Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पार्टी के लिए नींव का पत्थर साबित होगी बूथ विस्तारक योजना: मंत्री गोविंद राजपूत

पार्टी के लिए नींव का पत्थर साबित होगी बूथ विस्तारक योजना: मंत्री गोविंद राजपूत

सागर ।  भाजपा में हर कार्यकर्ता को सम्मान देने की परिपाटी है जिसके बल पर भाजपा आज देश की ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। पार्टी को और अधिक मजबूत और संगठित करने के लिए बूथ विस्तारक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो पार्टी को मजबूत करने के लिए नीव का पत्थर साबित होगी क्योंकि नींव मजबूत होने से ही इमारत हमेशा के लिए मजबूत हो जाती है,भाजपा का मुख्य उद्देश पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है और यही बूथ विस्तार कार्यक्रम की अवधारणा है,जितना हमारा बूथ मजबूत होगा उतनी ही हमारी पार्टी मजबूत होगी, यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने भारतीय जनता पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष अंतर्गत संगठनात्मक पर्व कार्यक्रम बूथ विस्तारक योजना के तहत मंडल जैसीनगर के ग्राम केंद्र कनेरा में कहीं उन्होंने कहा कि बूथ पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंच होनी चाहिए, ताकि जन-जन तक सरकार की योजनाएं पहुंच सके और हर व्यक्ति पार्टी की विचारधारा से जुड़ सके, इसलिए बूथ को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है इसके लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार इन कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं साथ ही पार्टी के सभी विधायक और मंत्री भी इन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। जिसमें सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बूथ विस्तारक प्रभारी डॉ. वीरेंद्र पाठक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जिसमें हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी जाती है। जिसके तहत बूथ विस्तारक योजना बनाई गई है। बूथ प्रभारी के लिए, पन्ना प्रभारी के लिए ताकि जन-जन तक भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पहुंच सके। इस अवसर पर कनेरा गौंड़ बूथ 196-197 में अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया।
इस अवसर पर कमल पटैल, मंडल अध्यक्ष, मिंटे महाराज, राकेश तिवारी,विनय जैन, नीलेश जैन, नोनीतराम पटैल, खूबचंद्र पटैल, भगवान सिंह सीहोरा, प्रेम पटैल मनक्याई, अंबिका प्रसाद सोमला, नेमी पटैल, विजय कुर्मी भैंसा, राकेश दीक्षित कनेरा, लोकमन लोधी, मदनगोपाल दीक्षित, परमलाल खिरिया, विनोद कुर्मी कनेरा, ललित अहिरवार, अनिल श्रीवास्तव, लाखन कुर्मी सोमला,राजकुमार विश्वकर्मा महुआखेड़ा, शिवदीन सरपंच कनेरा, विनोद दुबे कनेरा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive