
प्रकाश पादुकोण को विश्व बैडमिंटन महासंघ का लाइफटाइम अचीवमेंटअवार्ड, सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया)को भी अवार्ड★ धर्मेश यशलहाविश्व बैडमिंटन महासंघ ने भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है, बैडमिंटन में योगदान के लिए सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया) प्रायवेट लिमिटेड को भी विश्व बैडमिंटन महासंघ ( BWF)अवार्ड देगा,भारतीय बैडमिंटन संगठन (BAI) महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि बैडमिंटन की सेवा...