Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्मार्ट सिटी सागर ने हासिल की 42वीं रैंक , एक साल पहले थी 71वीं रैंक

 स्मार्ट सिटी सागर ने हासिल की 42वीं रैंक , एक साल पहले थी 71वीं रैंक

सागर।  देशभर की 100 स्मार्ट सिटीज के बीच जारी होने वाली रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी ने 42वीं रैंक हासिल की है। यह भोपाल और इंदौर के बाद प्रदेश में तीसरे नंबर पर है।
विभिन्न मापदंडों पर जीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट की जाने वाली जानकारी के आधार पर यह रैंकिंग जारी होती है। इन मापदंडों में पूर्ण हो चुकी परियोजनाएं, फंड ट्रांसफर और फंड यूटिलाइजेशन, आउटपुट फ्रेमवर्क, एडवाइजरी मीटिंग, इंटर्नशिप पूर्ण कराना, प्रोजेक्ट वर्क आर्डर और परफार्मेंस आदि शामिल किया जाता है। गुरुवार को जारी की गई रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी की रैंक 42वीं रही, जबकी एक साल पहले फरवरी 2021 में सागर की रैंक 71वीं थी। इसी तरह उज्जैन की वर्तमान रैंक 58, ग्वालियर की 67 और सतना की 79 रैंक है। वहीं भोपाल की रैंक 1 और इंदौर की रैंक 2 है।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com