SAGAR : सुरखी और मकरोनिया क्षेत्र में संचालित प्राईवेट नर्सिंग होम का CMHO ने किया निरीक्षण ★ कई नर्सिंग होम मील नियम विरुद्ध, नोटिस जारी

SAGAR : सुरखी और मकरोनिया क्षेत्र में संचालित प्राईवेट नर्सिंग होम का CMHO ने  किया निरीक्षण 
★ कई नर्सिंग होम मील नियम विरुद्ध, नोटिस जारी

सागर ।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध द्वारा सुरखी एवं मकरोनिया क्षेत्र में संचालित प्राईवेट नर्सिग होम का औचक निरीक्षण किया गया।  मकरोनिया निरीक्षण के दौरान शांति नर्सिग होम के डा. राकेष शर्मा नवीन भवन में नर्सिग होम शिफ्ट कर संचालित करते पाये गये। जिसकी सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सागर में नहीं दी गई। इनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़े ..क्लिक करे..
*
*
*

इसी प्रकार सतनाम मेटरनिटी अस्पताल मकरोनिया के निरीक्षण के दौरान फॉर्मेसी में योग फार्मासिस्ट के स्थान पर कर्मचारी कार्य करता हुआ पाया गया, जो कि नियम के विरूद्ध है। बॉयो मेडिकल बेस्ट मेनेजमेंट की गाईड लाईन का पालन भी होना नहीं पाया गया है। निरीक्षण दौरान हॉस्पिटल में साफ-सफाई एवं हाईजीन की कमी भी पाई गई। इस कमी हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।


श्री बालाजी हॉस्पिटल राजघाट रोड सागर निरीक्षण के दौरान संचालित फार्मेसी में फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले। सुरखी में संचालित मुरारी पटेल क्लीनिक के औचक निरीक्षण के दौरान  चिकित्सीय व्यवसाय से संबंधित कोई भी डिग्री/डिप्लोमा  पंजीयन वैद्य नहीं था। क्लीनिक अनाधिकृत रूप से संचालित करते पाये गये, जो कि चिकित्सीय नियमों के विरूद्ध है। निरीक्षण के समय क्लीनिक पर चार मरीज पलंग पर भर्ती पाये गये। जिनमें से एक मरीज को ड्रिप लगी हुई थी । निरीक्षण के समय उपलब्ध दवाओं /इंजेक्शनों आदि सामग्री का टीम द्वारा पंचनामा बनाया गया और क्लीनिक सील करने की कार्यवाही की गई। निरीक्षण दल में डॉ एम.एल.जैन नोडल अधिकारी नर्सिग होम एक्ट, शाखा प्रभारी नर्सिग होम एक्ट विनोद नामदेव फार्मासिस्ट, 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें