Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ट्रेन के आगे किशोरी ने लगाई छलांग, युवक ने जान पर खेलकर पटरी पर लेटाकर बचाई जान, धड़धड़ाती हुई ट्रेन ऊपर से निकल गयी






ट्रेन के आगे किशोरी ने लगाई छलांग, युवक ने जान पर खेलकर पटरी पर लेटाकर बचाई जान, धड़धड़ाती हुई ट्रेन ऊपर से निकल गयी




भोपाल। कहते है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. भोपाल  में एक किशोरी ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगायी तो युवक महबूब ने किशोरी को बचाने के लिए लगाई मालगाड़ी के आगे छलांग लगाई और उसे बचा लिया। घटना बरखेड़ी फाटक के पास रेलवे ट्रैक की है । इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
भोपाल में 17 वर्षीय किशोरी ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।  इसी दौरान रेलवे ट्रैक से गुजर रहे युवक महबूब ने किशोरी को बचाने के लिए मालगाड़ी के आगे छलांग
लगा दी।  किशोरी को युवक ने जान पर खेलकर पटरी पर लेटाकर बचाई जान।
दोनों पटरी पर रहे लेटे ऊपर से ट्रेन निकल गयी और  दोनो की जान बच गई
बरखेड़ी फाटक के पास बुधवार देर शाम की घटना बताई जा रही है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive