Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कमल पुष्प कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम से संगठन को गढ़ा : विष्णुदत्त शर्मा ★ सागर एवं दमोह जिले की कार्यशाला

कमल पुष्प कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम से संगठन को गढ़ा : विष्णुदत्त शर्मा
★ सागर एवं दमोह जिले की कार्यशाला

सागर । स्व. कुशाभाउ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष में आयोजित संगठन पर्व के तहत बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत सागर एवं दमोह जिले की संयुक्त मंडल विस्तारक एवं मंडल अध्यक्ष कार्यशाला का आयोजन आज धर्मश्री स्थित जिला भाजपा कार्यालय में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा जी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी श्री चौधरी मुकेश चतुर्वेदी जी, भाजपा प्रदेश मंत्री एवं सागर जिला प्रभारी श्री आशीष दुबे, भाजपा प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटेल, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री राघवेंद्र शर्मा, दमोह जिला प्रभारी श्री अभिलाष पांडे, दमोह जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी, सागर जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यशाला की विधिवत शुरुआत की गई। 
कार्यशाला के प्रथम सत्र में स्वागत एवं प्रस्तावना में भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने उपस्थित सभी मंडल विस्तारको एवं मंडल अध्यक्षों से आह्वान किया कि स्व. कुशाभाउ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष में बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत यह जो योजना प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय की गई है उसका निर्वहन हमें पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ करना है। यह संगठन विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का व्यवस्थित क्रियान्वयन ही हम सभी की ओर से स्व. कुशाभाउ ठाकरे जी के चरणों में सच्ची श्रृद्धांजलि के रूप में होगा।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पं.दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं कुशाभाउ ठाकरे जैसे अनेको महापुरूषों ने अपने विचारों को प्रतिपादित कर, जनसंघ के बाद भारतीय जनता पार्टी को गढ़ा है। भारतीय जनता पार्टी वैचारिक राजनैतिक दल है जो सदैव अन्त्योदय के माध्यम से अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिये कार्य करता है। जिसका प्रतिफल है आज देश के 70 प्रतिशत भू-भाग पर भारतीय जनता पार्टी की सरकारे जनकल्याण के लिये कार्य कर रही है। संगठन द्वारा बूथ विस्तारक योजना बनाई गई है जिसका उद्देश्य संगठन के कार्य का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण करना है। संगठन द्वारा बनाये गये सभी विस्तारक प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर बूथ समितियों का वैरीफिकेशन कर डिजीटलीकरण करेंगे ताकि प्रत्येक बूथ को हम सीधा प्रदेश एवं केन्द्रीय कार्यालय से जोड़ सकें। जिससे हमारे सभी बूथ और अधिक सशक्त बनेंगे। साथ ही श्री शर्मा ने सभी मंडल विस्तारको से आह्वान किया कि पूर्ण संकल्प शक्ति के साथ जुटकर इस कार्य योजना को क्रियान्वित करना है साथ ही प्रत्येक बूथ समिति में हमारे सभी सामाजिक वर्गो को समाहित करें  ताकि हमारा संगठन सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी बने। साथ श्री शर्मा ने कहा कि यह विस्तारक योजना राजनैतिक इतिहास में ऐतिहासिक बनेगी।
कार्यशाला को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग के प्रभारी चोधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ विस्तारक योजना ऐतिहासिक योजना है हम सभी बूथ विस्तारक योजना के तहत चयनित कार्यकर्ता सौभाग्यशाली है बूथ विस्तारक योजना में लगे समस्त कार्यकर्ता पूर्ण संकल्प शक्ति के साथ जुटकर कार्य करें। जिससे निश्चित रूप से निर्धारित लक्ष्य के तहत पार्टी को निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।
मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी  आशीष दुबे ने  कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ विस्तार योजना के अंतर्गत निकलने वाले कार्यकर्ताओं को करणीय कार्यों को लेकर एक प्रतिवेदन दिया गया है उसके तहत कार्यकर्ता अपने संबंधित स्थानों पर पहुंचकर मंडल के पदाधिकारियों के साथ कार्य योजना बनाकर कार्य करें जिससे निश्चित रूप से बूथ विस्तारक योजना में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर सकें।कार्यशाला का संचालन भाजपा जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी एवं आभार दमोह भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी ने व्यक्त किया । कार्यशाला में प्रमुख रूप से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग के प्रभारी चैधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, सागर जिले के प्रभारी प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, भाजपा प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटेल, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडे, धर्मेंद्र सिंह लोधी, पी. एल. तंतुवाय, राहुल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, दमोह जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, हरीराम सिंह ठाकुर, वीरेन्द्र पाठक, भाजपा जिला महामंत्री मोनू चैहान, श्याम तिवारी, सुशील तिवारी वृंदावन अहिरवार, लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, रामेश्वर नामदेव, अनिल ढिमोले नवीन भट्ट, कमलेश बघेल, प्रदीप राजोरिया, श्रीमती संध्या भार्गव, राजकुमार धनोरा, यश अग्रवाल, श्रीमती सुषमा यादव, वीरेंद्र पटेल निकेश गुप्ता देवेंद्र कटारे श्रीकांत जैन, विक्रम सोनी, मनीष चैबे, रीतेश मिश्रा, आलोक केशरवानी, श्रीमती संध्या भार्गव, लक्ष्मण सिंह लोधी, अर्पित पाण्डे, नरेन्द्र अहिरवार, राजकुमार सिह धनोरा, विक्रम सोनी, मनीष चैबे, रीतेश मिश्रा, सौरभ केशरवानी, कपिल कुशवाहा, दिलीप नायक, राघवेन्द्र सिंह, आफीसर यादव, शुभम तिवारी, लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, चित्तर सिंह राजपूत, साहबराज यादव, मनीष पटैल, प्रवीण जैन, हरिशंकर कुशवाहा, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, नारायण सिंह लोधी, जगदीश लोधी, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, कमल कुर्मी, अमित राय, दीपेश जैन, प्रेम सिंह लोधी, रामलखन सिंह ठाकुर, महेश सरवैया, अमित नायक, गोविंद पटैल, सुधीर यादव, उदयभान लोधी, देवेन्द्र ठाकुर, विवेक मिश्रा, देवपाल सिंह, भैयाराम लोधी, काशीराम यादव सहित अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवनिर्मित वीडियो काॅन्फ्रेसिंग हाॅल का हुआ लोकार्पण

धर्मश्री स्थित जिला भाजपा कार्यालय में नवनिर्मित वीडियो काॅन्फ्रेसिंग हाॅल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी श्री मुकेश चतुर्वेदी , जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया , सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन  ने फीता काटकर उद्घाटन किया। एवं नवनिर्मित वीडियो काॅन्फ्रेसिंग हाॅल का अवलोकन किया। उक्त जानकारी संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया एवं जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive