SAGAR । 73 वाँ गणतंत्र दिवस, 73 महिलाओ ने 73 तिरंगे झंडे लेकर बनाया भारत का नक्शा ★विचार संस्था का आयोजन

SAGAR । 73 वाँ गणतंत्र दिवस,  73 महिलाओ ने 73 तिरंगे झंडे लेकर बनाया भारत का  नक्शा
★विचार संस्था का आयोजन

सागर। 73वें गणतंत्र दिवस पर 1100 घरो में विचार समिति द्वारा झंडा वंदन का आयोजन किया गया |यह आयोजन विचार समिति से जुड़े मोहल्ला परिवारों के सदस्यों द्वारा घर-घर कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया |इसमे कोरोना नियमो का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस को परिवार सहित हर्ष और उल्लास के साथ मनाया ।इसमे ग्राम मोठी की टीम द्वारा किया गया झंडा वंदन मुख्य आकर्षण रहा है। इसमे 73 महिलाएँ 73 तिरंगे झंडे लेकर बड़े मैदान में भारत के नक़्शे के आकार में खड़ी हुई।यह बहुत मनोहारी दृश्य था ।




कार्यक्रम के पीछे का मुख्य उद्देश्य बताते हुए समिति के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने बताया कि विचार समिति का उद्देश्य था कि वे प्रत्येक सागरवासी झंडा वंदन करें जिससे उनके अंदर एक भारत आत्मनिर्भर भारत की भावना प्रबल हो । साथ ही देश की सम्रद्धि, खुशहाली व देश की सुरक्षा की हर सागरवासी कामना करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें