Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : गैस एजेंसी में अनियमितताएं, 41 गैस सिलेंडर जब्त

SAGAR : गैस एजेंसी में अनियमितताएं, 41 गैस सिलेंडर जब्त

सागर ।कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती चारू जैन ने शाहगढ़ विकासखंड के द्वारा रवारा इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी की, जांच की जिसमें भारी अनियमितताएं पाई गई ।कज
सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती जैन ने बताया कि तहसील शाहगढ़ की रवारा इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी की जांच गोदाम में उनके द्वारा दिए गए स्टॉक से अलग गैस सिलेंडर पाए गए। घरेलू गैस सिलेंडर 176 कम पाए गए एवं खाली गैस सिलेंडर 41 अधिक पाए गए। अतः 41 खाली गैस सिलेंडर जिनकी कीमत 59 हजार 450 है को जप्त किया गया। साथ ही उपस्थित हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें आवेदन करने के छह माह उपरांत भी उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदान नहीं किए गए हैं। गैस एजेंसी की जांच में अन्य अनेक अनियमितताएं भी पाई गई।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive