जन्म स्थली और कर्म स्थली कभी नहीं भूलनी चाहिए: मंत्री गोविंद राजपूत

 जन्म स्थली और कर्म स्थली कभी नहीं भूलनी चाहिए: मंत्री गोविंद राजपूत


★ नरयावली विधानसभा क्षेत्र के जेरई में 1 करोड़ 18 लाख के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण तथा भूमि पूजन

सागर।  इंसान को अपनी जन्म स्थली और कर्म स्थली का हमेशा सम्मान करना चाहिए, इन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए मेरा जन्म नरयावली विधानसभा जेरई ग्राम में हुआ और मेरी कर्म स्थली सुरखी है इन दोनों के लिए मैं कभी नहीं भूला और यही कारण है कि आप सभी के आशीर्वाद से आज आपकी सेवा कर पा रहा हूं यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने अपने ग्रह ग्राम जेरई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के कुशल नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं, हर वर्ग को ध्यान में रखकर नई-नई योजनाएं बनाई जा रही है ताकि हर व्यक्ति को उसका लाभ मिले। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि र्श्री प्रदीप लारिया जी बहुत संघर्षशील व जुझारू विधायक हैं जिसके कारण पूरी नरयावली विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर चल रहे हैं, इसी तारत्म्य में नरयावली विधायक के प्रयासों से जेरई सहित नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं।
साथ मिलकर करेंगे काम, नहीं रुकेगा विकास रथ : प्रदीप लारिया
कार्यक्रम के दौरान नरयावली विधायक इंजीनियर श्री प्रदीप लारिया जी ने कहा कि राजपूत परिवार का साथ मिलने से हम और मजबूत हुए हैं नरयावली विधानसभा क्षेत्र में यह विकास का रथ अब और तेजी से और मजबूती से आगे बढ़ेगा। नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि जेरई में 1 करोड़ 18 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन आज हमने किया है, इसके अलावा भी जो भी क्षेत्रवासियों की मांग होगी उसके लिए पूरा किया जाएगा। भाजपा का मूल मंत्र है सबका साथ, सबका विकास और इसी विचारधारा पर हम काम कर रहे हैं।
करोड़ों के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जेरई में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत तथा नरयावली विधायक माननीय प्रदीप लारिया द्वारा 1 करोड़ 18 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन किया गया। जिसमें क्षेत्र में नलजल योजना, सीसी रोड, स्कूल की बाउंड्रीवॉल, मंदिर एवं चबूतरा निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण, मंगल भवन सहित अनेकों विकास कार्य शामिल रहे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नरयावली, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष हीरा सिंह  राजपूत, किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार धनोरा, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अरविंद सिंह टिंकू राजा, अनिल पीपरा, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अंकू चौरसिया, रवि मंगोलिया, ब्रजेश यादव, चंद्रभान यादव, तुसलीराम, निर्भय लोधी, डॉ.नरेंद्र रावत, इंद्राज यादव, ब्रजभान, राजकुमार यादव, कमला यादव, शिवराज कनेरा, बलराम ठाकुर, देशराज यादव, कृष्णकांत जलंधर, पाली सरवन यादव, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, राजेश कन्हौआ, जगदीश दाउ पीपरा, गजराज सिंह राजपूत, आनंद श्रीवास्तव,चंद्रेश टीला आदि शामिल थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive