SAGAR : पत्नी और साले कर रहे थे परेशान, पति ने की आत्महत्या, तीनो गिरफ्तार
सागर।सागर जिले के खुरई के शहरी थाना पुलिस ने पत्नी और उसके दो भाईयो को गिरफ्तार किया है। पत्नी
अपने दो भाइयों के साथ मिलकर अपने ही पति को 5 लाख रुपये देने और जमीन अपने नाम करने के लिए प्रताड़ित करती थी। शहरी थाना पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।पीड़ित पति ने आत्महत्या कर ली थी। ये तीनो फरार थे।
पुलिस के मुताबिक सेमरा घाट निवासी
28 वर्षीय रामकुमार ठाकुर ने 19 जून 2021 को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसकी इलाज के दौरान बीएमसी सागर में मौत हो गई थी। मृतक ने आत्महत्या करने से पहले सुसाईड नोट छोड़ा था। जिसमें। नोट में उसकी पत्नी रजनी ठाकुर, साले रुपेश और शाहिल 5 लाख रुपयों और जमीन पत्नी के नाम करने के लिये दबाब बना रहे हैं। पैसे न देने पर पत्नी और साले तीनों मारपीट करते और
प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने अपने नोट में आत्महत्या करने का यही कारणबताया है।
पुलिस ने रामकुमार की मौत के बाद तीनों पर धारा 306 व 34 के तहत मामला दर्ज
किया था। तभी से तीनों फरार चल रहे थे। शहरी थाना पुलिस ने तीनों को
गिरफ्तार कर लिया है। शहरी थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि सेमरा
घाट गांव के एक युवक ने आत्महत्या
कर ली थी। मृतक सुसाइड नोट छोड़कर गया था। जांच के बाद पत्नी सहित उसके दो भाइयों पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें