सागर-रहली मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र गति से किया जाए ,नौरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए प्रस्ताव तैयार करें : मंत्री गोपाल भार्गव



सागर-रहली मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र गति से किया जाए ,नौरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए प्रस्ताव तैयार करें : मंत्री गोपाल भार्गव
 
सागर । सागर निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी
परस्पर संवाद के माध्यम से प्रत्येक माह प्रस्तुत करें। सागर-रहली मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र गति से प्रारंभ करें एवं सागर जबलपुर रोड पर नौरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरिडोर का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, डीएफओ श्री नवीन गर्ग, डीएफओ नौरादेही श्री सुधांशु यादव, श्री पी एस पंथ, श्री हरिशंकर जयसवाल, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री राजेश्वर चौक,  श्री पंकज व्यास, श्री एजे खान, श्री पुष्पेंद्र सिंह, श्री उमेश यादव, श्री एनसी जैन, श्रीमती मंदाकिनी पांडे, श्री आरके सिंह, सुश्री साधना सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र की निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सर्वप्रथम मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की समीक्षा में मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने निर्देश दिए कि, सागर विश्वविद्यालय से रहली तक 10 मीटर चौड़ी सड़क का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें साथ ही रहली जबलपुर मार्ग में पड़ने वाले नौरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरीडोर का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। गढ़ाकोटा रहली मार्ग की फोर लाइन चौड़ीकरण, प्लांटेशन, स्ट्रीट लाइट एवं अन्य सुंदरीकरण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने सागर-दमोह मार्ग ,दमोह-पथरिया मार्गों के निर्माण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री श्री भार्गव ने लोक निर्माण विभाग अंतर्गत सेतु निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रहली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कुल चार कार्यों का निर्माण की गति से किया जाए।  उन्होंने सागर रहली मार्ग की 36.6 किलोमीटर पर स्थित नदी पर निर्मित सेतु का पुल निर्माण, सागर रहली मार्ग के उच्च स्तरीय पहुंच मार्ग सागर रहली जबलपुर पर सोनार नदी का

 जल मग्नीय पुल निर्माण का कार्य एवं  जूना जाम घाट केथ नदी पर उच्चस्तरीय पुल पहुंच मार्ग का कार्य समय सीमा में करने के निर्देश दिए ।
मंत्री श्री भार्गव ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रहली विधानसभा क्षेत्र के 250 ग्रामों में जल निगम के द्वारा हर घर जल की योजना के तहत जो कार्य किया जा रहा है वह उच्च गुणवत्ता पूर्ण किया जाए एवं समय सीमा में पूर्ण किया जाए उन्होंने निर्देश दिए कि इसके अलावा भी जो मझले टोले छूट गए हैं उन्हें भी शामिल किया जाए।
मंत्री श्री भार्गव ने रहली में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं की भी समीक्षा की जिसमें
आपचंद मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत 4830 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। परियोजना 162 करोड़ से अधिक की राशि से तैयार होगी। इस परियोजना में रहली विधानसभा क्षेत्र के 30 ग्राम शामिल होंगे। जिसमें परासिया , झिरिया खिरिया , चनौआ खुर्द, बरखेड़ा गौतम, भौरदहार, बसारी, बेलई, विभौली पिपरिया, कदला , कुमेरिया, चंदौला, मुर्गा दरारिया, उमरा, चौका, चंद्रपुरा, बौरई, रतनारी, पहरीर, खानपुरा, खारी, सौदानी, बारपानी, गढ़ाकोटा, हिनौता, संजरा, कजरावन, चनौआ बुजुर्ग, बाछलौन मजगुंवा, भतौली, चकपरासिया शामिल हैं।
इसी प्रकार कोपरा मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत 99 00 हेक्टेयर भूमि सिंचित की सुविधा होगी। यह परियोजना 292 करोड़ 38 लाख में तैयार की जायगी। इस परियोजना के 28 ग्राम शामिल होंगे जिसमें . चकपरासिया हिनौता, संजरा, कजरावन, चनौआबुजुर्ग, बाछलोन मजगुंवा, रतनारी, पहरीर, खानपुरा, खारी, सौदानी, बारपानी, गढ़ाकोटा, चंदौला, मुर्गा, दरारिया, उमरा, चौका, चंद्रपुरा, बौरई, भौरदहार, बसारी, बेलई, विभौली पिपरिया, कदला, कुमेरिया, परासिया, झिरिया खिरिया, चनौआ खुर्द, बरखेड़ा गौतम शामिल हैं। इसी प्रकार कैथ मध्यम सिंचाई परियोजना के माध्यम से 5135 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी जो 162 करोड रुपए से अधिक की राशि तैयार की जाएगी। इसमें 21 ग्राम शामिल होंगे।  
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive