Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साप्ताहिक राशिफल : 10 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 10 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम।  समय की गति के कारण प्रतिदिन कुछ न कुछ नया होता है । और मै आप लोगों के साथ इस आने वाले सप्ताह 10 जनवरी से 16 जनवरी 2022  अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के पौष शुक्ल पक्ष की अष्टमी से पौष शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हुआ हूं ।
इस सप्ताह 10 जनवरी को प्रातः चंद्रमा मीन राशि में रहेगा।  फिर वह 10 तारीख को ही मीन राशि से मेष राशि में गमन करेगा एवं वृष राशि से होते हुए मिथुन राशि मैं 15 तारीख को पहुंचेगा और 16 तारीख को मिथुन राशि में ही रहेगा । सूर्य प्रारंभ में धनु राशि में रहेगा एवं 14 तारीख की रात से मकर राशि में गोचर करेगा । मंगल प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेगा तथा 16 तारीख को सायंकाल धनु राशि मैं पहुंचेगा । बुध प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा एवं 14 तारीख को मकर राशि में ही वक्री हो जाएगा । पूरे सप्ताह गुरु कुंभ राशि में ,शनि मकर राशि में ,राहु वृष राशि में और शुक्र धनु राशि वक्री होकर गमन करेंगे।
आइए अब हम सभी राशियों के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो इस सप्ताह आप की कार्यालय की जिंदगी  अच्छी होगी । 14 के बाद आपके व्यापार में परेशानियां आएंगी। 14 तक आपका भाग्य अच्छा सा देगा ।15 और 16 तारीख को भाग्य से आपको कम मदद मिलेगी । धन की आवक पहले जैसी ही रहेगी । आपको अपनी संतान से इस सप्ताह मदद मिलेगी । पिता और माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । अगर आप अविवाहित हैं तो इस बात की थोड़ी  संभावना है कि आपके पास शादी के प्रस्ताव आए । इस सप्ताह 10 11 और 12 जनवरी आपके लिए उपयुक्त हैं । सप्ताह के  अन्य दिन सामान्य है ।  10 ,11 और 12 को आप रिस्क वाले कार्य जैसे शेयर खरीदना आदि कर सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह वृष  राशि के जातक अपने शत्रुओं को आसानी से परास्त कर सकेंगें। इस सप्ताह आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आप को कोरोनावायरस से बचने का उपाय करना चाहिए । इस सप्ताह भाग्य आपका कभी साथ देगा और कभी नहीं देगा । कुल मिलाकर भाग्य ठीक-ठाक रहेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति पहले जैसी ही रहेगी । अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव में बाधा आएगी । आपके माताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है । आपको इस सप्ताह अपने संतान का सहयोग नहीं प्राप्त होगा ।‌छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख उत्तम हैं । इस दिन आप अपने वे कार्य जो बहुत दिनों से नहीं हो रहे हैं उनको करने का प्रयास करना चाहिए ।  10 11 और 12 जनवरी को आप को कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । रिस्क वाले कार्य आपको यह सप्ताह बहुत सावधानी के साथ ही करना चाहिए । इस सप्ताह आपको काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के  अविवाहित जातकों के विवाह का अच्छा संयोग बन रहा है । परंतु इसमें बहुत सारी बाधाएं आएंगी । कचहरी के कामों में आप इस सप्ताह सफल रहेंगे । इस सप्ताह भाग्य से आपको सामान्य मदद मिलेगी । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । आपके माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख उत्तम और लाभदायक है। वे सभी कार्य जिनको आप अभी तक नहीं कर पा रहे थे उनको इन दोनों तारीखों में करने का प्रयास करना चाहिए । 13 और 14 को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना  चाहिए । रिस्क वाले कार्य आपको इस सप्ताह नहीं करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
यह पूरा सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदाई है। आपको इस सप्ताह शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपके जीवनसाथी के कमर या गर्दन पर दर्द हो सकता है । व्यापार सप्ताह के प्रारंभ में अच्छा चलेगा परंतु बाद में थोड़ी परेशानी आ सकती है । भाग्य से इस सप्ताह कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह  आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग मिलेगा । आपके खर्चे में बढ़ोतरी होगी । अगर आप कर्मचारी हैं तो आपका कार्य बदला जा सकता है । लंबी यात्रा का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 10 ,11 और 12 तारीख शुभ और लाभदायक है । इस तारीख को आपको अपने पुराने लंबित कार्यों को करना चाहिए । 15 और 16 तारीख को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । रिस्क वाले कामों से इस सप्ताह आपको बचना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों को चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
अगर आप कर्मचारी हैं तो इस सप्ताह आपका अपने कार्यालय पर अच्छा दबाव रहेगा । अगर आप जनप्रतिनिधि हैं जनता में आपकी स्वीकार्यता बढ़ेगी । आपको अपने संतान से इस सप्ताह अच्छा सहयोग मिलेगा । अविवाहित जातकों के विवाह संबंधों में बाधा आ सकती है । विवाह के प्रस्ताव आएंगे । आपको इस सप्ताह अपने भाई बहनों का कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा । आपके पिताजी और माताजी को कष्ट हो सकता है । अगर पिताजी कि आयु ज्यादा है तो आप को उनकी विशेष सेवा करनी चाहिए। इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख श्रेष्ठ है । सप्ताह के बाकी दिन ठीक है । आप रिस्क वाले कार्य 10 11 और 12 को कर सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत सूर्य देव को तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर सूर्य देव के मंत्रों के साथ जल अर्पण करें ।सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के जनप्रतिनिधियों के लिए अच्छा समय नजदीक आ रहा है। इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग और असहयोग दोनों प्राप्त होगा ।  गुप्त शत्रुओं की वृद्धि होगी । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ बहुत कम देगा । आपको परिश्रम से ही सभी कार्य संपन्न करना होगा । आप को इस सप्ताह शारीरिक कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख उत्तम है। रिस्क वाले कार्य इस सप्ताह बिल्कुल न करें । 10, 11 और 12 जनवरी को कोई भी कार्य पूरी सतर्कता से करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और पूरे सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके पास धन आने का  योग है ।  आपको अपने भाई बहनों का सहयोग मिल सकता है । जनता ने आप की प्रसिद्धि  फैलेगी ।  व्यापार ठीक चलेगा । संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । भाग्य कोई विशेष साथ नहीं देगा । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 10 11 और 12 तारीख उत्तम है । 14 तारीख को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह के प्रारंभ में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । परंतु बाद में उसमें थोड़ी गिरावट आ सकती है । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी तकलीफ आ सकती है । खराब रास्ते से धन आने का योग है । आपका अपने भाई बहनों से विवाद संभव है । व्यापार में गिरावट आने की संभावना है । आपको आपको अपने कार्य अपने परिश्रम से ही संपन्न कराने होंगे । भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख शुभ है । 10 11 और 12 तारीख को आपको कोई भी कार्य संभल कर सावधानीपूर्वक करना चाहिए । अन्यथा आप को नुकसान हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी भिखारी को अपने पुराने कपड़े का दान दें । इस बात का ध्यान रखें कि भिखारी आपके सामने ही  आपके कपड़े पहन ले। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
धनु राशि के अविवाहित जातकों के विवाह हेतु इस सप्ताह अच्छे प्रस्ताव आएंगे। अगर आप की दशा अंतर्दशा ठीक हैं तो विवाह तय भी हो जाएगा । इस सप्ताह धन आने का अच्छा योग है । आपके शत्रु इस सप्ताह आप से परास्त हो जाएंगे । कार्यालय में आप का दबदबा रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख अच्छी है । इस तारीख को आप अपने पुराने लंबित कार्यों को निपटा सकते हैं । भाग्य इस सप्ताह आपका थोड़ा साथ देगा । 15 और 16 तारीख को ही आपको रिस्क वाले कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है। 

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदाई है । इस सप्ताह आपके कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । आपके जीवन साथी को भी मामूली कष्ट हो सकता है । धन आने का सामान्य योग है । मकर संक्रांति के बाद से स्वास्थ्य में गिरावट आएगी । पेट के विकार बढ़ेंगे । कार्यालय में आप की स्थिति जैसी चल रही थी वैसी ही रहेगी । इस सप्ताह आपके लिए 10 ,11 और 12 जनवरी लाभप्रद है । आपको इन तारीखों का लाभ उठाना चाहिए । आप के जितने भी लंबित कार्य हैं जो नहीं हो पा रहे हैं उनको करने का प्रयास करना चाहिए । 15 और 16 तारीख को आपको सभी कार्य  सावधानीपूर्वक करना चाहिए । रिस्क वाले कार्यों को इस सप्ताह आपको नहीं करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी विद्वान ब्राह्मण से भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । आपके शत्रुओं की मात्रा इस सप्ताह बढ़ेगी । आपकी माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है । अगर वे काफी वृद्ध है तो आपको उन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए । भाई बहनों से आपके संबंध सामान्य रहेंगे । उनसे आपको कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा । आपको अपने संतान से थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त होगा । आपको इस सप्ताह अपने सभी कार्य अपने पुरुषार्थ से ही संपन्न करने पड़ेंगे । भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । आपको चाहिए कि सप्ताह आप घर से निकलने के पहले अपने माता पिता जी का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आप के खर्चे में वृद्धि होगी हो सकती है । घर में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है।  यह भी संभव है की आप मकान इत्यादि कोई बड़ी चीज खरीद लें । धन आने का योग है । व्यापार में वृद्धि होगी । संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । भाई बहनों से दूरी बढ़ेगी । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख अच्छे हैं । इस दिन आप के अधिकांश कार्य संपन्न हो जाएंगे । इस सप्ताह आपको भाग्य से सहयोग मिलेगा । इस सप्ताह 15 और 16 तारीख को आप रिस्क वाले कार्य जैसे शेयर आदि खरीदना कर सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य देव को प्रातः काल स्नान के उपरांत जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

इस सप्ताह सूर्य 14 तारीख को मकर राशि में जा रहा है । मकर राशि का स्वामी शनि है जो कि सूर्य की शत्रु राशि है । अतः सूर्य का यह गोचर किसी भी राशि वालों के लिए विशेष लाभकारी नहीं होगा।
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ संपन्न और ज्ञानवान हों । जय मां शारदा।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive