Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पन्ना : टाईगर को सामने आते देख बाईक छोड़कर पेड़ पर चढ़े दो युवक

पन्ना : टाईगर को सामने आते देख बाईक छोड़कर  पेड़ पर चढ़े दो युवक




पन्ना। टाइगर रिजर्व क्षेत्र पन्ना में बाघ देखने के लिए लोग खूब जाते है। यदि टाईगर सामने आ जाये तो हालत खराब भी हो जाती है। पन्ना टाइगर रिजर्व में हाल ही में ऐसा ही एक वाकया हुआ। जब यहां बाइक सवार दो युवकों के सामने अचानक बाघ आ गया। फिर क्या था, ये दोनों अपनी बाइक छोड़कर पेड़ पर जा चढ़े। जिसके बाद पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन में सवार पर्यटकों ने इसका VIDEO बना लिया। बाघ कुछकिलोमीटर आगे तक टूरिस्ट्स की गाड़ियों के आगे चलता रहा।




झलारिया महादेव मंदिर में जा रहे थे युवक

बाइक सवार दो युवक पन्ना टाइगर रिजर्व
एरिया में स्थित झलारिया महादेव मंदिर में जा रहे थे। जिसे साल में एक बार ही आम लोगों के लिए खोला जाता है। इसी दौरान शुक्रवार 11 फरवरी को दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के वाहनों के आगे बाघ आ गया। करीब आधे घंटे तक टाइगर वाहनों के आगे चलता रहा। इस दौरान बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर पेड़ पर चढ़ गए। इधर वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई। भाजपा के पन्ना जिले के प्रभारी नंदकिशोर नापित ने यह पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है।

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com