Editor: Vinod Arya | 94244 37885

PWD विभाग के SDO को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया सागर लोकायुक्त पुलिस ने

PWD विभाग के SDO को 20 हजार की  रिश्वत लेते गिरफ्तार किया सागर लोकायुक्त पुलिस ने 


सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने  की कार्यवाही  पीडब्लूडी विभाग के PIU में पदस्थ SDO को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। SDO ने रनिंग बिलो के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के अनुसार  आवेदक निलेश दिक्षित,उम्र 33 वर्ष  जिला सागर ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। सागर एस.डी.ओ. PWD (piu )  मुलायम प्रसाद अहिरवार द्वारा आवेदक के इनडोर स्टेडियम खुरई व मालथोन  के रनिंग बिलो के भुगतान करने की एवज में 20,000 रु मांग रहा है । 
लोकायुक्त पुलिस DSP राजेश खेड़े ने  आज स्टाफ के साथ तहसीली परिसर सागर स्थित PWD कार्यालय में बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते मुलायम अहिरवार को गिरफ्तार किया। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive