Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : सडकों को विकसित करने पर मंथन हुआ

SAGAR : सडकों को विकसित करने पर मंथन हुआ

सागर : सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर की विभिन्न सडकों का विकास किया जा रहा है। स्मार्ट रोड फेस-1 के बाद स्मार्ट रोड फेस-2 की सडकों का काम भी जल्द शुरू होने वाला है। इसके बाद फेस-3 में भी कई सडकों का विकास किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में मंगलवार को विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने अधिकारियों के साथ मंथन किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत विशेषरूप से मौजूद थे।
बैठक में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने फेस-1 और फेस-2 में शामिल सडकों की जानकारी ली और इनका प्लान देखा। इसके बाद फेस-3 में कौन-कौन-सी सडकें शामिल की जा सकती है? किस क्षेत्र में सडकों के विकास की कितनी आवश्यकता है? कहां पर कितनी चौडी सडकें बनाई जा सकती हैं? और किन सडकों के विकास से लोगों को सीधा फायदा होगा? आदि बिंदुओं पर विचार किया गया। इस दौरान विधायक श्री जैन ने बताया कि शहर की कई सडकों को चौडा करना जरूरी है, जबकि कुछ सडकों के किनारे नालियां बनाना भी जरूरी है। बैठक में तय किया गया कि इन सभी सडकों का विस्तृत सर्वे किया जाए, जिससे तय हो सके कि कहां, कितना काम करने की जरूरत है। बैठक में सीएस श्री रजत गुप्ता, इंजीनियर्स और पीएमसी टीम के सदस्य उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive