Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई में आयोजित 'डोहेला महोत्सव' स्थगित, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना के चलते फैसला लिया

खुरई में आयोजित 'डोहेला महोत्सव' स्थगित, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना के चलते फैसला लिया

खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए खुरई में 14 से 16 जनवरी को आयोजित 'डोहेला महोत्सव' को स्थगित किए जाने की घोषणा की है।
खुरई के गुरूकुल में आयोजित सम्मान समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। हम सभी को कोरोना प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। आशंका है कि दो तीन महीने तक इस लहर का प्रकोप रहे। हमने खुरई का महत्वपूर्ण राज्यस्तरीय 'डोहेला महोत्सव' कोरोना की तीसरी लहर की समाप्ति तक के लिए स्थगित किया है। 

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि डोहेला महोत्सव में मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देने वाले थे, उनको एडवांस भी दिया जा चुका था। हमने उन सभी से आग्रह किया कि वे अपनी प्रस्तुति के लिए आगामी दो तीन महीने तक प्रतीक्षा कर लें। हम नई तारीखें निश्चित करके भव्य 'डोहेला महोत्सव' आयोजित करेंगे।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com