Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्व-अनुशासन का पालन करें सभी : केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ★ कुंडलपुर महोत्सव की ली जानकारी और दिए आवश्यक दिशा निर्देश

स्व-अनुशासन का पालन करें सभी : केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल
★ कुंडलपुर महोत्सव की ली जानकारी और दिए आवश्यक दिशा निर्देश

दमोह।हम सभी को स्व- अनुशासन का पालन करते हुए इस महोत्सव में सहभागिता करनी है क्योंकि भीड़ आएगी और आप इसको रोक नहीं सकते परंतु स्व- अनुशासन का पालन तो कर सकते हैं जिससे सारा कार्य आसान हो जाएगा यह बात दमोह सांसद तथा भारत सरकार के केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर दमोह आई थे उन्होंने कुंडलपुर में आयोजित होने जा रहे महोत्सव के संबंध में जानकारी दी तथा आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को लेकर हम सब को सहयोग करना चाहिए कष्ट उठा लें परंतु वाहनों का प्रयोग ना के बराबर करें। यह महोत्सव हम सबका है देश के कोने कोने से आने वाले सभी श्रद्धालुओं भक्तों मैं एक अच्छा संदेश दमोह की तरफ से जाए यह प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र का प्रतिनिधि हूं इस नाते अपनी जवाबदारी समझता हूं कि मुझे क्या करना है मैं कुछ नहीं कर रहा हूं सब बड़े बाबा और आचार्य जी की कृपा है। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया। 
ज्ञात हो कि 16 फरवरी से दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले कुंडलपुर में
 बडेबाबा महामस्तकाभिषेक एवं पंचकल्याणक महोत्सव होने जा रहा है। जिसको लेकर लगातार पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी । विश्व का सबसे ऊंचा जैन मंदिर और उसके बाद सबसे बड़ा महोत्सव कुंडलपुर में सोने जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज , संदेश जैन, उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ, आलोक जैन जबलपुर, गौरव सिंघई एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर, आलोक जैन तहसीलदार, सीएमओ भैया लाल सिंह, नायब तहसीलदार विकास अग्रवाल,एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह, और भी प्रशासनिक अधिकारी गण, जनप्रतिनिधि कुंडलपुर कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive