Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका निकली कम, एक सहायक शिक्षिका निलंबित

SAGAR : परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका निकली कम, एक सहायक शिक्षिका निलंबित
सागर। हायर सेकेंडरी की राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा के बर्फ एक उत्तरपुस्तिका कम पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षिका को लापरवाह मानते हुए निलंबित कर दिया।
जारी आदेश के अनुसार  मंडल परीक्षा वर्ष 2022 के तहत दिनांक 25.2.2022 को केन्द्र कमांक 241002 पं.र.श.शुक्ल शास. कं.उ.मा.वि0 सागर में दिनांक 25.2.2022 को हायर सेकेन्डरी परीक्षा विषय राजनीति शास्त्र की परीक्षा के उपरांत कक्षकमांक-10 एक उत्तरपुस्तिका कम पाए जाने के संबंध में केन्द्राध्यक्ष के पत्र कमांक/परीक्षा/03 दिनांक 25.2.2022 द्वारा सूचना प्राप्त हुई।

★ 


 उक्त कक्ष में पर्यवेक्षक की डयूटी श्रीमति चंद्रवती चौरसिया सहा.शिक्षिका शास. कं.प्राथ. शाला बड़ा बाजार सागर के द्वारा लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाना पाया गया। उनका यह कृत्य परीक्षा अधिनियम 1937 एवं म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के भाग 3 के उपनियम 1,2,3 के विपरीत होकर गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः श्रीमति चन्द्रवती चौरसिया सहा.शिक्षक शास.कं.प्राथ.शाला बड़ा बाजार सागर को तत्काल निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय शास.हाई स्कूल गोपाल गंज सागर नियत किया जाता है तथा निलंबन अबधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive