जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 15 हजार की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
पन्ना जिले की पवई जनपद में रिश्वतखोरी के मामला सामने आया है। यहां पर सरपंच पति से सब इंजीनियर ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। सागर लोकायुक्त की टीम ने सरपंच की शिकायत पर सब इंजीनियर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पन्ना जिले की पवई जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिमराखुर्द के सरपंच पति से उपयंत्री अरविंद त्रिपाठी ने 20 हजार की रिश्वत खेल मैदान निर्माण के मूल्यांकन करने के लिए मांगी थी।जिसमें से सरपंच पति ने 5 हजार रुपए तीन दिन पहले उपयंत्री को दे दिए थे, फिर भी उपयंत्री काम नहीं कर रहा था। उपयंत्री 15 हजार रुपए और रिश्वत की मांग करने लगा।
यह भी पढ़े..क्लिक करे..
*
*
*
जिससे परेशान होकर सरपंच पति राम किशोर पटेल ने सागर लोकायुक्त में उपयंत्री की शिकायत की। शिकायत के आधार पर सागर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार की दोपहर पवई पहुंचकर उपयंत्री अरविंद त्रिपाठी के किराए के मकान में छापे मार कार्रवाई की और 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे पकड़ लिया। जिसके बाद लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें