Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गुना : अति पिछड़ा वर्ग उत्थान समिति मप्र के जिला अध्यक्ष बने अंशुल कुमार सेन

गुना : अति पिछड़ा वर्ग उत्थान समिति मप्र के जिला अध्यक्ष बने अंशुल कुमार सेन



गुना। अति पिछड़ा वर्ग उत्थान समिति मप्र द्वारा अंशुल कुमार सेन को गुना जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त गए गए इस अवसर श्री सेन द्वारा बताया गया कि सेन साहू , प्रजापति , चौरसिया , केवट ,शिवहरे , सोनी , माली , रजक , वैरागी, लखेरा, विश्वकर्मा ,कहार , नामदेव जैसी अतिपिछड़ी जातियां है जिन्हें राजनीतिक ,एवम शिक्षा , रोजगार जैसे लाभ से वंचित रह जाते है किंतु कर्पूरी फॉर्मूला से अति पिछड़ा वर्ग की जातियों को न्याय संगत लाभ हो ऐसी मांग सरकार से की जा रही अति पिछड़ा वर्ग केवल वोट बैंक नही है उनको भी सभी अधिकार मिलना चाहिए विहार केरल जैसे राज्यों में कर्पुरी फॉर्मूला लागू है इसी तरह मप्र में भी लागू हो बस यही पहल है जिससे सही मायनों में सबका साथ सबका विकास वाला नारा सार्थक हो पायेगा ।
इस नियुक्ति के लिए श्री सेन ने प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय सेन जी का धन्यवाद सहित आभार ज्ञापित किया ।।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive