मंत्री गोपाल भार्गव ने आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को अधिकार-पत्र एवं किश्तों का किया वितरण★ आवास योजना में हितग्राहियों के खाते में 538 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक से हुई ट्रांसफर

 

मंत्री गोपाल भार्गव ने आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को अधिकार-पत्र एवं किश्तों का किया वितरण
★ आवास योजना में हितग्राहियों के खाते में 538 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक से हुई ट्रांसफर

सागर, 23 फरवरी 2022 । नगर पालिका द्वारा नटराज ऑडिटोरियम गढ़ाकोटा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को अधिकार-पत्र एवं किश्तों का वितरण लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने किया । इस अवसर पर मंत्री  श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि पक्के मकान का सपना देखने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान है। इस योजना के जरिए मिली ढाई लाख रूपये की
 
से हितग्राहियों ने अपने पक्के आवास का सपना पूरा किया है। इस  राशि का सभी  सदुपयोग करें। हितग्राही अपने अपने आवास पूरी ईमानदारी के साथ तैयार करें ।इसका पैसा कहीं भी खर्च न करें।

उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में आवासों का कार्य तेजी से हो रहा है । कोई भी व्यक्ति आवासहीन नहीं रहेगा। हितग्राहियों के खाते में 538 लाख रूपए की प्रथम एवं द्वितीय किस्त की   राशि डाली जा रही है। श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । प्रधानमंत्री आवास के सभी लाभार्थी अपने-अपने आवासों में एक-एक तुलसी का पौधा लगाकर अपनी संस्कृति को बनाए रखें । इससे वातावरण शुद्ध रहता है और मन भी शुद्ध बना रहता है ।

उन्होंने कहा कि संबल, आयुष्मान, कर्मकार मंडल सहित कई योजनाओं के कार्ड आप सभी बनवाएं एवं उससे लाभ लें। कार्यक्रम में गढाकोटा नगरपालिका के 277 आवास,
आवास, रहली नपा के 124 एवं शाहपुर नपा  से 137 नए आवासों की प्रथम एवं द्वितीय  किश्त की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की गई। गढ़ाकोटा में  619 नए आवासों के  अधिकार पत्र हितग्राहियों को  प्रदान किए गए। इस योजना के जरिए मिली ढाई लाख रूपये की राशि से हितग्राहियों ने अपने पक्के आवास का सपना पूरा किया है। इस  राशि का सभी  सदुपयोग करें। हितग्राही अपने अपने आवास पूरी ईमानदारी के साथ तैयार करें ।इसका पैसा कहीं भी खर्च न करें।
उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में आवासों का कार्य तेजी से हो रहा है । कोई भी व्यक्ति आवासहीन नहीं रहेगा। हितग्राहियों के खाते में 538 लाख रूपए की प्रथम एवं द्वितीय किस्त की   राशि डाली जा रही है। श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । प्रधानमंत्री आवास के सभी लाभार्थी अपने-अपने आवासों में एक-एक तुलसी का पौधा लगाकर अपनी संस्कृति को बनाए रखें । इससे वातावरण शुद्ध रहता है और मन भी शुद्ध बना रहता है ।
उन्होंने कहा कि संबल, आयुष्मान, कर्मकार मंडल सहित कई योजनाओं के कार्ड आप सभी बनवाएं एवं उससे लाभ लें।
कार्यक्रम  में एलईडी  के माध्यम से मुख्यमंत्री के संवाद  प्रसारण  को दिखाया  गया। कार्यक्रम में एसडीएमद्वय जितेंद्र पटेल, श्रीमती  सपना त्रिपाठी, तहसीलदार कुलदीप पराशर, रहली सीएमओ ज्योति शिवहरे, गढ़ाकोटा एवं शाहपुर नपा प्रभारी सीएमओ धनंजय गुमाष्ता , पूर्व पार्षद मुन्नालाल साहू, लघु वनोपज संघ पूर्व अध्यक्ष महेश कोरी, सांसद प्रतिनिधि अमित चौधरी, मनोज तिवारी, सहित गढ़ाकोटा, रहली एवं शाहपुर से  जनप्रतिनिधी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम मे सभी हितग्राहियों ने शामिल होकर योजनाओ की जानकारी ली । संचालन विक्की जैन ने किया। आभार  प्रशासक एवं तहसीलदार कुलदीप पराशर ने  व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें