
श्री कृष्ण जन्मोत्सव का श्रद्धालुओं ने भक्तिमय होकर लिया आनंद, टीकमगढ विधायक रहे अतिथिसागर। श्री रामनगर में स्व श्री नरेश कुमार त्रिपाठी की स्मृति में कथा वाचक श्री देवव्रत शास्त्री जी द्वारा चौथे दिवस सूत जी व परीक्षित संवाद के माध्यम से भक्त प्रह्लाद प्रसंग से नारायण भजन जाप के महात्म्य को बताते हुए नारायण के भक्त के दुःख में शामिल होकर भक्त के कस्ट निवारण की महिमा बताई..!!! कथा में आगे में राम नाम की सर्वोपरिता को व्याखित किया गया। ...