Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : दो स्कूलों में 14 शिक्षक मिले गैरहाजिर, उपसंचालक लोक शिक्षण ने किया निरीक्षण

SAGAR :  दो स्कूलों में 14 शिक्षक मिले गैरहाजिर, उपसंचालक लोक शिक्षण ने  किया निरीक्षण

सागर।उपसंचालक लोक शिक्षण  प्राचीश जैन एवं श्री मनोज तिवारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा दिनांक 09.02.2022 को शासकीय उ.मा.वि. परसोरिया एवं शास . नेहरू उ.मा.वि. सानौधा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । शास . उ.मा.वि. परसोरिया में निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय में पदस्थ 07 शिक्षक एवं शास . नेहरू उ . मा . वि . सानौधा में 07 शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए । बोर्ड परीक्षा नजदीक होने के बाद भी परसोरिया में कुल दर्ज 482 छात्रों में से 95 छात्र एवं सानौधा में 531 में से 55 छात्र उपस्थित पाए गए जो कि प्राचार्य / शिक्षकों की अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही का परिचायक है । इस संबंध में संबंधित संस्था प्राचार्यों को कारण बताओ सूचना पत्र दिए जा रहे हैं संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने पर इन प्राचार्यों पर कार्यवाही  प्रस्तावित की जा सकती है । क
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive