Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बिलहरा नगर परिषद में 25 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया मंत्री गोविंद राजपूत ने

बिलहरा नगर परिषद में 25 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया मंत्री गोविंद राजपूत ने

सागर।  सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास कार्य हो रहे हैं। विकास कार्यों में गति लाना अधिकारियों का काम है अगर अधिकारी 4 महीने के भीतर विकास कार्यों में गति नहीं आती है तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत  ने बिलहरा नगर परिषद में आयोजित 25 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने बिलहरा नगर परिषद क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं, ताकि क्षेत्रवासियों के लिए अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराई जा सके। बिलहरा के लिए स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी फिर चाहे वह आपका बस स्टैंड हो, पुल निर्माण कार्य हो, शॉपिंग काम्पलेक्स, मंगल भवन यहां तक की श्मशान घाट भी सुंदर बनाया जाएगा अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था सहित ट्यूबवेल से पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

श्री राजपूत ने कहा कि ऐसे विकास कार्य पूरी सुरखी विधानसभा क्षेत्र में तेजी से हो रहे हैं। आपके आशीर्वाद से मैं इस काबिल हुआ हूं कि आपकी सेवा कर सकूं इसलिए मैं और मेरा पूरा परिवार हमेशा सुर्खी क्षेत्र की जनता के हितों को लेकर विकास कार्यों को कराने के लिए लगे रहते हैं।

पैदल किया नगर भ्रमण

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा बिलहरा नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में पैदल भ्रमण किया गया क्षेत्र की विकास कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि क्षेत्र में विकास कार्य क्षेत्र वासियों के हिसाब से किए जाएं गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।

बिलहरा क्षेत्र के श्रीराधा कृष्ण मंदिर, सिंह वाहिनी मंदिर, राजमंदिर तथा मुक्तिधाम सहित अन्य वार्डों का राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत द्वारा भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया।

  राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा चौक वितरित किए साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा लाडली लक्ष्मी योजना तहत चेक वितरित किए गए।

इस अवसर पर लखन  चौबे ,अशोक मिश्रा, माधव प्रसाद चौबे,  सीएमओ राकेश खटीक,सुरेंद्र मिश्रा, दिनेश तिवारी ,संतोष पटेल, नंदलाल पटेल ,वीरेंद्र तंतय, मनीष गुरु, राघव कुसुम गढ़, अरविंद मिश्रा, राकेश तिवारी ,सपना दुबे ,गौरव गर्ग , अंकित चौबे ,अजय राजपूत ,दिनेश तिवारी, भगवानी पटेल, भूपेंद्र ,रमेश चढ़ार,  सीएमओ श्री राकेश खटीक सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive