Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : राशन दुकान में अनियमिताओं के खिलाफ युवा कांग्रेस एवं NSUI ने दिया ज्ञापन

SAGAR :  राशन दुकान में अनियमिताओं के खिलाफ युवा कांग्रेस एवं NSUI ने दिया ज्ञापन 

सागर भगवानगंज वार्ड में संचालित राशन दुकान में लगातार मिल रही शिकातयो एवं अनियमिताओं के खिलाफ युवा कांग्रेस एवं NSUI के संयुक्त नेतृत्व में भगवानगंज वार्डवासियों के साथ कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौंपा मुख्य रूप से राशन विक्रेता द्धारा राशन पर्चियों में काट छाट निशुक्ल राशन वितरण में धोखाधड़ी एवं अभद्र व्यवहार के लिए प्रकरण पंजीबद्ध कर कानूनी कार्रवाई एवं राशन दुकान को निरस्त करने की मांग करी। सागर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा राशन दुकान संचालक लगातार अक्टूबर माह से  राशन कार्ड धारियों से वितरण  के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा है जिसके विरूद्ध विगत माह पूर्व वार्ड की महिला से छेड़खानी करने पर भारतीय दण्ड संहिता 354 धारा में प्रकरण दर्ज है जिसके खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नही हुई साथ ही NSUI  राष्ट्रीय समन्वयक नैतिक चौधरी ने बताया कि राशन विक्रेता द्धारा प्रयेत्क माह में आबंटन से कम राशन कार्ड धारियों को किया जाता है जो की पूर्ण रूप से आम जनता के साथ अन्याय है। प्रशासन द्वारा राशन संचालक एवं विक्रेता पर संगीन मामला दर्ज होने पर कार्यवाही नहीं हुई।  जिसका विरोध करते हुए समस्त वार्डवासियो ने एवं कांग्रेस जनों ने उचित कार्यवाही कर राशन दुकान को निरस्त करने की कलेक्टर  से करवृद्ध प्रार्थना की। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रमाकांत यादव, महेश जाटव, गोवर्धन रैकवार, शरद पुरोहित, उत्तम तायड़े, हेमराज रजक, धर्मेंद्र चौधरी, जितेंद्र चौधरी, रितेश रोहित, पवन जाटव, रोहित मांडले, नीलेश अहिरवार, आदित्य चौधरी, ज़ैद खान, विवेक मिश्रा, आनंद अहिरवार, अरमान चौधरी, शनि चौधरी, अभिषेक तिवारी, शहेंद्र राठौर, अनिकेत चौबे, शिवम तिवारी, मनीष नगेले, पवन यादव, एवं समस्त भगवानगंज वार्डवासी उपस्थित हुए।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive