देवरी और केसली के 386 गांव में 416 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से नल-जल योजना शुरू की जाएगी
सागर। जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासन की कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों के साथ संवाद किया। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम बसा में 63 करोड़ 98 लाख 81 हजार की लागत से केसली और देवरी विकासखंड के 87 गांव में घर घर नल-जल योजना का भूमि पूजन किया। उन्होंने 7 महिला स्व-सहायता समूह को 21 लाख रुपये के चेक वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को भी हितलाभ वितरित किए। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जिला बीजेपी अध्यक्ष श्री गौरव, सिरोठिया, पूर्व विधायक श्री भानूराणा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, डीआईजी श्री विवेक राज सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री क्षितिज सिंगल और बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलाएं और ग्रामीणजन मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत जिन घरों में एक से अधिक परिवार रह रहें और सदस्य बढ़ने से रहने में घर छोटा पड़ता है, ऐसे परिवारों के लिए भू-आवासीय अधिकार योजना लागू की गई है। ऐसे परिवारों को आवासीय भू-खण्ड निःषुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किए जाएंगे।
★ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सागर जिले के ग्राम बसा में हितग्राहियों से संवाद किया
★ मुख्यमंत्री ने बृजेश मर्सकोले के घर किया भोजन व मुख्यमंत्री आवास आने का दिया निमंत्रण
सागर। जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासन की कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों के साथ संवाद किया। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम बसा में 63 करोड़ 98 लाख 81 हजार की लागत से केसली और देवरी विकासखंड के 87 गांव में घर घर नल-जल योजना का भूमि पूजन किया। उन्होंने 7 महिला स्व-सहायता समूह को 21 लाख रुपये के चेक वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को भी हितलाभ वितरित किए। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जिला बीजेपी अध्यक्ष श्री गौरव, सिरोठिया, पूर्व विधायक श्री भानूराणा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, डीआईजी श्री विवेक राज सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री क्षितिज सिंगल और बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलाएं और ग्रामीणजन मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए कहा कि देष की आजादी की लड़ाई में नेताजी का महत्वपूर्ण योगदान है। नेताजी बोस ने आजाद हिंद फौज के जरिए अंग्रेजी साम्राज्य की नींव हिला दी थी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ाने के लिए कई कार्यकम चला रहे हैं। पीएम सम्मान निधि के तहत किसानों को प्रत्येक वर्ष 2-2 हजार रूपये की तीन किष्त और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 2-2 हजार रूपये की दो किष्त इस प्रकार कुल 10 हजार रूपये की राषि दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास से वंचित नहीं रहेगा। सभी को आवास उपलब्ध कराये जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देष में निःषुल्क कोरोना का टीका उपलब्ध कराया है। उन्होंने लोगों से कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है। कोरोना का लेकर लापरवाही न बरतें। सभी लोग दोनों टीके लगवायें। मास्क लगाएं और 60 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक बूस्टर डोज जरूर लगवायें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत जिन घरों में एक से अधिक परिवार रह रहें और सदस्य बढ़ने से रहने में घर छोटा पड़ता है, ऐसे परिवारों के लिए भू-आवासीय अधिकार योजना लागू की गई है। ऐसे परिवारों को आवासीय भू-खण्ड निःषुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह को आर्थिक रूप से सषक्त बनाया जाएगा। समूहों की बहिनें स्कूलों की यूनिफार्म तैयार करेंगी। उचित मूल्य की दुकान और समर्थन मूल्य पर गेंहू, धान, चना आदि खरीदी का कार्य भी उन्हें दिया जाएगा। बच्चों के पोषण आहार का कार्य भी समूहों की महिलाओं को दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बसा ग्राम के भ्रमण के दौरान लोगों ने तुलसीपार में जलाषय बनाये जाने की बात रखी है। इससे 500 हेक्टेयर में सिंचाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि इसके अलावा कोलखंड में सिंचाई हेतु छोटे-छोटे तालाब बनाये जाने का सर्वें भी करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम बसा में सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि देवरी और केसली के 386 गांव में 416 करोड़ 16 लाख रूपये से अधिक की लागत से नल-जल योजना बनाई जाएगी
मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्षनी का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने बसा ग्राम के भ्रमण के दौरान स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादों की प्रदर्षनी का अवलोकन किया। उन्होंने स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाई जा रही सामग्री की प्रषंसा की।
मुख्यमंत्री ने बसा ग्राम में श्री बृजेष मर्सकोले के निवास पर भोजन किया और मर्सकोले को मुख्यमंत्री आवास आने का निमंत्रण दिया
जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केसली विकासखण्ड के सीमावर्ती आदिवासी बाहुल्य ग्राम बसा में श्री बृजेष मर्सकोले के घर पर भोजन किया। मुख्यमंत्री के साथ अन्य अतिथियों केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, श्री गौरव सिरोठिया ने भी भोजन किया। मर्सकोले परिवार ने पूरे अपनत्व के साथ अतिथियों को भोजन कराया। परिवारजनों ने अतिथियों को ज्वार और मक्के की रोटी, मुनगा के फूल की कढ़ी, चिरपोटा की चटनी, चना निगोना के साथ परोस कर खिलाए। मुख्यमंत्री ने भोजन करने के बाद स्थानीय व्यंजनों के स्वाद की सराहना की और बृजेष मर्सकोले परिवार को मुख्यमंत्री आवास आने का निमंत्रण दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें