Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की कार्यकारिणी भंग, दो ब्लॉक अध्यक्षों को छोड़कर

SAGAR : जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की कार्यकारिणी  भंग, दो ब्लॉक अध्यक्षों को छोड़कर

सागर । जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन ने जिले  की कार्यकारिणी भंग कर दी है। बंडा विधानसभा एवं देवरी विधानसभा के ब्लाक अध्यक्षो को छोड़ दिया गया है। नई कार्यकारिनिका जल्दी गठन किया जाएगा। 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (पूर्व मुख्यमंत्री)  कमलनाथ निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष श्री स्वदेश जैन (गुडडू भैया) ने जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की जिला कार्यकारणी एवं ब्लॉक/उपब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी हैं। उन्होंने बताया कि  नई कार्यकारणी एक सप्ताह में कमलनाथ नाथ जी के निर्देश पर जारी कर दी
जावेगी। नई कार्यकारणी एक सप्ताह के अंदर प्रभारी-सहप्रभारी जिले के ब्लॉक-उपब्लॉक एंव नगर का दौरा करके संगठन पुर्नगठन की रिपोर्ट कार्यालय में प्रेषित
करेगें।




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive