Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रकाश पादुकोण को विश्व बैडमिंटन महासंघ का लाइफटाइम अचीवमेंटअवार्ड, सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया)को भी अवार्ड

प्रकाश पादुकोण को विश्व बैडमिंटन महासंघ का लाइफटाइम अचीवमेंटअवार्ड, सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया)को भी अवार्ड

★ धर्मेश यशलहा

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण  को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है, बैडमिंटन में योगदान के लिए सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया) प्रायवेट लिमिटेड को भी विश्व बैडमिंटन महासंघ ( BWF)अवार्ड देगा,
भारतीय बैडमिंटन संगठन (BAI) महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि बैडमिंटन की सेवा के लिए हरियाणा बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, महाराष्ट्र बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव एस.ए.(सुंदर) शेट्टी, भारतीय बैडमिंटन संगठन के उपाध्यक्ष जम्मू के डा.ओ.डी.शर्मा और  भारतीय बैडमिंटन संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष त्रिपुरा के मानिक साहा को मेरिटोरियस सर्विस अवार्ड देने का निर्णय लिया है,
 उत्तराखंड बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष अलकनंदा अशोक को वूमेंस एवं जेंडर इक्वेलिटी अवार्ड से नवाजा जाएगा,
 *सनराइज स्पोर्ट्स(इंडिया)* प्रायवेट लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC)को बैडमिंटन को लगातार बढ़ावा देने के लिए बी .डब्ल्यू.एफ. अवार्ड मिलेगा, सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया) प्रा.लि.बी.ए.आई.का विगत चार साल से,  टाइटल प्रायोजक है, सनराइज (योनेक्स)दो दशक से भारतीय बैडमिंटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, सरताज अकादमी,इंदौर भी सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया) प्रायवेट लिमिटेड (योनेक्स)से लगभग दो दशक से अधिक समय से अनुबंधित है,
भारतीय खुली (इंडिया ओपन)सुपर-500स्पर्धा 2022, नईदिल्ली( 11से 16 जनवरी 2022) के दौरान ये अवार्ड दिए जाएंगे,
66वर्षीय प्रकाश पादुकोण आल इंग्लैंड खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं, पूर्व विश्व नंबर एक प्रकाश विश्व कप बैडमिंटन स्पर्धा जीतने वाले एकमात्र भारतीय और पहले खिलाड़ी हैं, विश्व बैडमिंटन स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बैंगलुरु के प्रकाश , प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी के माध्यम से  27सालों से खिलाड़ियों की पौध भी तैयार कर रहे हैं, अब प्रशिक्षक भी तैयार करते हैं, भारतीय बैडमिंटन संगठन,प्रकाश पादुकोण को 2018 में बी.ए.आई.लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित कर चुका है ।

अ.भा.सब जूनियर-जूनियर रैंकिंग जनवरी से

भारत में घरेलू सत्र की सब जूनियर और जूनियर रैंकिंग स्पर्धाओं की शुरुआत दो साल बाद जनवरी 2022से होगी, पंचकुला,(हरियाणा)में 3से 10जनवरी तक अखिल भारतीय सब जूनियर (15 और 17 वर्ष आयु) रैंकिंग स्पर्धा पंचकुला में होगी, फिर 12से 18जनवरी तक पंचकुला में ही प्रतिष्ठित अखिल भारतीय कृष्णा खैतान स्मृति  जूनियर (19वर्ष आयु) रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा है, दोनों स्पर्धाओं के सर्कुलर का इंतजार है,
जनवरी 2022में भारत में विश्व सपर टूर की लगातार तीन बैडमिंटन स्पर्धा हो रही हैं जो नईदिल्ली (सुपर-500), लखनऊ(सुपर-300) और कटक-ओड़िशा(सुपर-100) में होगी,
कोरोना काल के बाद भारत के घरेलू सत्र की शुरुआत दिसम्बर में 2बी.ए.आई.सीरीज सीनियर बैडमिंटन स्पर्धाओं से होगी जो 10-10लाख ₹इनामी है,ये स्पर्धाएं
 चैन्नेई(16से 22 दिसम्बर) और
हैदराबाद(24से30दिसम्बर)में होगी

Share:

डॉ गौर जयन्ती : ‘गौर उत्सव’ 21 नवंबर से 26 नवंबर तक , होंगे अनेक कार्यक्रम ★ डॉ. गौर के विराट व्यक्तित्व के प्रति जनमानस की भावनात्मक अभिव्यक्ति है ‘गौर उत्सव’ : कुलपति

डॉ गौर जयन्ती :  'गौर उत्सव' 21 नवंबर से 26 नवंबर तक ,  होंगे अनेक कार्यक्रम

★ डॉ. गौर के विराट व्यक्तित्व के प्रति जनमानस की भावनात्मक अभिव्यक्ति है 'गौर उत्सव' : कुलपति



सागर. 20 नवंबर:  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 152वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 नवंबर से 26 नवंबर तक 'गौर उत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में आयोजित पत्रकार-वार्ता में  कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि डॉ. गौर का व्यक्तित्व बहुआयामी है. समाज और राष्ट्र के निर्माण में उनकी भूमिका और उनके अवदान को किसी एक कार्य से नहीं जाना जा सकता. उनके समग्र अवदान को स्मरण करने और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने के लिए यह आवश्यक है कि उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को हमारी युवा पीढ़ी न केवल समझे बल्कि उसे आत्मसात भी करें.  
विश्वविद्यालय डॉ. गौर के अवदान को विद्यार्थियों, समुदाय और जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से गौर उत्सव को छह दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. सागर शहर निवासी और विश्वविद्यालय परिवार अपने पितृ पुरुष की जन्म जयन्ती को मिलजुलकर उत्साहपूर्वक मनायेगा.


कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डॉ. गौर के संकल्प और सपनों को साकार करना हमारा दायित्व है. हमें इसके लिए भरपूर ऊर्जा और उत्साह से काम करना है. गौर उत्सव को यादगार बनाने के उद्देश्य से पूरे सप्ताह कई अकादमिक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी. गौर उत्सव के दौरान ही विधि विभाग के मूट कोर्ट एवं समाज विज्ञान एवं मानविकी व्याख्यान भवन का लोकार्पण किया जायेगा. इस अवसर पर गौर व्याख्यानमाला के अंतर्गत आमंत्रित अतिथियों के विशेष व्याख्यान भी आयोजित किये गये हैं. उन्होंने कहा कि यह केवल विश्वविद्यालय का आयोजन नहीं बल्कि पूरे सागर शहर का आयोजन है. गौर उत्सव के विविध आयोजनों में शहर और विश्वविद्यालय से जुड़े प्रत्येक नागरिक का स्वागत और अभिनन्दन है. 
गौर उत्सव आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. आर. के. त्रिवेदी ने छह दिवसीय आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने किया तथा आभार कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने ज्ञापित किया. इस अवसर पर सागर के सम्मानीय पत्रकार गण सहित उपकुलसचिव सतीश कुमार, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. हिमांशु कुमार, माधव चंद्र आदि  उपस्थित थे. 


 
गौर जयंती पर रेडियो पर होंगे विशेष प्रसारण

★ आकाशवाणी सागर से 20 से 26 नवम्बर तक प्रतिदिन गौर जयंती का प्रचार-प्रसार किया जाएगा है.
★ 25 नवंबर की रात्रि 8.30 बजे कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता जी की वार्ता के साथ गौर गीत.
★ 26 नवम्बर को सुबह 9.30 बजे विशेष रूपक, ज्ञानदानी सागर रत्न डॉ.गौर का प्रसारण होगा.
★ स्वराज भवन भोपाल द्वारा निर्मित डॉ.गौर के व्यक्तित्व पर आधारित 'वतन का राग' कार्यक्रम का प्रसारण रविवार सुबह 9.30 बजे एफ एम गोल्ड दिल्ली, मुंबई के साथ विविध भारती, एफ एम लखनऊ, इंदौर, भोपाल, जबलपुर से एवं गुरुवार को सुबह 9.30 बजे मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित होगा
★ स्वराज भवन भोपाल द्वारा वतन का राग कार्यक्रम के अंतर्गत देश के सौ से अधिक कम्युनिटी रेडियो को भी डॉ. गौर पर आधारित कार्यक्रम ऑन लाईन संप्रेषित किया गया है.



 21 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम
 
महाविद्यालयीन छात्रों के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता- शासकीय गर्ल्स डिग्री कॉलेज
स्कूली विद्यार्थियों के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता- महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय, सागर 
निबंध प्रतियोगिता- दोपहर 12.00 से  01.00 बजे 
चित्रकला प्रतियोगिता- दोपहर 02.00 से 04.00 बजे 
विश्वविद्यालय शिक्षकों का काव्य पाठ-
दोपहर 03.00 से 05.00 बजे तक , स्वर्ण जयन्ती सभागार, विवि 
 
 
 
 
 
Share:

बरमान सड़क हादसा: घायलों की हर संभव मदद की जाएगी ★ व्यवसायिक वाहनों पर लगाए जाएंगे रेडियम : मंत्री गोविंद राजपूत

बरमान सड़क हादसा: घायलों की हर संभव मदद की जाएगी

★ व्यवसायिक वाहनों पर लगाए जाएंगे रेडियम : मंत्री गोविंद राजपूत

सागर । घायलों की हर संभव मदद की जाएगी एवं मृतकों के परिजनों को 50 हजार एवं घायलों को 10-10 हजार सहायता राशि तत्काल दी जाएगी। साथ ही व्यवसायिक वाहनों पर रेडियम लगाई जाएंगी। उक्त निर्देश राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कल हुए हादसे में हुए घायल लोगों को देखने के उपरांत दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन श्रीमती ज्योति चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर मौजूद थे।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने गत दिवस हुई वाहन दुर्घटना में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के व्यक्तियों की घायल होने की सूचना प्राप्त होते ही जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों को देखने पहुंचे। मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिए कि घायलों का हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि तत्काल रुप से मृतक महिला परिजनों के लिए 50 हजार रूपये की राशि एवं घायलों को 10 हजार की राशि प्रदान की जा रही है।
उन्होंने निर्देश दिए कि संपूर्ण प्रदेश में व्यवसाय वाहनों पर जिसमें प्रमुख रूप से ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाए जाएंगे। जिससे दुर्घटनाएं रोकने में मदद मिलेगी।
मंत्री श्री राजपूत ने श्रीमती कृष्णा अहिरवार, श्रीमती सरोज रानी, श्री निर्भय, श्री सतपाल सिंह जो भी जिला चिकित्सालय में अपना इलाज करा रहे हैं के समक्ष पहुंचकर डॉक्टर से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की । इसी प्रकार मंत्री श्री राजपूत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर-6 एवं 8 में पहुंचकर भर्ती श्री प्रेम, श्री निर्भय, श्रीमती माया से भी स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।
 उन्होंने अधिष्ठाता बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिए कि आवश्यकता पड़ती है तो सीटी स्कैन, एक्स-रे, दवाइयां एवं आवश्यक उपाय किए जाएं। जिससे शीघ्रता से स्वस्थ होकर अपने घर जाता है। उन्होंने समस्त घायलों से किसी प्रकार की चिंता न करने की भी अपील की।
 उल्लेखनीय है कि राजा बिलहरा के पास स्थित ग्राम महुआखेड़ा के 35 रहवासी पिकअप वाहन में सवार होकर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के चलते नर्मदा स्नान करने के लिए बरमान जा रहे थे, अचानक एक गाय को बचाने के कारण पिकअप वाहन पलटने के कारण एक्सीडेंट हो गया था 
Share:

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: सागर नगर निगम देश में 26 एवं प्रदेश में आया तीसरे स्थान पर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021:  सागर नगर निगम देश में 26 एवं प्रदेश में आया तीसरे स्थान पर

सागर 20 नवम्बर 2021।स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 रिजल्ट आज नई दिल्ली विज्ञान भवन में घोषित किए गए। जहां सागर नगर निगम संपूर्ण भारत देश के 372 नगर निगमों में 26 में नंबर पर रहा जबकि मध्यप्रदेश के 13 नगर निगमों में तीसरे स्थान पर घोषित किया गया।
 नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए संपूर्ण नगर निगम की टीम एवं हमारे सफाई मित्र को संपूर्ण श्रेय जाता है। जिनकी लगातार मेहनत एवं ईमानदारी से किए गए कार्य के कारण ही आज हम देश में 26 में नंबर पर एवं मध्य प्रदेश में तीसरे नंबर की स्थिति पर आए हैं । नगर निगम सागर को 26 नंबर की रेंज एवं मध्य प्रदेश में तीसरे नंबर की रैंक पर आने के लिए 4181. 40 अंक प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि ओडीएफ डबल प्लस में 1 स्टार की स्थिति पर रहा । एसएलपी में 2400 में से 2073 सर्टिफिकेशन में अट्ठारह सौ अंकों में से 700 अंक, सिटीजन वॉइस में 18 00 में से 1410 अंक प्राप्त हुए।
 नगर निगम को देश में एवं मध्य प्रदेश में इस सफलता पर सांसद  राज बहादुर सिंह ठाकुर, विधायक श्री शैलेंद्र जैन ,संभाग आयुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार सहित संपूर्ण नगर निगम की टीम को बधाई प्रेषित की है

सागर नगर निगम को पहली बार मिली स्टार रेटिंग

सागर देशभर के नगर निगमों की केंद्र शासन द्वारा की गई स्टार रेटिंग में सागर नगर निगम को पहली बार 1 स्टार रेटिंग से नवाजा गया है । नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा देशभर के नगर निगम की रैंकिंग एवं रेटिंग के लिए सर्वे किया गया था जिसमें देश में कुल 147 शहरों को 1 स्टार रेटिंग से नवाजा गया जिसमें नगर निगम सागर का नाम भी शामिल है उन्होंने बताया इसी प्रकार 143 शहरों को 3 स्टार एवं नौ शहरों को फाइव स्टार रेटिंग से नवाजा गया है। सागर शहर को 1 स्टार रेटिंग मिलने पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ,कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। 
Share:

फुलेर मेला : बरेदी लोक नृत्य का आयोजन कराया विधायक प्रदीप लारिया ने

फुलेर मेला : बरेदी लोक नृत्य का आयोजन कराया विधायक प्रदीप लारिया ने



सागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भापेल में बाबा फूल नाथ की नगरी फुलेर मेला में कई वर्षो की तरह इस वर्ष भी विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोज दिन शनिवार को आयोजित कराया गया है। बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रामों की लगभग 25 नृत्य मंडलियों ने भाग लिया। बरेदी नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री लारिया एवं क्षेत्र के वरिष्ठ जनों के साथ फुलेर स्थित फूलनाथ मंदिर जाकर प्रसादी वितरण के साथ की गई। प्रतियोगिता स्थल पर नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया एवं क्षेत्र के पदाधिकारिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर भोलेनाथ के चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में क्षेत्रीय विधायक श्री लारिया द्वारा मेले की परम्परा को लेकर भगवान फूलनाथ के प्रति क्षेत्र की आस्था का विषय रखा। श्री लारिया ने कहा कि यह सैकड़ो वर्ष के परम्परागत मेले को मेरे द्वारा प्रतियोगिता के माध्यम से बुंदेली परम्परा को जीवित रखने का कार्य किया गया है। मेरा यह प्रयास है कि यह मेला और अधिक आधुनिकता का रूप ले। प्रतियोगिता में क्षेत्र की नृत्य मंडलियों द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दी। जिनका मेले में आये श्रृद्धालुओं द्वारा सराहना की गई। विधायक श्री लारिया के साथ भाजपा के पदाधिकारी व वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

आजादी का अमृत महोत्सव : खाद्य निगम के आईकॉनिक वीक का उद्घाटन

आजादी का अमृत महोत्सव : खाद्य निगम के आईकॉनिक वीक का उद्घाटन 


सागर । कृषि उपज मंडी, सागर में आयोजित कार्यक्रम भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के आईकॉनिक वीक का उद्घाटन सांसद  राजबहादुर सिंह एवं नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया द्वारा किया गया । इस अवसर पर भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक श्री पंकज सिंह परिहार द्वारा सांसद श्री राजबहादुर सिंह एवं विधायक श्री प्रदीप लारिया का स्वागत किया गया ।
भारतीय खाद्य निगम संपूर्ण राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहकर कश्मीर से  कन्याकुमारी और कच्छ से कोहिमा तक खाद्यान्न पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करते हुए 58 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा है । पूरे देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं और धान खरीदकर देश के उत्तरोत्तर विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है । भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय खाद्य निगम आईकॉनिक वीक मना रहा है,जिसमें मध्यप्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । जब हमारा देश 24 मार्च 2020 से कोविड-19 महामारी से संक्रमित होकर विपत्ति से लड़ रहा था तब इस विपत्ति के दौर में पूरे देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लगभग 82 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त गेहूं और चावल प्रदान किया गया । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना माह अप्रैल 2020 से लागू हुई जो निरंतर जारी है और भारत का प्रत्येक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा रहा है । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के सभी चार चरणों में कुल आवंटन 38,44,723.93 मीट्रिक टन, कुल उठाव 35,57,064.09 मीट्रिक टन रहा, जिससे ए.ए.वाई.के अंतर्गत 57.27 लाख एवं पीएचएच के अंतर्गत 425.30 लाख  कुल  लाभार्थी लाभान्वित हुए ।
सभी योजनाओं विशेषकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्रियान्वयन श्री अतीश चंद्र भा.प्र.से.अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, मुख्यालय, नई दिल्ली के कुशल मार्गदर्शन में तथा मध्यप्रदेश के महाप्रबंधक (क्षेत्र) श्री अनुपम बी. व्यास की सतत निगरानी में किया जा रहा है।जिससे इस महामारी के कारण होने वाले आर्थिक व्यवधान को दूर करने के लिए एक गरीब समर्थन पहल है । सरकार का घोषित उद्देश्य है कि कोई भी गरीब भोजन से न वंचित हो और न ही किसी को भूखा रहना पड़े ।
इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह एवं विधायक प्रदीप लारिया ने अपना संबोधन किया । इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर नागरिक आपूर्ति निगम के आरएम अमरोही, बी.एस.सुमन लॉजिस्टिक विभाग, एस.एस.आर्य,सौरभ तिवारी,  विमल कुमार, सी.एल.उईके, अहसान उल्लाह खॉं,जितेन्द्र वैरवा, गिरधारीलाल सहित भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी-कर्मचारी और कृषकबंधू एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे । 
Share:

विधायक शैलेंद्र जैन ने महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का किया लोकार्पण

विधायक शैलेंद्र जैन ने महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों  का किया लोकार्पण

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन में मिनिस्पल स्कूल के बाहर लगे स्व सहायता समूह के काउंटर पर पहुंचकर महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित पदार्थों का लोकार्पण किया एवं उनसे उनके द्वारा निर्मित सामग्री का क्रय किया उल्लेखनीय है कि स्व सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न तरह के पदार्थ निर्मित किए जा रहे हैं जिनमें हवन सामग्री, विवाह पूजन, पापड़, मुरब्बा यहां तक की फिनाइल जैसी चीजें भी स्व सहायता समूह द्वारा बनाई जा रही है इसके अलावा मच्छर मारने हेतु कोइल का निर्माण भी इन समूहों द्वारा किया जा रहा है इन सब चीजों के संबंध में विधायक जैन ने समूह की बहनों को प्रेरित किया और उत्साहवर्धन किया कहा कि आपके 0 इस कार्य के लिए आप मुझसे बेहचक सहयोग मांग सकते हैं
 उन्होंने कहा कि हमारी स्व सहायता समूह की बहने मुख्य रूप से आत्मनिर्भर स्व सहायता समूह एवं महिला स्व सहायता समूह बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं इनके द्वारा महिलाओं के साथ लंबन की दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिससे हमारे सागर नगर में महिलाओं के रोजगार की दिशा में और उनके स्वावलंबन की दिशा में काफी प्रयास हुआ है बड़ी संख्या में हमारी बहने स्वरोजगार से लग चुकी है उन्होंने कहा कि आज की गृहस्थी
 पति और पत्नी दोनों के सामूहिक रूप से कार्य करने से चलती है यदि पति के साथ पत्नी भी घर चलाने में सहयोग करती है तो घर में शांति और समृद्धि दोनों आती हैं
कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजसेवी डॉ प्रतिभा तिवारी में संबोधित करते हुए कहा स्व सहायता समूह के माध्यम से हमारी बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं और स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के माध्यम से अनेकों बहनों को हम कार्य उपलब्ध करा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ममता ठाकुर रामराजीव साहू अनिल सेन कल्पना श्रीवास्तव महेंद्र राय संजय जैन गुरु कृपा उपस्थित थे।
Share:

प्रधानमंत्री श्री मोदी का खजुराहो विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्वागत कर की अगवानी

प्रधानमंत्री श्री मोदी का खजुराहो विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने स्वागत कर की अगवानी

सागर 19 नवम्बर 2021.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का खजुराहो विमानतल पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया। खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी आज शुक्रवार को अल्प प्रवास पर भारतीय वायु सेना के विमान से दोपहर 2 बजे खजुराहो विमानतल पहुँचे और वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उत्तर प्रदेश के महोबा के लिए रवाना हुए।प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी एवं स्वागत में पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव, विधायक सर्वश्री प्रदुम्न सिंह लोधी एवं राजेश प्रजापति, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री मलखान सिंह सहित सागर संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला, आईजी श्री अनिल शर्मा, डीआईजी श्री विवेकराज सिंह, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा भी उपस्थित रहे।      
Share:

MP : विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रारंभ , ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद

MP :  विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रारंभ , ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद
सागर । प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सत्र 2021 -22 की शैक्षणिक गतिविधियाँ गुरुवार से विद्यार्थियों की भौतिक रूप से उपस्थिति के साथ प्रारंभ हो गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के पूरी क्षमता से खुलने पर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद होगा। ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन कर शत-प्रतिशत क्षमता के साथ पुस्तकालय एवं स्नातक, स्नातकोत्तर सभी कक्षाओं के लिए छात्रावास और मेस की व्यवस्था भी सुचारु रुप से चालू होगी।
    कोरोना वायरस संक्रमण एवं बचाव के लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों तथा छात्रावासों में 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को वैक्सीन के दोनों डोज़ लगाना अनिवार्य होगा। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रथम चरण में प्रदेश के 45 से अधिक  और 18 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के निर्देश हैं। ऐसे शैक्षणिक कर्मचारी तथा छात्र -छात्राएं जिनके द्वारा दोनों टीके नहीं लगाए गए हैं ,प्राचार्य द्वारा उन्हें दोनों टीके लगवाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
 क्रमांक 210/4539/2021


 
Share:

रानी झांसी और इंदिरा जी के बलिदान को देश कभी नही भूल पायेगा- सिंटू कटारे


रानी झांसी और इंदिरा जी के बलिदान को देश कभी नही भूल पायेगा- सिंटू कटारे


सागर। शहर के मोतीनगर तिराहे पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर उनकी जयंती और इंदिरा जी जंयती पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर उनके बलिदान का स्मरण किया गया।
शहर सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सर्वप्रथम वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को स्वच्छ कर उनके पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनाई। झांसी रानी और इंदिरा गांधी अमर रहे के नारें लगाकर उनका स्मरण किया गया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा जी के बलिदान को यह देश कभी नही भूल सकता वो रानी लक्ष्मीबाई देश के स्वतंत्रता संग्राम  आंदोलन की प्रथम सेनानी थी, और इंदिरा गांधी विश्व की सबसे सशक्त महिला नेता थी । सेवादल अध्यक्ष के साथ गोवर्धन रैकवार,रमाकांत यादव,अमोल सिंह राजपूत आशीष ज्योतिषि,जतिन चौकसे,उत्तम तावडे,लखन यादव कमलेश तिवारी राकेश सरववैया,मनोज पवार,सौरभ खटीक श्रीदास रैकवार प्रदीप राय अंकुर यादव,राजेश श्रीवासआदि उपस्थित रहे।
 
Share:

BJP : नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र अहिरवार ने किया पदभार ग्रहण

BJP :  नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र अहिरवार ने किया पदभार ग्रहण 


सागर।भारतीय जनता पार्टी नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र अहिरवार ने धर्मश्री स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर पद्भार ग्रहण कर शीर्ष नेतृत्व एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया  मंत्री प्रतिनिधि श्री हीरा सिंह राजपूत, अनुसूचित जाति मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गंगाराम अहिरवार, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह धनोरा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एड. नरेन्द्र अहिरवार को विधिवत पदभार ग्रहण कराया। 
इस अवसर पर पूर्व अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री गंगाराम अहिरवार ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एड. नरेन्द्र अहिरवार को बधाई दी एवं संगठन द्वारा तय अनुसूचित जाति मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों को उपस्थित अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। 
श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि एक युवा कार्यकर्ता को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपना यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है। श्री नरेन्द्र अहिरवार जी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण एवं भारतीय जनता पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिये दुगनी ऊर्जा के साथ कार्य करेगा। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र अहिरवार को बधाई देते हुये कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी का अभिन्न अंग है। जिसकी सक्रियता का लाभ सदैव भारतीय जनता पार्टी संगठन को मिलता है। हमारी केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार निरंतर अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण हेतु विभिन्न योजनायें चला रही है साथ ही भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। 
इस अवसर पर सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी ने कहा कि एड. नरेन्द्र अहिरवार जी काफी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी संगठन में कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है ऐसे उर्जावान कार्यकर्ता पर शीर्ष नेतृत्व ने विश्वास जताकर अनुसूचित जाति वर्ग के सभी युवाओं को सम्मानित किया है। सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी भारतीय जनता पार्टी अपने मोर्चो, प्रकोष्ठो एवं प्रत्येक कार्यकर्ता से निचले स्तर तक शासकीय योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में हमेशा सफल रही है यहीं कारण है कि समाज का प्रत्येक हिस्सा भारतीय जनता पार्टी को अपना आर्शीवाद लगातार प्रदान करता है। 
नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की केन्द्र बिन्दु अनुसूचित जाति वर्ग है भारतीय जनता पार्टी सदैव ही अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिये कार्य करती है। आज तक सभी विपक्षी दलों द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर छला गया है। हम आशा करते है कि शीर्ष नेतृत्व की मंशा अनुरूप नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र अहिरवार केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें अनुसूचित जाति मोर्चा से जोड़कर भारतीय जनता पार्टी को और अधिक सबल बनाने के लिये कार्य करेंगे। 
सांसद श्री राजबहादुर सिंह जी ने नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र अहिरवार जी को बधाई देते हुये कहा कि यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है जहां एक सामान्य कार्यकर्ता को उच्च पदों तक पहुंचाया जाता है। नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष एड. नरेन्द्र अहिरवार लंबे समय से एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे थे। जिन्हें आज संगठन द्वारा इतनी महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपकर सम्मानित किया गया है। हमारी सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का संपूर्ण लाभ जन-जन तक पहुंचे इसके लिये मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता को पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करना होगा। 

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एड. नरेन्द्र अहिरवार ने उपस्थित सभी अतिथियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा इतनी महत्वपूर्ण जवाबदारी मुझे सौंपी है उसका निर्वहन मैं पूर्ण समर्पण के साथ करूंगा साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चलायी जा रही अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये वरिष्ठों के मार्गदर्षन एवं युवाओं के सहयोग से बूथ स्तर तक मोर्चा इकाईयों का गठन करेंगे ताकि संगठन एवं सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रत्येक जन को अवगत करा सकेें एवं उन्हें भारतीय जनता पार्टी से जोड़कर संगठन को और अधिक सक्षम और मजबूत बना सकें। 
कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेष कार्यसमिति सदस्य श्री भगवती प्रसाद जाटव ने किया एवं आभार डाॅ. परसूराम ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री श्याम तिवारी, वृन्दावन अहिरवार, मोनू चैहान, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, रामेश्वर नामदेव, चैन सिंह ठाकुर, वैभवराज कुकरेले, अनिल ढिमोले, डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, प्रदीप राजौरिया, देवेन्द्र फुसकेले, सुषमा यादव, सविता साहू, देवेन्द्र कटारे, निकेश गुप्ता, श्रीकांत जैन, आलोक केषरवानी, अर्पित पाण्डे, आकाश सिंह राजपूत, शंभू खटीक, अमित कछवाहा, रामू ठेकेदार, टिंकल सैनी, रीतेश मिश्रा, रामलखन सिंह, दीपेश जैन, चेतराम अहिरवार, धर्मेन्द्र खटीक, नरेष धानक, अनिल राज, रिंकू राज, जगदीश लोधी, रामेष्वर नेमा, गोपी पंथी, राकेश लारिया, यश अग्रवाल, नितिन सोनी, प्रासक जैन, लीना रोहित, रेशु चौधरी, शैलवाला सुनरया, सुनीता रैकवार, मेघा मिश्रा, नीलेश अहिरवार, ललित अहिरवार, कमलेश चुटेले, राजू अहिरवार, अनिल चौधरी, भूपेन्द्र अहिरवार, कड़ारे अहिरवार, मीना रोहत, अंकित विश्वकर्मा, नीरज चौरसिया, विनोद पंथी, छोटेलाल अहिरवार, राजाराम, शैलेष जैन शेरा, वीरेन्द्र अहिरवार, जगदीष अहिरवार, प्रशांत अशोक मास्टर, राम सिंह अहिरवार, रमेश बारदाना, भोलाराम छन्ना, नरेश चढ़ार सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

प्रदेश कांग्रेस सेवादल की बैठक, सागर के कामकाज की सराहना

प्रदेश कांग्रेस सेवादल की बैठक, सागर के कामकाज की सराहना

भोपाल । इंदिरा भवन में आयोजित प्रदेश सेवादल की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी । जिसमें मध्यप्रदेश के सभी जिलों के सेवादल अध्यक्षों के दो वर्ष के कार्यकाल की समीक्षा की गयी। सेवादल की समीक्षा बैठक में म.प्र के प्रभारी के.के पाण्डे और प्रदेशाध्यक्ष श्री रजनीश हरवंश सिंह महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी रघुवंशी को सागर जिला शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अपना दो वर्षों का साल रिपोर्ट कार्ड सौपा। जिसमें प्रदेशपाधिकारी गोविंद व्यास , गजेंद्र तिवारी,मुकेश ठाकुर,विजय साहू आदि साथ रहे।
सागर जिला शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे की सभी ने सराहना की और अन्य जिलाध्यक्षों को भी  सीख दी कि इस प्रकार रिपोर्ट कार्ड बनाये और कटारे की तरह ही अपने क्षेत्र में क्रियाशील रहकर संगठन को मजबूत करे ।

 
Share:

प्रो. गजभिये बनीं पशुओं पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के प्रयोजनार्थ समिति की सदस्य

 
प्रो. गजभिये बनीं पशुओं पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के प्रयोजनार्थ समिति की सदस्य 
 
सागर. 18 नवंबर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के भैषजिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर अस्मिता गजभिये को मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम- 1960  के तहत  पशुओं पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के प्रयोजनार्थ गठित समिति की सदस्य बनाया गया है. 
प्रो. गजभिये मध्य प्रदेश की पहली महिला हैं, जिन्हें इस समिति में दूसरी बार सदस्य बनाया गया है। यह समिति ऐसे सभी उपाय सुनिश्चित करेगी जिसमें पशुओं पर प्रयोगों के प्रदर्शन से पहले, दौरान या बाद में अनावश्यक दर्द या पीड़ा न हो । ज्ञात हो कि प्रो अस्मिता वर्तमान में कई अन्य राष्ट्रीय समितियों की सदस्य भी हैं. 
प्रो. अस्मिता गजभिये की इस नियुक्ति पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने हर्ष व्यक्त किया तथा उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है.  विभागाध्यक्ष प्रो. वंदना सोनी तथा विभाग के शिक्षकों प्रो. संजय जैन, प्रो. यू.के. पाटिल, डॉ. धर्मेन्द्र जैन तथा डॉ. एस के काशव सहित विभाग के समस्त कर्मचारियों ने उन्हें बधाई प्रेषित की.  
 
Share:

बीडी कॉलोनी वासियों को 40 साल के बाद मिली आवास के आधिपत्य की सौगात, विधायक शेलेन्द्र जैन के प्रयासों से

बीडी कॉलोनी वासियों को 40 साल के बाद मिली आवास के आधिपत्य की सौगात, विधायक शेलेन्द्र जैन के प्रयासों से

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने बाघराज वार्ड स्थित बीड़ी कॉलोनी के 77 निवासियों के आवासों को आधिपत्य पत्र (एन ओ सी) सौंपी, उल्लेखनीय है कि बीडी कॉलोनी निवासी अपने आवासों के आधिपत्य के लिए एक लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं जब विधायक जैन को इनके प्रकरण की जानकारी मिली तब उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी निकाली उन्होंने बताया कि वर्ष 1984 में बीड़ी श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा इस कॉलोनी में शेड बनाने के लिए स्थान उपलब्ध कराया गया था जिस पर मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल द्वारा इन हितग्राहियों को अनुदान के रूप काफी कम लागत पर शेड बनाकर दिए गए थे और उस समय उस की लागत काफी कम थी परंतु मूल हितग्राही जिनके नाम से शेड आवंटित थे उनके द्वारा अपने मूल कीमत भी जमा नहीं की गई थी और इसके बाद अपने शेड को किसी दूसरे व्यक्ति को विक्रय कर दिया इस तरह से लंबे समय अंतराल के बाद यह राशि ब्याज के साथ एक लाख के उपर पहुंच गईजो कि एक गरीब परिवार के लिए बहुत कठिन बात थी विधायक जैन ने इस संबंध में तत्कालीन मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे  से सागर प्रवास के दौरान मांग की, कि गरीब परिवारों का ब्याज समाप्त कर इनसे मूल राशि जमा कर इन्हें इस ऋण से मुक्त किया जाए जिस पर माननीय अध्यक्ष मोघे जी  द्वारा प्रदेश में पहली बार ऐसा निर्णय कर गरीब हितग्राहियों को ब्याज से पूर्णतः मुक्त कराया जिस पर विधायक जैन ने उनका हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया था। इसी तारतम्य में आज उन्होंने गरीब परिवारों को आधिपत्य पत्र सौंपा इस अवसर पर विधायक जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए दीपावली और ईद से कम नहीं है जब 40 वर्षों के बाद हमें अपने आवासों का आधिपत्य पत्र मिल रहा है और परिवारों को इतनी बड़ी राशि से छुटकारा मिला है और यह सौगात हमें हमारे पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मुरारी मोघे जी के माध्यम से प्राप्त हुई है हम सौभाग्यशाली हैं कि प्रदेश में प्रथम ऐसा मामला है जहां हितग्राहियों को इतनी बड़ी ब्याज राशि से मुक्त किया गया है उन्होंने श्रम विभाग के पास है के लिए दोनों के विभागों के बीच में मध्यस्थता कर आप की रजिस्ट्री भी कराउंगा इस अवसर पर गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन यंत्री केरल अहिरवार संपदा प्रबंधक केयर राठौर सहायक यंत्री जीएस दुबे, उपयंत्री ए आर अहिरवार, मस्तराम घोसी,राजकुमार पटेल, मीना पवन  पटेल लोकनाथ  पटेल, सगीर भाई,इक़बाल चाचा,संतोष नामदेव,मोहन पटेल,महेश पटेल,देवी पटेल उपस्थित रहे।
Share:

युवा कांग्रेस के नव नियुक्त पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

युवा कांग्रेस के नव नियुक्त पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

सागर । युवा कांग्रेस मकरोनिया नगर के नव नियुक्त पदाधिकारीयों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन मकरोनिया स्थित आकांक्षा गार्डन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी थे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष इंजी. संजय रोहिदास, युवा कांग्रेस नरयावली विधानसभा अध्यक्ष राजा बुन्देला आदि ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कर पदभार ग्रहण कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा कि युवा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवा नोजवानो को छलने का काम किया हैं। आज युवा नोजवान रोजगार की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर हैं। श्री चौधरी ने भाजपा सरकार की युवा, किसान व जन विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करने की बात कही। कार्यक्रम को प्रदेश के कांग्रेस के महासचिव मोती पटेल,जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, आर. आर. पारासर, अमोल सिंह राजपूत, एड. घनश्याम पटेल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अंत मे आभार एड. अम्बुज चौहान में व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल जैन, प्रीतेश तिवारी, सुदीप पटेरिया, जयदीप तिवारी,निशान्त आठया,प्रकाश अहिरवार, सन्दीप चौधरी, चंदन रेदास, सन्दीप वर्मा, अविनाश खरे,राजेन्द्र साहनी, धर्मेन्द्र रजक,निहाल पाण्डेय, दीपक कुर्मी, कल्पना रजक,कु. स्नेहा, विकास घारू, आसिफ खान, अरविंद सूयवंशी वीरेंद्र वर्मा, प्रिंस राजपूत, राहुल अहिरवार, वीरेंद्र जैन, भूपेंद्र पटेल, अजय पटेल सचिन चौबे, नगर सचिव, सचिन अहिरवार, संतोष सेन, राम कुमार सहित अनेकों कांग्रेस जन मोजूद रहे।
Share:

कांग्रेस की जनजागरण पदयात्रा बडे बाजार मे हुआ सपन्न

कांग्रेस की जनजागरण पदयात्रा बडे बाजार मे हुआ सपन्न

सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला शहर कांग्रेस और जिला शहर सेवादल ने आज  बडे बाजार क्षेत्र में नरयावली नाका वार्ड,वल्लभनगर वार्ड,इतवारी वार्ड,गांधी चौक वार्ड से होकर सराफा बाजार मोहन नगर वार्ड होती हुई पदयात्रा पुनः रामबाग मंदिर प्रांगण नरयावली नाका वार्ड पर संपन्न हुई।
देश और प्रदेश मे जन विरोधी भाजपा सरकार के कुशासन,बढती मंहगाई,महिलाओं पर बढते अत्याचारों के खिलाफ इस पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तीसरे दिन आज जिला शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व मे यह पदयात्रा निकाली गयी इस दौरान शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने भाजपा के राज में बढती मंहगाई और भष्ट्राचार के खिलाफ अगले चुनाव में इस भाजपा की जनविरोधी सरकार को सबक सिखाने का संकल्प दिलाया ।
यात्रा के दौरान जनमानस का उत्साह देखने लायक था। यात्रा के दौरान विभिन्न तिराहों पर सुरेंद्र सुहाने,विजय साहू, रमाकांत यादव,अंकलेश्वर दुबे,आशीष ज्योतिषी, राहुल चौबे,रामकुमार पचौरी और प्रदीप पांडे आदि ने संबोधित किया। यात्रा का संचालन द्वारका चौधरी और  समापन पर आभार नितिन पचौरी ने माना पदयात्रा के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,अमित दुबे रामजी,मुकुल पुरोहित,प्रदीप गुप्ता,गोवर्धन रैकवार,महिला अध्यक्ष प्रमिला सिंह,रजिया खान,जीत्तू रोहण,महेश जाटव,विनोद सोनी,चैतन्य पांडे,हेमकुमारी पटैल,दीनदयाल तिवारी,शरद पुरोहित,अतुल नेमा,फिरदौस कुरैशी,अभिषेक पाठक,कल्लू पटैल,जीतेंद्र चौधरी,आनंद हैला,प्रीतम यादव,बृजेंद नगरिया,अरविंद घोषी,मोंटी यादव,जयदीप यादव,सनातन कटारे,रवि सोनी,दास रैकवार,मिथुन घारू, ओमप्रकाश पंडा,वसीम खान,राहुल व्यास, राजपूत,शहबाज खान,धर्मेंद चौधरी,लल्ला यादव,गुड्डू गुरू महेश दुबे हर्ष सैनी संतोष सेन ,पुष्पा रैकवार, गीताअहिरवार, मीरा,उमा चौरसिया आदि उपस्थित रहे।


Share:

मानव अधिकार आयोग के सचिव ने की सराहना :;सागर में प्रकरणों का हो रहा समय से निराकरण



मानव अधिकार आयोग के सचिव ने की सराहना :;सागर में प्रकरणों का हो रहा समय से निराकरण

सागर । मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री शोभित जैन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जिले में मानव अधिकार आयोग से संबंधित  लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिघल, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री जैन को जानकारी दी कि सागर में लंबित प्रकरणों का निराकरण समय पर किया जा रहा है, कोई भी प्रकरण विवेचना में नहीं है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने भी विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी दी। मानव अधिकार आयोग श्री जैन ने जिले की समीक्षा के उपरांत बताया कि, सागर में मानव अधिकार आयोग के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से किया जा रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने बताया कि प्रकरणों के निराकरण के लिए सागर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा प्रत्येक सप्ताह समय सीमा पत्रों की समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा एवं जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों के द्वारा विशेष रूप से समीक्षा की जाती और उनका  निराकरण संवेदनशीलता के साथ किया जा रहा है। इस प्रकार की गई तत्काल कार्रवाई  से जहां एक ओर मानव अधिकारों का हनन होने से रोका जा सकता है वहीं दूसरी ओर जन सामान्य के अधिकारों की रक्षा भी होती है।

मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री जैन ने कहा कि, आयोग के प्रकरणों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने में समस्त अधिकारियों को उनका विशेष अभिमत भी स्पष्ट रूप से देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, जिले स्तर पर केस डिस्पोजल होने से संबंधित को जल्द राहत भी पहुंचाई जा सकती है।

मानव अधिकार आयोग सचिव श्री जैन ने किया केंद्रीय जेल का निरीक्षण

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री शोभित जैन ने सागर स्थित केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री राकेश बांगड़ सहित जेल स्टाफ मौजूद था।
मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री जैन ने केंद्रीय जेल सागर की रसोईघर, हथकरघा केंद्र, व्हीसी रूम, लीगल हेल्प डेस्क रूम सहित महिला वार्ड की व्यवस्थाएं देखी। श्री जैन ने महिला वार्ड में पहुंचकर महिलाओं से भोजन को लेकर पूछताछ की। श्री जैन ने केंद्रीय जेल में हथकरघा केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बनाए जा रहे कपड़ों को भी देखा।  
Share:

दमोह : उच्च माध्यमिक शिक्षक श्यामचरण निलंबित


दमोह : उच्च माध्यमिक शिक्षक
श्यामचरण निलंबित

सागर । सागर संभाग कमिष्नर श्री मुकेष कुमार शुक्ला ने दमोह जिले के विकासखण्ड हटा के हिनौताकलां की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्च माध्यमिक षिक्षक श्री श्यामचरण खिरा को शासकीय कर्तव्य निर्वहन में स्वेच्छाचारिता, लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा नियम के तहत की है।
निलंबन अवधि में श्री खिरा का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक लोक षिक्षण विभाग सागर संभाग नियत किया गया है। श्री खिरा को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 
Share:

ज्ञान के सागर थे जैन संत आचार्य ज्ञानसागर ,सागर से था गहरा जुड़ाव


ज्ञान के सागर थे जैन संत आचार्य ज्ञानसागर ,सागर से था गहरा जुड़ाव


वाराणसी। ज्ञानसागर सांईस फांउडेशन के तत्वाधान में प्रख्यात जैन संत सराकों के राम आचार्य ज्ञानसागर के प्रथम समाधि दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में देश विदेश के जैन वैज्ञानिकों ने अपनी श्रद्धा सुमन के माध्यम से उनके अवदानों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म के व्यक्तियों को मानव सेवा हेतु प्रोत्साहित करते थे तथा भारतीय संस्कृति के अनुपम पक्षों को विश्व में फैलाने में अपना आर्शीवाद देते थें। इस अवसर पर सागर मूल की ब्र0 अनीता दीदी ने कहा कि आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज बहुआयामी व्यक्तित्व थे तथा उनका सागर से विशेष जुडाव रहा है। सागर मूल के जैन विद्धत महासंघ के प्रचार मंत्री डा0 संजीव सराफ ने बताया कि आचार्य ज्ञानसागर महाराज का सागर में चातुमार्स हुआ था तथा विभिन्न संगोष्ठियों के माध्यम से उन्होंनें सभी को अपना आर्शीवाद दिया था। इस अवसर पर फीनिक्स अमेरिका के किरीट जैन, लंदन विश्वविद्यालय के प्रो0 पीटर फ्यूगल, न्यायमूर्ति अभय गोहिल, डा0 संजीव सोगानी, प्रो0 प्रेमसुमन जैन, डा0 सोहनलाल तांतेड, डा0 कल्याण गंगवाल, जैन विश्व भारती लंदन की समणी प्रतिभा प्रज्ञा सहित देश विदेश के आचार्य ज्ञानसागर महाराज के शिष्यों ने प्रतिभागिता की तथा आचार्य ज्ञानसागर को ज्ञान का सागर निरूपित किया।अध्यक्षता कुंदकुंद ज्ञानपीठ के प्रख्यात जैन गणितज्ञ प्रो0 अनुपम जैन ने की।

 
Share:

सीहोरा थाने में पदस्थ आरक्षक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला

सीहोरा थाने में पदस्थ आरक्षक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला

सागर । जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र की  सिहोरा चौकी  में पदस्थ बण्डा निवासी आरक्षक रवि पाण्डे जो कल दोपहर से ही लापता थे , खुरई थाना अंतर्गत रेलवे लाइन पर उनका शव क्षतिग्रस्त हालत में बरामद हुआ। 
आरक्षक रवि कांत पाण्डे कल सुबह ज़ब्ती की दो माउजर एवं 35 जिंदा कारतूस लेकर घर से  निकले थे , जिनके समय पर ऑफिस ना पहुँचने के बाद तलाश शुरू हुई थी ।  उनका मोबाइल कल दोपहर से ही बन्द बता रहा था , देर रात तक चार थानों की पुलिस उनका पता लगाने में लगी हुई थी। आज सुबह खुरई थानांतर्गत रेलवे लाइन  पर  बमनोरा के पास उनका शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी , पास में ही माउजर एवं कारतूस का थैला भी पड़ा हुआ था। एफ. ए. एस. एल. टीम  घटनास्थल पर पहुँचकर सभी पहलुओं के तहत साक्ष्य जुटाने में लगी है।
Share:

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ सागर के निर्विरोध संपन्न ,राकेश गुप्ता बने जिला अध्यक्ष

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ सागर के निर्विरोध संपन्न ,राकेश गुप्ता बने जिला अध्यक्ष

सागर।  मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला सागर के त्री वार्षिक निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी श्री केके गौर व चुनाव पर्यवेक्षक  श्री श्याम वीर सिंह जी राठौड़ की उपस्थिति में निर्विरोध संपन्न हुए ।अध्यक्ष एवं सचिव के लिए क्रमश:3  व 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें अध्यक्ष एवं सचिव के  2 व 1 फार्म निरस्त होने से अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए, साथ ही सचिव पद पर अमोलक जैन कोषाध्यक्ष श्री संदीप देवलिया जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोज सिंह ठाकुर गजराज सिंह सोलंकी अजय पटेरिया वीरसिंह ठाकुर, हरगोविंद रावत व श्रीमती भारती चौहान उप सचिव पद पर श्री संदीप नाहर श्रीमती नेहा भोजक श्री मलखान सिंह यादव श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी व श्रीमती अर्चना तिवारी साथी कार्यकारिणी सदस्य श्री दिनेश कुमार शर्मा श्री अरविंद सिंह ठाकुर व श्री चंद्रभान सिंह राजपूत निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए । सागर जिले की 11 विकासखंड तहसील व नगर इकाई के करीब 400 शिक्षकों ने निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लिया सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री राजेंद्र राजपूत व सहयोगी श्री आरपी तिवारी की उपस्थिति में चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए

 
;
Share:

कांग्रेस ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम में चलाया जन जागरण अभियान।

कांग्रेस ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम में चलाया जन जागरण अभियान।

★ भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के दावे खोखले........सुरेन्द्र चौधरी 

सागर / भाजपा सरकार में आसमान छू रही महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहर लाल नेहरु जी की जयंती से प्रारम्भ हुये जन जागरण अभियान के तहत नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आदिवासी बाहुल्य ग्राम खानपुर में जन जागरण अभियान चलाया गया।  जहां कार्यक्रम की शुरुआत देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू का पुण्य स्मरण कर की गई। म.प्र.कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने बढ़ती हुई महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था सहित स्थानीय जन समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार को जमकर घेरते हुये कहा कि सबका साथ सबका विकास के दावे करने वाली भाजपा सरकार के दावे खोखले साबित हुये हैं। जिसका स्पष्ट प्रमाण हैं कि आदिवासी बाहुल्य ग्राम खानपुर के लोग राशन पर्ची, राशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं जिनकी ओर किसी का ध्यान नही है। जिससे भाजपा सरकार का जन विरोधी चहरा उजागर हुआ है। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपूत, जिला कांग्रेस के महामंत्री मुन्ना विश्वकर्मा, महेन्द्र पटेल, सुभाष यादव, राजा बुन्देला, दिनेश यादव आदि ने  भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अन्त में आभार रघुनाथ आदिवासी में माना। जन जागरण में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनो सहित ग्रामीणजन मोजूद थे।
Share:

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने शुरू की जन जागरण पदयात्रा

बढ़ती महंगाई के खिलाफ  कांग्रेस ने शुरू की जन जागरण पदयात्रा

सागर।  देश में बढ़ती महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने वरिष्ठ नेताओं की अगुआई में  देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती से 1 सप्ताह तक चलने वाले जन जागरण अभियान की शुरुआत की। शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 से 21 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से भाजपा शासित केंद्र की मोदी सरकार में गलत आर्थिक नीति के चलते रसोई गैस पेट्रोल डीजल की कीमतों बढ़ती महंगाई और जनविरोधी नीतियों के संबंध में आम जनता को आगाह किया जाएगा।
गोपालगंज स्थित झण्डा चौक से शुरू किए गए जन जागरण अभियान के प्रारंभ में पंडित नेहरू के चित्र पर जिलाध्यक्ष रेखा चौधरी तथा उपस्थित कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आजाद लोकतांत्रिक भारत की आधारशिला रखी थी। देश के सर्वांगीण  विकास के लिए पंडित नेहरू द्वारा नवरत्नों के रूप में स्थापित  सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े उपक्रमों ने देश की तस्वीर और तकदीर को बदलने का काम किया है। परंतु भाजपा शासित केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इन्हे चंद उद्योगपतियों के हाथ बेचकर देश को आर्थिक गुलामी की ओर धकेला जा रहा है। 
कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता विमल जैन रमाकांत यादव गोवर्धन रैकवार दीपक राजौरिया युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी आदि ने भी संबोधित किया। आयोजन व आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित व संचालन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया। 
अभियान में शामिल वरिष्ठ नेताओं मुन्ना चौबे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डॉ अंकलेश्वर दुबे ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित दीनदयाल तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कोठारी डॉ सीबी तिवारी आदि के साथ बड़ी संख्या में शामिल कांग्रेसजनों ने खांडेकर चौक  गोपालगंज श्रीराम कॉलोनी वेयर हाउस रोड़ हरिजन मोहल्ला सिविल लाइन जी ए डी कॉलोनी मधुकर शाह वार्ड एकता कालोनी आदि क्षेत्रों में पदयात्रा करते हुए पहुंचकर पर्चे बांटे तथा क्षेत्रीय रहवासियों को भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों, लोकतंत्र विरोधी असंवैधानिक नीतियों को उजागर किया।
पदयात्रा में प्रमुख रूप से महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान रोशनी वसीम खान रूप नारायण तोता यादव  अमित चौरसिया प्रदीप पांडे पवन केशरवानी सुनील पावा गुड्डा डायमंड अलीम खान तज्जू अनिल दक्ष गोपीलाल यादव संजय रैकवार मुन्ना यादव अजीम खान जुगल यादव गफ्फार बाबा अरविंद दुबे बिल्ली रजक कुंजी लडिया सुभाष घारू अन्नू रजक नईम खान जुबेर खान फहीम खान नेतराम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व क्षेत्रवासी शामिल हुए।
                                  
          
Share:

“वर्ल्ड डॉयबिटीज-डे “ : IMA ने लगाया निशुल्क परीक्षण शिविर, शुगर से होने वाली अन्य बीमारियों का भी हुआ परीक्षण

"वर्ल्ड डॉयबिटीज-डे " : IMA ने लगाया निशुल्क परीक्षण शिविर, शुगर से होने वाली अन्य बीमारियों का भी हुआ परीक्षण


सागर। 14 नवम्बर  "वर्ल्ड डॉयबिटीज-डे " के अवसर पर आई.एम.ए. द्वारा रवींद्र भवन परिसर में आज  निशुल्क एक दिवसीय डॉयबिटीज शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में आये मरीजो के भविष्य के  इलाज कराने का भी संकल्प IMA ने लिया। शिविर की खासियत यह थी कि शुगर से जो अन्य बीमारियां होती है उनका परीक्षण किया गया। कई मरीजो में अन्य बड़ी बीमारी मिली जो उनको पता नही थी। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक शेलेन्द्र जैन और सागर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने किया। अतिथियों ने शिविर की व्यवस्थायो और मेडिकल उपकरणों के साथ परीक्षण की सराहना की। 
आई एम ए के अध्यक्ष डॉक्टर राजेन्द्र चउदा  ने बताया कि इस शिविर में डॉ अमिताभ जैन, डॉक्टर इंद्रराज सिंग ठाकुर , डॉक्टर नीना गिडियन, डॉक्टर नितिन जैन , डॉक्टर अभिशेक जैन , डॉक्टर जितेंद्र सराफ ,डॉक्टर मनीष जैन , डॉक्टर अमित वर्मा , डॉक्टर पीयूष जैन आदि की टीम  ने  लोगों की जाँच की।  चार मशीनों से लगभग 80 लोगों की  हार्ट की जाँच (ECG ) की गई।  21 मरीज़ों को BP एवं मरीज़ों को हार्ट की परेशानी मिली।  शिविर में 126 मरीज़ों की जाँच हुई।  जिसमें 52 मरीज़ों की शुगर की मात्रा असंतुलित ( सामान्य से ज़्यादा) मिली।  सभी मरीज़ों की kidney की जाँच हुई 6 मरीज़ों में गुर्दे में ख़राबी पायी गयी। 
शिविर में डॉक्टर अशोक सिंघई , प्रोफ़ेसर डॉक्टर प्रवीण खरे एवं डॉक्टर अमनदीप चावला ने डॉयबिटीज से आँखों में होने वाली परेशानियों की जाँच की । जिन लोगों में आँखों में ख़राबी पायी गयी उन्हें मेडिकल कॉलेज में आगे की जाँच के लिये बुलाया गया.। 


शिविर में Blood sugar , Glycosylated Hb., आँखों की जाँच, गुर्दे की जाँच, हार्ट की जाँच एवं चिकित्सक द्वारा दवा एवं दिनचर्या सम्बन्धी परामर्श सब कुछ निशुल्क मिला.। श्रीमती सोनिया साहू  द्वारा आहार सम्बन्धी परामर्श दिया गया।शिविर में 100 मरीज़ों की ग्लायकोसायलेटेड हीमोग्लोबिन ( HbA1c) की जाँच हुई। शिविर में डॉक्टर सुमित रावत,, डॉक्टर अमर गंगवानी , डॉक्टर ईशान दुबे ने मरीज़ों का गुर्दे का परीक्षण किया। इस दौरान बीमारी से जुड़ी सभी भ्रांतियों, मरीज़ की शंकाओं का समाधान परिचर्चा द्वारा किया गया। इसमे राजेश पंडित , अनादि रावत ,महेन्द्र राय का विशेष सहयोग रहा। 
कार्यक्रम में मंच संचालन डॉक्टर पिंकेश गहलोत ने किया।डॉ. राजेन्द्र चउदा अध्यक्ष IMA एवं डॉक्टर सर्वेश जैन सचिव IMA  ने सफल आयोजन के लिये सभी का आभार प्रकट किया।आयोजन को सफल बनाने में रविंद्र भवन ट्रस्ट, ओजस्वनि नर्सिंग कालेज  एवं एमआर यूनियन का विशेष सहयोग रहा।


कई मायनों में अहम रहा शिविर

आज आयोजित स्वास्थ्य शिविर कई मायनों में अनूठा रहा, आज के शिविर के बारे में यदि कुछ भी कहा जाए तो वह कम ही होगा, यह बेहतर प्लानिंग के साथ साथ सर्वोत्तम क्रियान्वयन का उदाहरण था। शिविर में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन और संभागायुक्त  श्री मुकेश शुक्ला जी ने भी व्यवस्थाओं और मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की बहुत  तारीफ की और आई एम ए के चिकित्सकों के समर्पण के लिए प्रशंसा की।साथ ही उन्होंने कैम्प में मरीजों को आगे आवश्यकता होने पर इलाज का पूरा खर्च उठाने का वायदा किया।सच्चे अर्थों आज का कैम्प विश्व मधुमेह दिवस की इस साल की थीम को सार्थक करता दिखा।
यह कैम्प इस मायने में महत्वपूर्ण रहा कि शिविर में 40 से अधिक आई एम ए सदस्य उपस्थित रहे। हर विभाग के चिकित्सक परामर्श के लिये उपस्थित रहे।और जो सीधे आज की थीम से जुड़े नहीं थे वो अपने साथी चिकित्सकों के उत्साहवर्धन और सहयोग के लिए उपस्थित रहे। शानदार माहौल में शिविर सम्पन्न हुआ। निश्चित तौर से इतने सहयोगी हाथों का आगे आना हमेशा अच्छा और बड़ा करने को प्रेरित करता है
Share:

चाचा नेहरू का जन्मदिन बच्चों के बीच मनाया शहर सेवादल ने

चाचा नेहरू का जन्मदिन बच्चों के बीच मनाया शहर सेवादल ने

सागर। शहर कांग्रेस सेवादल ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व.जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन खांडेराव चोराहा, झंडा चौक,गोपालगंज में मनाया। वही शहर सेवादल परिवार के लोगों ने चाचा नेहरू के प्रिय, बच्चों के बीच पहुंचकर मिठाई ,चाकलेट बांटकर बाल दिवस को मनाया।

इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमति रेखा चौधरी ने नेहरू जी को याद करते हुये कहा कि नेहरूजी के कार्यकाल में लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करना, राष्ट्र और संविधान के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को स्थायी भाव प्रदान करना और योजनाओं के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को सुचारू करना उनके मुख्य उद्देश्य रहे। कार्यकारी अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार ने कहा कि पं.जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में देश ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया,उनके कार्यकाल में देश ने कई उपलब्धियों को हासिल किया ,उनकी दूरदर्शिता से ही भारत देश,आधुनिक भारत के रूप में विश्व में अपना स्थान बनाया।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं
उनके विकास से देश के विकास को मजबूती मिलती है। जितना शक्तिशाली देश  का बच्चा होता हैं उतना ही उज्ज्वल उस देश का भविष्य होता है। बच्चों की शिक्षा व बेहतर जीवन के लिए नेहरू जी ने हमेशा आवाज उठाई। इसलिये ही उन्होने अपने जन्मदिन को बच्चों को समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, अंकलेश्वर दुबे,रमाकांत यादव,शरद पुरोहित,दीनदयाल तिवारी,अनिल कोठारी,तोता यादव,राहुल चौबे, असलम (तज्जू)राईन,शहजाद खान,वसीम खान,कुंजी लडिया,रहे रामगोपाल यादव आदि उपस्थित रहे


 
Share:

डॉ गौर जयंती पर आयोजित होगा कवि सम्मेलन और मुशायरा ★साहित्यिक, सांस्कृतिक, कला गतिविधि मंच "प्रवाह" की बैठक

डॉ गौर जयंती पर आयोजित होगा कवि सम्मेलन और मुशायरा
★साहित्यिक, सांस्कृतिक, कला गतिविधि मंच "प्रवाह" की बैठक

सागर। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और तैयारियों के संबंध में साहित्यिक सांस्कृतिक कला गतिविधि मंच " प्रवाह "  (PAREVAH ) की कार्यकारिणी बैठक  संस्थाध्यक्ष संतोष रोहित मित्र' की अध्यक्षता में दो सत्रों में सम्पन्न हुई।
बैठक में तय किया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार डॉ हरिसिंह गौर साहब की जयंती पर एक विशाल कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें देश के विख्यात कवि शायरों में से कुछ को आमंत्रित करने पर चर्चा हुई। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रोत्साहन के उद्देश्य से दो नवोदित और  किसी एक वरिष्ठ स्थानीय कवि/शायर को अलग-अलग प्रतिवर्ष अवसर प्रदान किया जाये।
कोरोना के चलते विगत वर्ष के विभिन्न अवसरों पर प्रस्तावित जो कार्यक्रम स्थगित करने पड़े, समय की अनूकूलता के साथ उन्हें भी सम्पन्न कराये जाने की योजना पर चर्चा हुई। 
*एक शाम डॉ गौर के नाम* कार्यक्रम हेतु 27 नवंबर 21 शनिवार का समय नियत किया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष श्री डॉ मनीष मिश्र, कोषाध्यक्ष श्री देवेश नीखरा, सचिव एडवोकेट श्री राजेश दुबे, सहसचिव तीरथ सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री राजेश गौतम, काशीदास दुबे, नवल राबर्ट्स , कौशल गुप्ता, मनोज जैन, मनोज राय, रणजीत गौर , मनीष स्वामी, राजू पटैरिया, डी एस चौहान जी, रविन्द्र पाण्डे, अखिलेश तिवारी , भगवान सिंह और कार्यालय मंत्री अजय मौर्य   उपस्थित रहे।
Share:

भोपाल के अस्पताल में आग... एक डॉक्टर की आंखों देखी ★ ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत

भोपाल के अस्पताल में आग...
एक डॉक्टर की आंखों देखी

★  ग्राउंड रिपोर्ट /  ब्रजेश राजपूत  



कमला नेहरू अस्पताल में उस दिन मेरी इमरजेंसी ड्यूटी थी। तीसरी मंजिल पर ही बच्चों के दो वार्ड आमने सामने थे। एक एसएनसीयू यानिकी न्यू बोर्न केयर यूनिट जिसमें 28 दिन से कम के वो बच्चे रखे जाते हैं जो पैदा होते ही किसी बीमारी का शिकार हो जाते हैं, और दूसरा वार्ड पीआईसीयू यानिकी पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट है जिसमें 28 दिन से बडी उमर के बच्चे रहते हैं। मेरी ड्यूटी पीआईसीयू में थी और रात के तकरीबन पौने नौ बजने को थे। मैं अपने वार्ड में भर्ती कुछ बच्चों के पर्चे पलट रहा था कि बाहर अचानक हडबडी और शोर सुनाई दिया तो मैं सारे काम छोडकर बाहर आया। 
बाहर का नजारा देख मेरे होश उड गये। सामने की एसएनसीयू से धुआं निकल रहा था और एक वार्ड ब्वाय आग बुझाने के टेंडर उठाकर ला रहा था तो दूसरा आग बुझाने के दौरान उपयोग में आने वाला पानी का पाइप खींच रहा था। किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा था कि करना क्या है। उधर बच्चों के वार्ड में से निकलने वाला धुआं लगातार बढता ही जा रहा था। 


मैंने बदहवासी में वहां खडे अपने साथी डॉक्टर से पूछा ये आग कैसे लगी और बच्चे कहां हैं। मारे धुआं के खांसते हुये वो कुछ बोल तो नहीं पाया मगर हाथ के इशारे से बताया कि बच्चे अंदर ही हैं ओह अब मुझे काटो तो खून नहीं, वो नन्हे मासूम जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही इस दुनिया में आंखें खोली हैं जो सांस लेने के लिये भी मेडिकल इक्विपमेंट के सहारे हैं वो इस धुयें में कैसे रह पा रहे होंगे। जाने क्या मुझे सूझी और मैंने अपना मास्क नाक पर लगाया और वार्ड में घुस गया। अंदर तो और ही भयावह नजारा था। हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा था। वार्ड के कोने में वेंटिलेटर में आग लगी थी और उसी से निकल रहे धुये से अंधेरा छाता जा रहा था। वार्ड की लाइट से कुछ दिख नहीं रहा था। उधर वार्मर पोर्ट पर वो बच्चे अब तक रखे हुये थे जिनको इलाज देकर स्वस्थ करने की जिम्मेदारी हमारी थीं। मुझे तुरंत लगा कि इन बच्चों को तुरंत यहां से हटाना पडेगा। 
वार्ड में इक्के दुक्के डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ बच्चों को लगी हुयी आईवी हटाकर उठाने भी लगे थे। मुझे भी लगा समय कम है जो करना है जल्दी करना होगा। मैंने भी जो वार्मर पोर्ट सामने दिखा उसमें लेटे बच्चों की आईवी हटाई और चार बच्चे दोनों हाथों से उठा लिये। ये नन्हे नींद में ही थे। उनको नहीं मालुम था कि उनकी जान पर क्या आफत आ गयी है। इन बच्चों को लेकर मैंने दूसरे वार्ड के पलंग पर रख दिया। जहां एक दो बच्चे उसी वार्ड से लाकर रखे गये थे। तुरंत मैं पलटा और फिर गहरी सांस लेकर धुयें वाले वार्ड में घुस गया। अब नयी मुसीबत ये आई थी कि शार्ट सर्किट के कारण एसएनसीयू की लाइट भी चली गयी और अंदर कुछ भी नहीं दिख रहा था। 
प्लास्टिक का जहरीला धुआं तेजी से लगातार बढता जा रहा था। मैंने जल्दी अपना मोबाइल निकाला और उसकी टार्च आन की और सामने दिख रहे पोर्ट से फिर चार बच्चों को उठाया और वार्ड से निकल कर सामने के वार्ड के पलंग पर रख दिया। 
तब मैंने देखा मेरे साथी लेडी डाक्टर भी उस धुप्प अंधेरे वार्ड जहां चालीस नवजात रखे थे उनकी नाक और हाथों से आई वी निकालकर वार्ड से बाहर ला रहे हैं। उस अंधेरे कमरे में  धुआं के कारण कोई भी ज्यादा देर तक ठहर नहीं पा रहा था। हम सब थोडी थोडी देर में खांसते हुये बाहर आते और फिर गहरी सांस लेकर एसएनसीयू में वैसे ही घुसते थे जैसे पानी में डुबकी लगाने के पहले कुछ लोग खूब सारी सांस भर कर उतरते हैं। ये वार्ड हमारा इतना जाना पहचाना था कि हममें से अधिकतर को मालूम था कि वार्ड में कहां क्या है क्या रखा है यही अंदाजा हमें काम आ रहा था। बच्चों को उस धुयें वाले अंधेरे कमरे से बाहर निकालने का काम इतनी तेजी से हो रहा था कि कई बार हम आपस में टकरा भी रहे थे। 
वार्ड में जब गाढा जहरीला धुआं छत की ओर छा गया तो फिर मैंने पंजों के बल नीचे झुके झुके जाकर भी देखा कि किसी पोर्ट में कोई बच्चा बचा तो नहीं इस दौरान मैं उस जलते हुये वेंटिलेटर के पास भी पहुंच गया। वहां आग तो बुझ गयी थी मगर धुआं उठ रहा था। वेंटिलेटर के पास वाले पोर्ट से जब मैंने एक बच्चे को उठाया तो वो इतना गर्म था कि उठा ना सका। मगर उस नवजात के गरम शरीर ने मुझे अंदर तक ठंडा कर दिया। वो बच्चा मर चुका था। मैं उलझन में था कि उसे ले जाऊं या नहीं जाने क्या हुआ मुझे और मैंने पास की चादर खींच कर उसे लपेट कर बाहर ले आया। 
बीस मिनिट की मशक्कत के बाद अब तक हम तकरीबन सभी बच्चों को निकाल चुके थे। सामने के वार्ड पर उनको एक साथ दो पलंग पर लिटाकर उनको फिर आईवी लगायी जा रही थी। उनके शरीर से धुएं को नर्म रुई से पोंछा जा रहा था। अब तक मंत्री विश्वास सारंग और हमारे सुपरिटेंडेंट भी आ गये थे। अब सब कुछ उनकी देखरेख में हो रहा था। बाहर आग लगने की खबर फैल गयी थी तो इन बच्चों के परिजन आपा खो रहे थे। 




इधर हम सब डाक्टर निढाल हो गये थे आंखें धुआं खाकर लाल हो गयी थीं हर कोई खांस रहा था हाथों में काले पन की पर्त चढ गयी थी हमारे सफेद अप्रिन काले पड गये थे मास्क का पता नहीं था। मगर इन सारी परेशानियों से बढकर चेहरे पर संतोष चमक रहा था कि हमने उन नौनिहालों को आग और धुयें से बचा लिया जो हमारे भरोसे ही इन वार्डों में सांस ले रहे थे। जब मैं अपने रूम पर आया तो तड़के साढे तीन बज रहे थे। अगली सुबह फिर अस्पताल जाना था उन नवजात नौनिहालों को देखने जिनको हम सबने बिना आपा खोये आग धुएं से बचाया था। 

ब्रजेश राजपूत,  एबीपी नेटवर्क 
भोपाल
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 15 नवंबर से 21 नवंबर 2021 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 15 नवंबर से 21 नवंबर 2021

★ पण्डित अनिल पांडेय


जय मां शारदा। समय के परिवर्तन के साथ  मैं पुनः आपके सामने एक नए सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हुआ हूं। यह साप्ताहिक राशिफल 15 नवंबर से 21 नवंबर 2021 तक अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी से आग कृष्ण पक्ष की द्वितीया तक का है।
इस सप्ताह चंद्रमा का भ्रमण मीन राशि से लेकर मेष वृष और मिथुन राशि तक रहेगा । सूर्य 16 तारीख को 1:00 बजे रात को अपनी नीच राशि तुला से अपने मित्र मंगल की राशि  वृश्चिक मैं गमन करेगा । मंगल पूरे सप्ताह तुला राशि में ही रहेगा । बुध 20 तारीख की 4:34 रात अंत से तुला राशि वृश्चिक राशि में जाएगा गुरु 20 तारीख को 8:36 से अपनी नीच राशि मकर से कुंभ की राशि में  प्रवेश करेगा। शुक्र और राहु पूर्व की भांति क्रमशः धनु और वृष राशि में रहेंगे।
सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश वृश्चिक मकर कुंभ मीन तुला मिथुन सिंह और कन्या के लिए फलदायक होगा। गुरु का कुंभ राशि में प्रवेश कर्क सिंह तुला वृश्चिक धनु और मकर राशि के लिए लाभदायक होगा। राशियों के प्रभाव को राशिफल में समाहित किया गया है। 
आइए अब हम राशिफल  की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के अविवाहित जातकों के लिए अगले सप्ताह से शादी हेतु अच्छे प्रस्ताव आने का समय आ रहा है। आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य इस सप्ताह भी थोड़ा खराब रह सकता है। आपके द्वारा किए गए प्रयासों के कारण आपके शत्रु परास्त हो जाएंगे परंतु अगर आप प्रयास नहीं करेंगे तो शत्रु आपका बुरा लगातार करते रहेंगे। कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी लोग आपसे भयभीत रहेंगे भाग्य से सप्ताह आपको कुछ भी नहीं प्राप्त होगा।
शुभ दिनांक :- 17 और 18 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- यह सप्ताह सामान्य है।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 15 और 16 नवंबर
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:-  प्रातः काल स्नान करने के बाद तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर सूर्य मंत्र के साथ सूर्य देव को जल अर्पण करना।
सप्ताह का शुभ दिन :-बृहस्पतिवार

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के जीवन साथी के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा होने वाला है आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।भाग्य  आपका एकाएक साथ देगा । कार्यालय में आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी । गुप्त शत्रु पैदा होंगे  परंतु आपके प्रयासों से उनका विनाश भी हो जाएगा। धन प्राप्ति हो सकती है।
शुभ दिनांक :- 19, 20 और 21 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 19, 20 और 21 नवंबर ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 17 और 18 नवंबर
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-शुक्रवार

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
आपके प्रयासों से आपके दुश्मनों को इस सप्ताह बड़ा झटका लग सकता है । जनता में इस सप्ताह आपको कम सपोर्ट मिलेगा । अविवाहित जातकों के शादी के प्रस्ताव आएंगे । संतान से आपको इस सप्ताह बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई बहुत अच्छी चलेगी । धन प्राप्ति का योग है । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । भाग्य के स्थान पर परिश्रम ही आपका इस सप्ताह सहारा रहेगा।
शुभ दिनांक :- 15 और 16 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- यह सप्ताह सामान्य है।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 19, 20 और 21 नवंबर
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर भिखारियों को चावल का दान करना चाहिए।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
अगर आप जनप्रतिनिधि है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है। अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह के बाद आपके पास विवाह के संबंध आना बहुत कम हो जाएंगे । अतः आप को चाहिए कि आप इस सप्ताह तक आए हुए विवाह संबंधों  के बारे में निर्णय करें। निर्णय में देरी आपको नुकसान करेगी । गुप्त शत्रु बनने का योग है । बच्चों से कोई विशेष सहयोग नहीं मिलेगा । भाग्य भी आपका साथ इस सप्ताह कम साथ देगा।
शुभ दिनांक :- 17 और 18 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 17 और 18 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंदिर में जाकर उच्च कोटि के ब्राह्मणों को सफेद कपड़ा दान के रूप में दें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कार्यालय में आपका दबाव सभी पर बढ़ेगा। इस सप्ताह आपका अपने भाइयों से तनाव बढ़ सकता है। कार्यालय में आप का तनाव अपने अधिकारियों से हो सकता है आपको चाहिए कि आप बातचीत करते समय संयम बरतें। व्यापार में गिरावट आ सकती है। जिस को रोकने के लिए आपको उपाय करने चाहिए।
शुभ दिनांक :- 19, 20 और 21 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 19, 20 और 21 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 17 और 18 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- इस सप्ताह आपको चाहिए क्या भगवान शिव का अभिषेक करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है । सप्ताह के शुरुआत में उनको धन की प्राप्ति हो सकती है और व्यापार अच्छा चलेगा। सप्ताह के बीच में और अंत में इसमें थोड़ी कमी आएगी । आपके पेट भी पीड़ा हो सकती है संतान से आपको मदद मिलेगी । पढ़ाई ठीक चलेगी । इस सप्ताह आपके कार्य आपके परिश्रम से ही संपन्न होंगे । भाग्य का उसमें कोई हाथ नहीं होगा । कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी ।अगर आप के कार्यालय में कोई महिला अधिकारी है तो वह आपके कार्य की तारीफ करेंगी ।
शुभ दिनांक :- 15 और 16 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- ।यह सप्ताह सामान्य है।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 17 और 18  नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अतुल धन की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य में गड़बड़ी हो सकती है परंतु जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। भाई बहनों से आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा।जनता में आपकी धाक बनी रहेगी । भाग्य सप्ताह का सामान्य साथ देगा। खर्ची में कमी आएगी । कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी।
शुभ दिनांक :- 17 और 18 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 17 और 18 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 15 ,16, 19 ,20 और 21 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह चीटियों को शक्कर खिलाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के सभी शत्रु इस सप्ताह परास्त हो सकते हैं । वृश्चिक राशि के जातकों का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपका अपने किसी एक भाई से विवाद हो सकता है। जनता में आपकी स्वीकार्यता बढ़ेगी । आपके बच्चों को कष्ट हो सकता है आपके खर्चे में इस सप्ताह में कमी आएगी व्यापार में गिरावट का अनुमान है
शुभ दिनांक :- 19 ,20 और 21 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 19 ,20 और 21 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 17 और 18 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको इस सप्ताह अपना एक पुराना सफेद वस्त्र कोढ़ी को पहनना चाहिए और उसको दान भी देना चाहिए।।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कार्यालय में आपका अपने अधिनस्थों पर दबाव बढ़ेगा। आपके अधीनस्थ आपकी सभी बातों को मानकर कार्य करेंगे। अपने अधिकारियों से बात करते समय आपको संयम बरतना चाहिए। सामान्य रूप से धन आएगा । पिछले सप्ताह से इस सप्ताह खर्चे में कमी आएगी। आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है।
शुभ दिनांक :- 15 और 16 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 15 और 16 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 19 ,20 और 21 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर से निकलने के पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह प्रबल धन प्राप्ति योग बन रहा है । जिसके कारण आगे के सप्ताहों में आपको धन की अच्छी प्राप्ति होगी। परंतु यह प्राप्ति केवल भाग्य के बल पर ना होकर आपको परिश्रम भी करना पड़ेगा ।आपको धन प्राप्ति के उपायों के ऊपर कार्य भी करना पड़ेगा । आपके व्यापार में उन्नति भी होगी । आपको अपने व्यापार बढ़ाने का यह बहुत अच्छा समय रहेगा । आपको अपने भाइयों बहनों से सहयोग कम प्राप्त होगा । संतान भी इस सप्ताह आपका कम सहयोग करेगी । कार्यालय में आपकी स्थिति बहुत अच्छी रहेगी।
शुभ दिनांक :- 17 और 18 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 17 और 18 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिदेव का शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजन करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

 कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में विशेष मान सम्मान मिलेगा कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी। अधिकारी भी आपकी बात को मानेंगे। जनता में आपका दबाव बना रहेगा । मामूली धन की प्राप्ति होगी । इस सप्ताह के बाद आपसे खर्चों में कमी आएगी। आपकी जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
शुभ दिनांक :- 19 ,20 और 21 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- यह सप्ताह सामान्य है
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- इस सप्ताह आपको चाहिए आप मंगलवार का व्रत करें ।और हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-शनिवार

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । आपके   जो कार्य अभी तक भाग्य के कारण नहीं हो रहे थे उनको करने हेतु आपको प्रयास प्रारंभ कर देना चाहिए। इस सप्ताह आपके खर्चे की बढ़ने की संभावना है । हो सकता है कि आप कोई अपने सुख की वस्तु जैसे गाड़ी मकान या अन्य कोई सामान खरीदें । भाग्य भी इस सप्ताह का साथ देगा । कार्यालय में आप के सम्मान में कमी आएगी। धन की प्राप्ति हो सकती है।
शुभ दिनांक :- 15 और 16 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 15 और 16 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- इस सप्ताह आपको स्वयं या किसी विद्वान ब्राम्हण से गणेश  अथर्वशीर्ष का पाठ करवाना चाहिए।
सप्ताह का शुभ दिन :-सोमवार और मंगलवार

दर्शकों आप देख रहे होंगे कि हमने साप्ताहिक राशिफल बोलने का तरीका थोड़ा बदला है । आप सभी से अनुरोध है कि कृपया इस पर अपने कमेंट करें ।  अगर यह आपको ठीक लग रहा है तो आगे भी इसी तरह से साप्ताहिक राशिफल दिया जावे अन्यथा जैसे पहले चल रहा था उसी प्रकार राशिफल का प्रकाशन किया जाए । आप सभी से अनुरोध है कि आप इस राशिफल के बारे में अपने कमेंट दें । हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें।
मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि आप सभी सुखी स्वास्थ्य और  सानंद रहे।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333

 यूट्यूब लिंक
Share:

Archive