Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नरसिंहपुर : जनसुनवाई में कलेक्टर के निर्देश पर आवेदक को तत्काल मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्र

नरसिंहपुर : जनसुनवाई में कलेक्टर के निर्देश पर आवेदक को तत्काल मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्र

नरसिंहपुर, 06 जनवरी 2022.। कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देश पर करेली विकासखंड की ग्राम पंचायत नयाखेड़ा के ग्राम ग्वारी (दिल्हैरी टोला) के आवेदक 60 वर्षीय श्री पतलू भरिया को मौके पर ही तत्काल दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

   उल्लेखनीय है कि श्री पतलू ने आवेदन देकर कलेक्टर से अनुरोध किया था कि उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के कारण उन्हें दिव्यांग पेंशन नहीं मिल पा रही है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को श्री पतलू का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये थे। इस प्रकरण में तत्परता से कार्रवाई कर श्री पतलू का दिव्यांगता प्रमाण पत्र एक घंटे के भीतर बनाया गया। जनसुनवाई के दौरान मौके पर ही कलेक्टर श्री सिंह ने श्री पतलू को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया और उन्हें दिव्यांगता पेंशन प्रदान करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive