Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, खेत से निकलने को लेकर हुआ विवाद

SAGAR : छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, खेत से निकलने को लेकर हुआ विवाद


सागर । सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र में खेत से निकलने और फसल को नुकसान
होने की बात को लेकर छोटे भाई ने
अपने बेटे के साथ मिलकर बड़े भाई
की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने
पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का प्रकरण
दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार राजेन्द्र उर्फ गुड्डा जैन (62) निवासी गौरझामर के
चरगुवां तिराहा के पास स्थित खेत पर अरहर की श्रेसिंग चल रही थी। छोटे भाई ऋषभ जैन के खेत से होते हुए राजेन्द्र अपने खेत पर जा रहा था। इसी दौरान खेत से निकलने और फसल को नुकसान होने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
विवाद होते देख ऋषभ का बेटा शुभम
जैन भी मौके पर आ गया। जहां विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई। विवाद के दौरान राजेंद्र के सिर पर सब्बल मार दी। घटना में राजेन्द्र गंभीर घायल हुआ। घटनाक्रम की सूचना पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में राजेन्द्र को अस्पताल ले गए। लेकिन जिला अस्पताल में डॉक्टर ने राजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम कराया। शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
गौरझामर थाना प्रभारी अरविंद सिंह
ठाकुर ने बताया कि खेत से निकलने पर फसल को हुए नुकसान की बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद में सिर पर सब्बल मार दी। जिससे राजेन्द्र की मौत हो गई। मामले में ऋषभ जैन और शुभम जैन के
खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया
है। आरोपियों की तलाश की जा रही
है । 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive