राई लोक नृत्य को अंतरराष्ट्रीय मंच पर श्री राम सहाय पांडे ने दिलाई पहचान : गोविंद सिंह राजपूत

राई लोक नृत्य को अंतरराष्ट्रीय मंच पर श्री राम सहाय पांडे ने दिलाई पहचान : गोविंद सिंह राजपूत

सागर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा भारत सरकार से पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित लोक नृत्य कलाकार श्री राम सहाय पांडे जी का उनके निवास पर पहुंचकर शॉल श्रीफल से सम्मान किया ।इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत  जी ने कहा कि रामसहाय पांडे जी हमारे सागर के अनमोल मोती है जिन्होंने देश सहित विदेशों में भी हमारे सागर और बुंदेलखंड का नाम रोशन कर राई नृत्य के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान किया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राई नृत्य को पहचान दिलाने वाले श्री राम सहाय पांडे जी द्वारा अपनी कला के प्रति समर्पण और साधना को सभी ने देखा है श्री पांडे द्वारा उस समय अपने कला के लिए संघर्ष किया गया जब राई नृत्य देखने में  लोग परहेज करते थे ऐसे समय में श्री पांडे द्वारा अपने कला के लिए समर्पण और सतत संघर्ष से ही आज उन्हें ये मुकाम मिला है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्री राम सहाय पांडे जी तथा उनके परिवार को  शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश बघेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल श्रीवास्तव पिपरा,बब्बू यादव,जयकुमार सोनी,मस्तराम घोषी,राकेश तिवारी बिलहरा, अंकु चौरसिय, राघवेंद्र ठाकुर, चंद्रेश सिंह राजपूत टीला,  राजू विश्वकर्मा, कुंवर सिंग,सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share:

1 comments:

  1. राईनृत्य के लिए पद्मश्री से सम्मानित श्री रामसहाय पांडे को शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं

Archive