फसलों को हुआ नुकसान ,किसान संगठन ने सौंपा ज्ञापन
सागर। संयुक्त किसान मोर्चा एवं किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अभिनय श्रीवास एवं किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप ठाकुर एवं समस्त किसान साथियों द्वारा सागर कलेक्टर को किसानों की समस्या से जुड़े निम्न बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा ।
जिनमे 1- क्षेत्र मैं हुई ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के चना मसूर बेवड़ा अलसी में भारी बारिश के कारण फसलें नष्ट होने के कगार पर है तत्काल सर्वे एवं मुआवजा के लिए ।
2- पटवारियों की लापरवाही से सम्मान निधि के लिए पात्र हितग्राही आज भी भटक रहे हैं उनकी कागज पोर्टल पर दर्ज नहीं हो रहे हैं सम्मान निधि से संबंधित अनगिनत समस्याओं के लिए|। 3- सोयाबीन का भाव अंतर गेहूं का बोनस कमलनाथ सरकार के द्वारा स्वीकृत 75 परसेंट सोयाबीन अतिवृष्टि राशि बकाया शिवराज जी सरकार द्वारा सोयाबीन अतिवृष्टि राशि के 30 परसेंट बकाया तत्काल खातों में डालने बाबत। 4- विशेष- 2020 एवं 2021 का बीमा जल्द किसानों के खाते में डालने के लिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें