Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जबलपुर मंडल में चलने वाली 6 यात्री गाड़ी रद्द तथा तीन को बदले मार्ग से चलाया★राज्यरानी एक्सप्रेस ,कामायनी ,भोपाल- बिलासपुर ट्रेन आदि पर पडा असर


जबलपुर मंडल में चलने वाली 6 यात्री गाड़ी रद्द तथा तीन को बदले मार्ग से चलाया
★राज्यरानी एक्सप्रेस ,कामायनी ,भोपाल- बिलासपुर ट्रेन आदि पर पडा असर
जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में सागर के निकट स्थित सुमेरू तथा जरुआ खेड़ा रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे द्वारा एक पुलिया निर्माण के कार्य को लेकर लिए  ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द कर दिया गया है।
 इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि  रेल प्रशासन द्वारा  आज 23 फरवरी को भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राजरानी एक्सप्रेस तथा बिलासपुर से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 को  उक्त कार्य के चलते रद्द किया गया है. 
इसके साथ ही गुरुवार 24 फरवरी को दमोह से भोपाल जाने वाली राजरानी एक्सप्रेस नंबर 22162 तथा भोपाल से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 18236 के साथ ही बीना कटनी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन नंबर 06621 तथा 06622 का भी  संचालन नहीं किया जाएगा।
 इसके साथ ही रेलवे द्वारा 3 यात्री गाड़ियों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया, जिसके तहत अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 19413 भोपाल, इटारसी, जबलपुर कटनी मार्ग से,
 कुर्ला से बनारस के बीच चलने वाली  कामायनी एक्सप्रेस 11071 को बीना स्टेशन के स्थान पर इटारसी जबलपुर कटनी होकर तथा  गोरखपुर से अहमदाबाद की ओर सागर होकर जाने वाली ट्रेन नंबर 19404 को कटनी से जबलपुर इटारसी मार्ग से गंतव्य की ओर रवाना किया गया ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive