अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 15 अप्रेल को, कार्यालय का हुआ शुभारम्भ


अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 15 अप्रेल को, कार्यालय का हुआ शुभारम्भ


सागर। कोरोना महामारी और नोटबंदी  का लोगों की आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ा है और इसी वजह से विवाह संस्कारों में भी मुश्किल आ रही है. इन हालातों को देखते हुए सागर के अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज ने करीब 8 साल बाद फिर से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है . अखिल भारतीय सोनी समाज परिचय कुंभ के नाम से यह आयोजन 15 अप्रैल को सरस्वती मैरिज गार्डन से किया जाएगा जिसमें 101 से अधिक विवाह का लक्ष्य रखा गया है . इससे पहले 29 मार्च , 13 और 14 अप्रैल को युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.समाज ने प्रदेश सहित देश भर में वेबसाइट के माध्यम से विवाह योग्य युवक-युवतियों एवं परिवार तक पहुंचने की योजना तैयार की है.।






अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष कमलेश सोनी ने  बताया कि आयोजन के लिए सागर के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास एक कार्यालय भी बनाया गया है एवं लोगों के संपर्क के लिए चार मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं.उन्होंने यह भी बताया कि आयोजन में सभी वर्ग के सोनी समाज के लोगों के विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह संपन्न कराए जाएंगे साथ ही आयोजन में कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा ।
आज बसन्त पंचमी पर कार्यालय का शुभारंभ भी किया गया। समाज के प्रमुख गणमान्य नागरिकों ने इसका उद्धघाटन किया। 


 
Share:

1 comments:

Archive