SAGAR : राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेलवेकी तीसरी लाइन को लेकर हुई समीक्षा
★ प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक संपन्न
प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक संपन्न
सागर । सागर-छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बीना कटनी तीसरी रेलवे लाइन को लेकर कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ,जिसमें निर्देश दिए कि रेलवे की तीसरी लाइन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में आ रही शासकीय एवं निजी भूमि का अधिग्रहण की कार्रवाई शीघ्रता से सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर सागर एसडीएम श्री अमन मिश्रा, बंडा एसडीएम सुश्री शशि मिश्रा ,एसडीएम श्री जितेंद्र तोमर पटेल तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे कलेक्टर श्री आर्य ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक में झांसी बीना थर्ड रेलवे लाइन के संचालन के लिए बीना तहसील की भानगढ़ इटावा परसोरा मोहासा करोड़, बेलई एवं खुरई तहसील की सुमरेडी ,कुरुवा, दुरूवा ग्रामीण आ रही जमीन का अधिग्रहण कर भू अर्जन की राशि प्रदान की जाए।
कलेक्टर श्री आर्य ने कटनी बीना थर्ड लाइन में खुरई तहसील के घटियारी, वघोरा, सुमरेडी, हिरन छपा, बारदा जरुआ खेड़ा ,तोड़ा सिलोधा, एवं सागर तहसील लिधौराखुर्द ,पिपरिया करकट ,रगोली, गीरबर ,तोड़ा गोमतीया ,सेमरा लोहारिया, जरुआ खेड़ा, पाली ,रहली तहसील की ग्राम टडा , की शासकीय एवं निजी भूमि अधिकरण किया जाए एवं भू अर्जन कर उनकी अवार्ड राशि को पारित कराएं।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक में सागर छतरपुर फोर लाइन सड़क में आ रहे सागर एवं बंडा तहसील की 23 ग्रामों की जमीनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए कि सागर अनुभाग के 3 ग्राम एवं बंदा विकासखंड की 20 ग्रामों की जमीन की भू अर्जन अवार्ड पारित किए जाएं ।
उन्होंने बताया कि अभी तक 23 ग्रामों में से कुल 72 करोड 5 लाख की राशि आबडियो को प्रदान की जा चुकी है शेष की कार्रवाई शीघ्र की जा रही है। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सड़क निर्माण हेतु अर्जित भूमियों का आवेदक विभाग को मौके पर कब्जा किया जा चुका है।
सागर । सागर-छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बीना कटनी तीसरी रेलवे लाइन को लेकर कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ,जिसमें निर्देश दिए कि रेलवे की तीसरी लाइन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में आ रही शासकीय एवं निजी भूमि का अधिग्रहण की कार्रवाई शीघ्रता से सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर सागर एसडीएम श्री अमन मिश्रा, बंडा एसडीएम सुश्री शशि मिश्रा ,एसडीएम श्री जितेंद्र तोमर पटेल तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे कलेक्टर श्री आर्य ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक में झांसी बीना थर्ड रेलवे लाइन के संचालन के लिए बीना तहसील की भानगढ़ इटावा परसोरा मोहासा करोड़, बेलई एवं खुरई तहसील की सुमरेडी ,कुरुवा, दुरूवा ग्रामीण आ रही जमीन का अधिग्रहण कर भू अर्जन की राशि प्रदान की जाए।
कलेक्टर श्री आर्य ने कटनी बीना थर्ड लाइन में खुरई तहसील के घटियारी, वघोरा, सुमरेडी, हिरन छपा, बारदा जरुआ खेड़ा ,तोड़ा सिलोधा, एवं सागर तहसील लिधौराखुर्द ,पिपरिया करकट ,रगोली, गीरबर ,तोड़ा गोमतीया ,सेमरा लोहारिया, जरुआ खेड़ा, पाली ,रहली तहसील की ग्राम टडा , की शासकीय एवं निजी भूमि अधिकरण किया जाए एवं भू अर्जन कर उनकी अवार्ड राशि को पारित कराएं।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक में सागर छतरपुर फोर लाइन सड़क में आ रहे सागर एवं बंडा तहसील की 23 ग्रामों की जमीनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए कि सागर अनुभाग के 3 ग्राम एवं बंदा विकासखंड की 20 ग्रामों की जमीन की भू अर्जन अवार्ड पारित किए जाएं ।
उन्होंने बताया कि अभी तक 23 ग्रामों में से कुल 72 करोड 5 लाख की राशि आबडियो को प्रदान की जा चुकी है शेष की कार्रवाई शीघ्र की जा रही है। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सड़क निर्माण हेतु अर्जित भूमियों का आवेदक विभाग को मौके पर कब्जा किया जा चुका है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें