प्रभारी मंत्री ने कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वीडियो कॉल के माध्यम से जाना कोविड मरीजों का हाल ★ मकरोनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित ★ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दादा अमर सिंह को दी श्रद्धांजलि

प्रभारी मंत्री ने कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वीडियो कॉल के माध्यम से जाना कोविड मरीजों का हाल  

★ मकरोनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित
★ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दादा अमर सिंह को दी श्रद्धांजलि






सागर।सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविन्द भदौरिया ने शुक्रवार को सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर  में स्थापित जिला कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद श्री राजबहादुर सिंह, सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी श्री दीपक आर्य, ज़िला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, निगमायुक्त  श्री आर पी अहिरवार, सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत मौजूद थे।

  प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कोरोना वायरस संक्रमितों की निगरानी एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु आईसीसीसी से की जा रही मॉनिटरिंग की विस्तार से जानकारी ली एवं बेहतर कार्य हेतु सराहना की। उन्होंने  डॉक्टर्स द्वारा व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कोरोना मरीजों एवं संदिग्धों की निगरानी एवं टेली मेडिसिन  के माध्यम से दी जाने वाली चिकित्साकीय सलाह आदि के बारे में जाना। उन्होंने स्वयं भी व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कोरोना मरीजों से बात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत से बात कर उनका भी हाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान मंत्री श्री भदौरिया ने एक अन्य मरीज श्री सार्थक ठाकुर से बात करके उनका हाल भी जाना।

इस अवसर पर उन्होंने जिला वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग की भी जानकारी ली। आईसीसीसी से इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा की जा रही शहर के ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी व्यवस्था को भी देखा।


मकरोनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा
-श्री अरविंद भदौरिया

सहकारिता, लोक सेवा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद भदौरिया ने आज मकरोनिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।श्री भदौरिया ने कहा कि  मकरोनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिसके माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  स्तरों पर ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।  निरीक्षण के दौरान सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध सहित अन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

मंत्री श्री भदौरिया निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि क्षेत्र वासियों की सुविधा के लिए फीवर क्लीनिक प्रारंभ करें ।उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध  हो, इसकी व्यवस्था की जाए ।



मंत्री श्री भदौरिया ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दादा अमर सिंह को दी श्रद्धांजलि


केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री श्री डॉ वीरेंद्र खटीक के पिताजी के निधन के बाद मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने डॉक्टर खटीक के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की।

श्री अमर सिंह जी ने गोवा  के मुक्ति संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी। मंत्री श्री भदौरिया ने स्वर्गीय श्री अमर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें