Editor: Vinod Arya | 94244 37885

टाटा कंपनी के द्वारा बिछाई जा रही पाईप लाईन कार्य का किया निरीक्षण विधायक शेलेन्द्र जैन ने, ★ गुणवत्ता और धीमे काम की मिली थी शिकायते, लगाई फटकार अधिकारियों को

टाटा कंपनी के द्वारा बिछाई जा रही  पाईप लाईन कार्य का किया निरीक्षण विधायक शेलेन्द्र जैन ने,
★ गुणवत्ता और धीमे काम की मिली थी शिकायते, लगाई फटकार अधिकारियों को

सागर। शहर मंे टाटा कंपनी द्वारा बिछाई जा रही जल प्रदाय पाईप लाईन अंतर्गत विधायक शैलेन्द्र जैन ने आज सुभाषनगर वार्ड में पहुँचकर वार्ड वासियों द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर जल प्रदाय पाईप लाईन कार्य का निरीक्षण किया। धीमी गति से चल रहे कार्य पर संबंधित अधिकारियों फटकार लगाई एवं गुणवत्तापूर्ण शीघ्र कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा वार्ड वासियों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुये शीघ्र कार्य पूर्ण करें, ताकि लोगों को हो रही परेशानियों से निजाद मिल सके। उल्लेखनीय है कि सागर शहर में अभी वर्तमान में दो तरह की पाइप लाइनों का कार्य किया जा रहा है एक सीवर की लाइन है दूसरी टाटा की पाइप लाइन है इन दोनों ही निर्माण एजेंसियों के संबंध में अनेकों बार विधायक जैन ने हस्तक्षेप कर इनसे एक साथ काम करने के निर्देश दिए हैं कुछेक स्थानों को छोड़ दिया जाए तो अनेकों स्थानों पर यह दोनों कंपनियां जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लिए बगैर कार्य करती है जिससे लोगों में इनके प्रति अविश्वास पैदा होता है और यह समय सीमा में खोजने के बाद रिस्टोर प्रेषण नहीं कर पाते हैं इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है इस विषय को लेकर आज विधायक जैन टाटा कंपनी के अधिकारियों पर बरसे इस दौरान उन्होंने सुभाष नगर एवं तुलसी नगर क्षेत्र के निर्माण स्थलों का जायजा लिया साथ ही इन कंपनियों को निर्देशित करते हुए कहा समय सीमा में यदि आपने रीस्टोरेशन नहीं किया तो आपको कोई भी नई साइट पर काम नहीं करने दिया जाएगा जब तक कि आप पुरानी साइट का रीस्टोरेशन पूर्ण नहीं कर लेंगे। इस दौरान वृन्दावन अहिरवार, ब्रजेश त्रिवेदी, जीवन पेन्टर, अमित कछवाहा सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive