Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री ने महिलाओं की भजन मंडली के बीच बजाई नगड़िया तो जमकर नाची महिलाएं ★सीएम से लेकर महिलाएं तक सभी दिखे बिना मास्क के

मुख्यमंत्री ने महिलाओं की भजन मंडली के  बीच बजाई नगड़िया तो जमकर नाची महिलाएं 
★सीएम से लेकर महिलाएं तक सभी दिखे बिना मास्क के
 


सागर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सागर जिले के केसली गांव पहुंचे जहां उन्होंने बसा गांव में संपर्क किया इस दौरान गांव में गीत गा रही आदिवासी महिलाओं के साथ बैठकर मुख्यमंत्री ने ताल से ताल मिलाई, फिर नगरिया भी बजाई, सीएम नगरिया पे महिलाएं भी नृत्य करती नजर आई, बता दें कि मुख्यमंत्री बूथ विस्तारक योजना के तहत बसा गांव पहुंचे थे जहां बैठक में शामिल होने के बाद जब गांव में निकले तो गीत गा रही महिलाओं के बीच पहुंच गए, महिलाओं के बीच में बैठकर उन्होंने गीत सुने ।




उन्होंने कहा कि ग्राम बसा और तुलसीपार की दो-दो महिला भजन मण्डली को 11-11 हजार रूपये की राषि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भजन से मन को आनंद मिलता है।  

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive