Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : वाहन चोर गिरोह पकड़ाया, तीन गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

SAGAR : वाहन चोर गिरोह पकड़ाया, तीन गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

सागर। सागर शहर की कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह पकडा है। तीन चोरों से 5 मोटर बाईक बरामद की है।पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी को डिम्पल पेट्रोल पंप के पास डियूटी के दौरान मुखविर से सूचना मिली की कुछ व्यक्ति बिना नंबर प्लेट के चोरी की मोटर साईकिल से इमानुअल स्कूल तरफ से आ रहे हैं। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए निर्देशन में टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये संदेहियान आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर वैज्ञानिक रीति से पूछताछ की गई ।जो उक्त आरोपियों द्वारा मोटर साईकिल चोरी करना कबूल किया है। जो आरोपियानों से शहर व देहात से चोरी मोटर साईकिल को धारा 41(1-4) जाफौ./379 ताहि में बरामद कराया गया। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

ये पकड़े गए आरोपी और बाइक

आरोपी – 01- नरेन्‍द्र उर्फ नंदू उर्फ विशाल पिता शिव नारायण पटेल 19 साल नि0 परेड मंदिर 27 नं0 गेट के पास थाना केन्‍ट सागर 
02- ओम पिता टीकाराम पटेल 19 साल नि0 तिलकगंज 
03- अमित उर्फ मथुरा पिता परमलाल पटेल 18 साल नि0 26 नं0 गेट हेड क्‍वार्टर के पीछे थाना केन्‍ट सागर 

जप्‍त सामग्री -  01- होंडा साइन मो0सा0 क्र एमपी 15 एमएम 1359 02- होंडा साइन मो0सा0 क्र एमपी 15 एमजे 0672 
03- टीव्‍हीएस स्‍पोर्ट मो0सा0 क्र एमपी 15 एमएल 4995 
 04- बजाज प्‍लेटिना मो0सा0 क्र एमपी 15 एमएफ 3418 
05- एक मेस्‍ट्रो स्‍कूटी चेचिस नं0 MBLJFWO14HGK
कुल कीमत करीब 1,00,000 रू 

इनका काम रहा सराहनीय

उक्‍त रेड कार्यवाही में –निरी.सतीश सिंह थाना प्रभारी थाना कोतवाली, प्रआर. 1002 जगदीश अहिरवार, प्र.आर.543 जानकीरमण मिश्रा, आर.758 आशीष गौतम आर.1120 पवन ठाकुर स्पेशल टीम से प्रआर. 1275 मुकेश,प्र.आर.265 अमित चौबे, आर.प्रदीप शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive