Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : शराब बंदी को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

SAGAR :  शराब बंदी को लेकर महिला कांग्रेस  ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया


सागर ।  महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमति प्रमिलासिंह राजपूत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेश में शराब बंदी को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधन ज्ञापन नगरदण्डाधिकारी सागर को सौपा जिसमें मांग की गई है कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू की जाय क्योंकि शराब दुगुर्णो की खान है क्योंकि जहॉ एक ओर शराब के सेवन करने से सामाजिक अपराध बढ़ते है वहीं सेवन करने वाले परिवारों के घरों में निर्धनता में बढ़ोत्तरी होती है और इसका सीधा असर परिवार के छोटे-छोटे बच्चों और परिवार की महिलाओं पर पड़ता है और उन्हें कई प्रकार से अपमानित होना पड़ता है।
सौपें गये ज्ञापन में महिला कांग्रेस ने लेख किया है कि म.प्र.सरकार द्वारा हाल में ही निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में सस्ते दामों पर शराब का विक्रय किया जायेगा, और इसके विक्रय करने हेतु मॉल और घरों में भी शराब विक्रय के लायसेंस मिल सकेंगे। मॉल और घर निर्धारित मात्रा से ज्यादा शराब रख सकते है और उसका सबसे दामों पर विक्रय कर सकते है साथ ही सरकार द्वारा शराब की दरें कम करने का भी निर्णय लिया गया है, इस निर्णय को महिला कांग्रेस ने समाज हित और महिला विरोधी होेने के कारण महामहिम राज्यपाल महोदय से सरकार के इस निर्णय पर रोक लगाने की मांग की है।

ज्ञापन सौपनें वालों में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमति प्रमिलासिंह राजपूत के साथ किरणलता सोनी, पुष्पा रैकवार, मीरा यादव, रोशनी खान, उमा चौरसिया, कुसुम सूर्यवंशी, कल्पना रैकवार, केशरबाई के अलावा सेवादल अध्यक्ष  सिंटू कटारे, नितिन पचौरी, आमिर राईन, महेश जाटव, वसीम खान, रामगोपाल यादव, अंकुर यादव और अरबान राईन उपस्थित थे। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive