Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भागवत जी भी एक दर्पण है जिसमें हम अपना जीवन देखकर सुधार सकते हैं- पं रसराजदास महाराज

भागवत जी भी एक दर्पण है जिसमें हम अपना जीवन देखकर सुधार सकते हैं- पं रसराजदास महाराज सागर.  पुलिस लाइन स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस  कथा व्यास श्री रसराज दास महाराज ने कहा कि भगवान की सभी कथायें मंगलमय होती हैं।  कथा एक दर्पण है और दर्पण में झूठ नहीं दिखता, जो होता है वही दिखता है। उन्होंने कहा कि भागवत जी भी एक दर्पण है जिसमें हम अपने जीवन को देखकर इसमें जो भी गड़बड़ है, उसे सुधार...
Share:

राहुल गांधी सपने अच्छे से देख लेते है......कोई बुराई नही है लेकिन कांग्रेस की हालत एमपी में बुरी : मंत्री भूपेंद्र सिंह

राहुल गांधी सपने अच्छे  से देख लेते है......कोई बुराई नही है लेकिन कांग्रेस की हालत एमपी में बुरी : मंत्री भूपेंद्र सिंह सागर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में  कांग्रेस की एमपी में जीत का दावा किया किया है।  इस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह एक बयान में कहा है कि  कि राहुल गांधी सपने अच्छे से देख लेते है। राहुल को यह पता होना चाहिए की अभी जो सर्वे हुआ है उसमे कांग्रेस को मात्र 54 सीटे मिल रही है।नगरीय...
Share:

छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर की सागर में हेल्प डेस्क बनी,विधायक शैलेंद्र जैन ने किया शुभारंभ

छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर की सागर में हेल्प डेस्क बनी,विधायक शैलेंद्र जैन ने किया शुभारंभ सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने छतरपुर स्थित महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय की हेल्थ सेंटर का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में किया गया है। इस हेल्प डेस्क का काम विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करना रहेगा जिसमें माइग्रेशन, परीक्षा फाॅर्म की लिंक ओपन करवाना, अंकसूची में किसी भी प्रकार की त्रृटि को दूर करना, खेल प्रमाण-पत्र...
Share:

SAGAR: नाबालिग के अंधे कत्ल और दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास▪️प्रकरण में कोई चश्‍दीद साक्षी नहीं था, डी.एन.ए. रिपोर्ट एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर हुई सजा

SAGAR: नाबालिग के अंधे कत्ल और दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास▪️प्रकरण में कोई चश्‍दीद साक्षी नहीं था, डी.एन.ए. रिपोर्ट एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर हुई सजा सागर । अंधे कत्ल के जघन्य सनसनीखेज प्रकरण में नाबालिग की नृशंष हत्या करने वाले आरोपी अमान पिता घनश्याम पटैल थाना-सुरखी को तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की घारा-376,(1), 302,...
Share:

Sagar. रेडियो को विस्फोटक बम बनाकर पार्सल के द्वारा डॉक्टर रीतेश दीक्षित की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

Sagar. रेडियो को विस्फोटक बम बनाकर पार्सल के द्वारा डॉक्टर रीतेश दीक्षित की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास  ।      ▪️डा रितेश दीक्षित    सागर । सागर के बहुचर्चित मामले में आरोपी हेमंत उर्फ आशीष साहू द्वारा अन्य आरोपियो के साथ मिलकर षड़यंत्रपूर्वक जिलेटिन राड डेटोनेटर पटाखा की बारूद से एफ.एम.रेडियो को विस्फोटक बनाकर उसे पार्सल के द्वारा फरियादी के घर उसे जान से मारने की नियत से भेजकर उसके पुत्र...
Share:

सागर के आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में मिला दूसरा स्थान , उत्तराखंड के सीएम ने किया सम्मानित

सागर के  आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में मिला दूसरा स्थान , उत्तराखंड के सीएम ने किया सम्मानित सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बाघराज वार्ड निवासी आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सिल्वर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।विगत 2 वर्षों से पंडापुरा बाघराज वार्ड सागर निवासी सीताराम (कक्का) पटेल के छोटे पुत्र आनंद पटेल जो आई.टी. वी....
Share:

SAGAR : राशन दुकान के विक्रेता व सहायक विक्रेता पर FIR दर्ज

SAGAR : राशन दुकान के विक्रेता व सहायक विक्रेता पर FIR दर्ज सागर 31 दिसंबर 2022।सार्वजानिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर  श्री दीपक आर्य के आदेश पर अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविन्द दुबे के निर्देशन में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की लगातार सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रहली चारू जैन के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान चांदपुर की जांच 26 दिसंबर को की गई, जिसमें पाया गया कि...
Share:

कांग्रेस सेवादल का दल दिवस सप्ताह का हुआ समापन

कांग्रेस सेवादल का दल दिवस सप्ताह का हुआ समापन सागर।31.12.2022। कांग्रेस सेवादल का दल दिवस सप्ताह जो कि 25 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था आज उसका साल के अंतिम दिन समापन हुआ जिसमें सुभाषनगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर सभी सेवादल के परिजनों ने वृद्धों के बीच पहुंच कर मिष्ठान खिलाकर और कंबल वितरित करके उन सबका आर्शीवाद लिया।तत्पश्चात नागेश्वर मंदिर और ढूंढा बली मंदिर के करीब बैठे निसहाय और बेसहारा वृद्धजनों को कंबल वितरण कर उनका इस कड़ाके की ठंड में...
Share:

कांग्रेस ने जगदीश यादव हत्याकांड के विरोध में निकाला विशाल मशाल जुलूस

कांग्रेस ने  जगदीश यादव हत्याकांड के विरोध में निकाला विशाल मशाल जुलूस विगत दिवस भाजपा नेता व उसके परिवार के द्वारा कोरेगांव मकरोनिया निवासी स्व. जगदीश उर्फ जग्गू यादव की गाड़ी से रौंद कर की गई हत्या के विरोध में तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के साथ ही पीड़ितों को न्याय व संरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर म.प्र.कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन, जांच कमेटी...
Share:

मकरोनिया हत्याकांड:: जगदीश यादव के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मंत्री भूपेंद्र सिंह, ▪️दो लाख की व्यक्तिगत सहायता राशि सौंपी, कहा- आरोपी माफिया हैं, उनकी अवैध संपत्ति नष्ट होगी

मकरोनिया हत्याकांड::  जगदीश यादव के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मंत्री भूपेंद्र सिंह, ▪️दो लाख की व्यक्तिगत सहायता राशि सौंपी, कहा- आरोपी माफिया हैं, उनकी अवैध संपत्ति नष्ट होगी सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मकरोनिया में विगत दिनों हुई हत्या की वारदात में मृतक जगदीश यादव के निवास पहुंच कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और दो लाख रुपए की व्यक्तिगत सहायता राशि सौंपी।  मंत्री श्री सिंह...
Share:

सागर में पत्रकारों पर दर्ज किये गए झूठे मामलों में गृह मंत्री ने दिए पुनःजांच के आदेश

सागर में पत्रकारों पर दर्ज किये गए झूठे मामलों में गृह मंत्री ने दिए पुनःजांच के आदेश  सागर। सागर में लगातार पत्रकारों पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे है, जिससे पत्रकारों में शासन प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। शुक्रवार को प्रवेश संवाद के संपादक श्रीकांत त्रिपाठी ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को झूठे प्रकरणों के सम्बन्ध ज्ञापन सौपा। श्रीकांत त्रिपाठी ने बताया कि पिछले एक वर्ष से सागर में पत्रकारों के खिलाफ लगातार झूठे मामले दर्ज करने...
Share:

कथा सुनने से वासनाएं मिट जाती हैं- रसराजदास महाराज

कथा सुनने से वासनाएं मिट जाती हैं- रसराजदास महाराज  सागर. पुलिस लाइन स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदासजी महाराज के शिष्य कथा व्यास रसराजदास महाराज ने कहा कि जिस मनुष्य का मन भगवान् की कथा में लग जाए उसे मोक्ष मिलना निश्चित है, कथा सुनने से सभी वासनाएं मिट जाती हैं। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण ही भगवान् की प्राप्ति करा सकती है। भागवत जी में वर्णन है कि जो सुबह शाम भगवान्...
Share:

सरकार की योजनाओं को नीचे तक ले जाने की जिम्मेदारी नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों की : विष्णुदत्त शर्मा▪️सागर में नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर

 सरकार की योजनाओं को नीचे तक ले जाने की जिम्मेदारी नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों की : विष्णुदत्त शर्मा▪️सागर में नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर सागर। 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 17 करोड़ वोट मिले थे। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 23 करोड़ वोट मिले। 5 वर्षों में हमारे 6 करोड़ वोट बढे। इसका मुख्य कारण हमारी सरकार की गरीब कल्याण की योजनाएं, जिन्होंने गरीबों का जीवन बदलने का काम किया...
Share:

www.Teenbattinews.com