Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सन्त रविदास जयंती पर कमलनाथ जी के सागर आगमन की तैयारी हुई तेज

सन्त रविदास जयंती पर कमलनाथ जी के सागर आगमन की तैयारी हुई तेज

सागर। संत रविदास की 645 वीं जयंती के पावन पुनीत पर्व पर पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ  के सागर आगमन पर कजलीवन मैदान पर संत रविदास जयंती के समारोह को लेकर तैयारियों में तेजी आ गयी है।
इसी श्रृखंला में आज कांग्रेस जनों ने सदर क्षेत्र विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर पीले चावल और आमंत्रण पत्र देकर सामान्य जनमानस को कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि"जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पात,रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात" संत रविदास जी के इसी दोहे को आत्मसात कर सभी को पूर्ण आदर और सम्मान से आमंत्रित किया जा रहा है। 
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,मुकुल पुरोहित,देवेन्द्र तोमर, राजकुमार पचौरी,रामकुमार पचौरी,शैलेन्द्र तोमर,आनंद तोमर,विजय साहू,फिरदौश कुरैशी,जितेंद्र चौधरी,आनंद हैला,शुभम् उपाध्याय,आनंद अहिरवार,चक्रेश रोहित,आदिल राईन,अंकुर यादव आदि उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive