Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीटीआईआरटी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

बीटीआईआरटी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

सागर। बीटीआईआरटी के कैंपस ऑन द मूव के अंतर्गत आज बेंगलुरु की ख्याति प्राप्त आईटी कंपनी SEBONE Technologies सीएस एवं इसी के विद्यार्थियों के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर नियोजन हेतु प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया।
प्लेसमेंट ड्राइव के प्रारंभ में कंपनी से पधारे सम्मानित प्रतिनिधि श्री
अमर गौतम जी, भूपेंद्र चावला जी एवं रवि व्यास जी का संस्था प्रमुख डॉक्टर वीरेश फुस्केले, नवीन खरे एवं प्रांजल खरे द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया इसके उपरांत अमर गौतम जी ने कंपनी प्रोफाइल जॉब प्रोफाइल इत्यादि को समाहित करते हुए पीपीटी प्रस्तुति दी तदुपरांत तकनीकी लिखित परीक्षा एवं टेक्निकल वा एचआर राउंड संपन्न हुआ इस चयन प्रक्रिया में संस्था के 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया इसके माध्यम से चयनित
विद्यार्थी सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर बंगलुरु में चार लाख रूपये प्रति वर्ष के पैकेज पर कार्य करने का अवसर प्राप्त करेंगे। चयन प्रक्रिया के उपरांत सभी प्रतिनिधियों ने संस्था के सचिव इंजीनियर सत्येंद्र जैन जी से सौजन्य भेंट की सत्येंद्र जी ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। यह आयोजन संस्था के प्लेसमेंट एडवाइजर डॉक्टर सचिन चौधरी के दिशा निर्देशन में एवं इंजीनियर शेख शाहिद, इंजीनियर समर्थ जैन और इंजीनियर भूपेंद्र नामदेव के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive