Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : कोरोना से सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक सैंम्पलिंग करने के निर्देश ★ रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड,टोल प्लाजा पर होगी रैंडम जांच ★ कोरोना कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर के फोन नम्बर पर दें सूचना

SAGAR : कोरोना से सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक सैंम्पलिंग करने के  निर्देश

★ रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड,टोल प्लाजा पर होगी रैंडम जांच

★ कोरोना कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर के फोन नम्बर  पर दें सूचना


सागर 3 जनवरी 2022। देश दुनिया में कोरोना का संक्रंमण निरंतर बढ़ रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार तीसरी लहर से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये तथा अन्य जिलों एवं सीमावर्ती जिलों,  नर्मदा परिक्रमा करके लौटे श्रृद्धालु , या़त्रा करके लौट रहे व्यक्तियों की सैम्पलिंग अनिर्वाय रूप किए जाने हेतु सैम्पलिंग करने वाली टीमें गठित की गई हैं। जो रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, टोल प्लाजा में लगाई जावेगी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुरेश बौद्ध ने बताया कि तीसरी लहर की रोकथाम हेतु सागर जिले के रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड,टोल प्लाजा पर में सैम्पलिंग टीमों की डियूटी लगाई गई हैं जो आने-जाने वालों की सैम्पलिंग करेगें और व्यक्तियो की जानकारी भी संकलित करेंगे ताकि उनसे संबधित या उनके संम्पर्क में आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग हिस्ट्री की जानकारी हो सके ।
     
1075 एवं कोरोना कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर के नम्बर 07582-282801 पर दें सूचना

 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आमजन से अपील है कि, वे अपने पडोसियों, मित्रों, रिश्तेदारों आदि किसी व्यक्ति की सागर से बाहर किसी शहर से वापस लौटने की जानकारी टोल फ्री नं. 1075 एवं कोरोना कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर स्मार्ट सिटी सागर फोन नंबर 07582-282801 पर दे सकते हैं। इस प्रकार दी गई सूचना में जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा । कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु सैम्पलिंग एवं यात्रा की जानकारी देकर हम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से सबंधित लक्षण महसूस होने पर तत्काल सूचना दें और उचित उपचार प्राप्त करें।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive