Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वसंत पंचमी:सरस्वती पूजन:विद्यारम्भ संस्कार कराए ,श्री बाज खेड़ावाल गुजराती समाज, सागर ने

वसंत पंचमी:सरस्वती पूजन:विद्यारम्भ संस्कार कराए ,श्री बाज खेड़ावाल गुजराती समाज, सागर ने

सागर, वसंत पंचमी के अवसर पर श्री मल्ली माता मंदिर,चकराघाट,सागर में, सागर बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज ने सरस्वती पूजन के साथ बच्चों के सामूहिक विद्या आरंभ संस्कार कराए गए ।








आचार्य शक्ति मिश्र पंडित जी ने इस अवसर पर माता सरस्वती का विधान पूर्वक पूजन अर्चन,आरती कराई । साथ ही पांच बच्चों का सामूहिक विद्यारम्भ संस्कार कराया । इस अवसर पर श्रीमती आभा सेलट द्वारा माता सरस्वती वंदना का सस्वर गायन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया।कार्यक्रम संयोजन श्री राजा शुकुल ने कराया ।
 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive