Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ओपीएस नरवरिया निलंबित

 
SAGAR : वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी  ओपीएस नरवरिया निलंबित

 
सागर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक आर्य ने रहली और देवरी के प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ओपीएस नरवरिया को कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री नरवरिया का मुख्यालय कार्यालय उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सागर निर्धारित किया गया है। श्री नरवरिया को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा रहली और देवरी के प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ओपीएस नरवरिया की ड्यूटी लोकायुक्त सागर टीम के साथ लगाई गई थी, जिसकी सूचना अपर कलेक्टर सागर कार्यालय के लिपिक श्री अभय चौबे द्वारा श्री नरवरिया को मोबाइल पर भी दी गई किन्तु फिर भी श्री नरवरिया कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा श्री नरवरिया से संपर्क करने पर उनका मोबाईल बंद पाया गया, जिससे अति आवश्यक कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के प्रस्ताव के आधार पर रहली और देवरी के प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ओपीएस नरवरिया को म.प्र . सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत निलंबित किया गया है। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive