रहस मेला हमारी संस्कृतिक धरोहर इसे संवारना हम सबकी जिम्मेदारी : मंत्री गोपाल भार्गव
सागर । वीर बुंदेला महाराजा श्री मर्दन सिंह जूदेव की राज्य रोहण की स्मृति में भारत प्रसिद्ध प्राचीन रहस मेला का शुभारंभ चावड़ी इमारत पर राजा मर्दन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया ।यह मेला बसंत पंचमी से 17 मार्च होली तक आयोजित किया जाता है। एवं इस अवसर पर गढ़ाकोटा नगर में 356 लाख रुपए की लागत से नगर में नाली नालों का निर्माण , 7 लाख रुपए से राजा बाबा के चबूतरे का जीर्णोद्धार , एवं 9 लाख रुपए से राजा बाबा चबूतरे सीसी रोड,पहुंच मार्ग तथा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 175 हितग्राहियों को प्रथम किस्त अधिकार पत्र का वितरण मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग मंत्री पं. गोपाल भार्गव ने किए।
मेले के शुभारंभ अवसर पर कहा कि रहस मेला हमारी संस्कृति धरोहर विरासत है हम सभी को संवारना है। रहस लोकोत्सव के माध्यम से लोगों को मेले विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
मंत्री भार्गव ने कहा कि शीघ्र ही निजी स्कूलों की तर्ज पर रहली एवं गढ़ाकोटा में भी सीएम राइज स्कूल खोला जायेगा। स्कूलों के प्रारंभ होने से हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों को दमोह, रहली एवं सागर नहीं जाना पड़ेगा और मोटी मोटी फीस भी नहीं अदा नही करना पड़ेगी।
कार्यक्रम में नगर पालिका की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्र भी सौंपे।
कार्यक्रम में प्रशासक एवं तहसीलदार कुलदीप पाराशर, जनपद अध्यक्ष संजय दुबे, मनोज तिवारी, भरत चौरसिया, पीएस राजपूत, महेश कोरी, मुन्नालाल साहू, लेखापाल राजेंद्र शर्मा, नोडल अधिकारी मोहसिन खान, उपयंत्री दिनेश रावत, संजय यादव, सहित नगर एवं ग्रामों से लोग शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें