सागर। शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ हरीसिंह गौर वि वि के तत्वाधान में आयोजित अन्तरमहाविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का फायनल मैच यू टी डी सागर एवं बीटीआईई सागर के मध्य खेला गया ।
जिसमे यू टी डी सागर ने टॉस जीतकर बीटीआईई सागर को बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया, बीटीआईई सागर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए। जिसमें दिवा सिंह ने 111रन की शतकीय पारी खेली, 35 रन सत्यम दुबे ने एवं 28 रन की पारी तरुण अहिरवार ने खेली ।
यू टी डी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रिहान 3, सुमित ने 1 विकेट लिया ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यू टी डी की टीम 121 रन पर सिमट गई । सर्वाधिक 23 रनों की पारी राहुल ने एवं सुमित सोनी ने 18 रनों पारी खेली खेली । बीटीआईई की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षत राजपूत ने 4 विकेट, फतेह ने 2 एवं सत्यम एवं तरुण ने 1-1 विकेट लिए । इस प्रकार बीटीआईई 81 रन जीत अर्जित की । मैन आफ द मैच दिवा सिंह रहे । मैच के निर्णायक राजा ठाकुर, गजेंद्र विश्वकर्मा स्कोरर हर्षित साहू रहे ।
मैच उपरांत प्रो. सुबोध जैन जी के मुख्य आतिथ्य में खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदत्त की गई । इस अवसर पर प्रो. जी एस दुबे संचालक बीटीआईई संदीप जैन, प्राचार्य बीटीआईई डॉ. राजू टंडन, खेल विशेषज्ञ राजेश ठाकुर, संगठन सचिव विनय शुक्ला, अनवर खान, महेंद्र कुमार, गौरव भट्ट, आकाश लिटोरिया उपस्थित रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें