रकरण की विवेचना के दौरान फरियादी के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 394 ताहि का इजाफा किया गया है। उसी दिनाँक 15/02/22 को अमित जैन पिता
नवीन जैन उम्र 26 साल नि. वर्धमान कालोनी थाना मोतीनगर के पिता को रात्रि करीबन 03.45 बजे एक मोटर साईकिल से अज्ञात तीन लड़को ने फरियादी के पिता नवीन जैन से तीनों पैसे माँगने लगे नवीन जैन ने पैसा देने से मना किया तो तीनों ने जान से मारने की नियत से माँ बहिन की गंदी गंदी गालियाँ देकर आह्त के पैर व पेट में चाकू से मारपीट किया ।फरियादी की रिपोर्ट से अपराध क्र. 66/2022 धारा 307,327,294,34 ताहि. का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटनाओं में फरार अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक सागर, अति.पुलिस अधीक्षक सागर,नगर पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा टीम गठित की गई जिसमें टीम द्वारा। अज्ञात आरोपियों की तलास हेतु घटना स्थल के आस पास लगे कैमरो की सीसीटीव्ही फुटेज से संदेहियानों के संबंध में घटना स्थल व मुखविरो/आम जन को घटना के फुटेज दिखाये गये जो उक्त संदेही सचिन पिता संतोष तिवारी उम्र 21 साल नि. मोहन नगर वार्ड बड़ा बाजार सागर थाना मोतीनगर जिला सागर एवं मधुर साहू पिता मुन्ना लाल साहू उम्र 19 साल नि. संत कबीर वार्ड हरदौल मंदिर के पास थाना मोतीनगर
जिला सागर का एवं तीसरा व्यक्ति कार्तिक पिता सुरेश कोरी उम्र 18 साल नि. रविशंकर स्कूल के सामने गुमान बाबा रोड बुन्देला
जी के बाजू में थाना मोतीनगर जिला सागर के रूप में हुई। उक्त आरोपियों की तलाश वैज्ञानिक रीति एवं सूक्ष्मता से गली गली
मोहल्ला किया जो उक्त आरोपी महलवार देवी मंदिर के पीछे छिपे मिले जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ किया जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुत्त चाकू एवं मो.सा.एवं लूटा गया ईयर फोन जप्त किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीयन न्यायालय पेश किया गया है।
सराहनीय भूमिकाः-निरी.सतीश सिंह थाना प्रभारी थाना कोतवाली, उनि टी.एस.धुर्वे, उनि मनोज जंघेला, प्र.आर.543 जानकीरमण मिश्रा,आर.1120 पवन ठाकुर आर.758 आशीष गौतम आर.1037 बृजेन्द्र थाना कोतवाली एवं स्पेशल टीम के प्र.आर,मुकेश,प्र.आर.अमित चौबे,आर.प्रदीप शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें