Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रकाश पादुकोण को विश्व बैडमिंटन महासंघ का लाइफटाइम अचीवमेंटअवार्ड, सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया)को भी अवार्ड

प्रकाश पादुकोण को विश्व बैडमिंटन महासंघ का लाइफटाइम अचीवमेंटअवार्ड, सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया)को भी अवार्ड★ धर्मेश यशलहाविश्व बैडमिंटन महासंघ ने भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण  को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है, बैडमिंटन में योगदान के लिए सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया) प्रायवेट लिमिटेड को भी विश्व बैडमिंटन महासंघ ( BWF)अवार्ड देगा,भारतीय बैडमिंटन संगठन (BAI) महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि बैडमिंटन की सेवा...
Share:

डॉ गौर जयन्ती : ‘गौर उत्सव’ 21 नवंबर से 26 नवंबर तक , होंगे अनेक कार्यक्रम ★ डॉ. गौर के विराट व्यक्तित्व के प्रति जनमानस की भावनात्मक अभिव्यक्ति है ‘गौर उत्सव’ : कुलपति

डॉ गौर जयन्ती :  'गौर उत्सव' 21 नवंबर से 26 नवंबर तक ,  होंगे अनेक कार्यक्रम★ डॉ. गौर के विराट व्यक्तित्व के प्रति जनमानस की भावनात्मक अभिव्यक्ति है 'गौर उत्सव' : कुलपतिसागर. 20 नवंबर:  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 152वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 नवंबर से 26 नवंबर तक 'गौर उत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध...
Share:

बरमान सड़क हादसा: घायलों की हर संभव मदद की जाएगी ★ व्यवसायिक वाहनों पर लगाए जाएंगे रेडियम : मंत्री गोविंद राजपूत

बरमान सड़क हादसा: घायलों की हर संभव मदद की जाएगी★ व्यवसायिक वाहनों पर लगाए जाएंगे रेडियम : मंत्री गोविंद राजपूतसागर । घायलों की हर संभव मदद की जाएगी एवं मृतकों के परिजनों को 50 हजार एवं घायलों को 10-10 हजार सहायता राशि तत्काल दी जाएगी। साथ ही व्यवसायिक वाहनों पर रेडियम लगाई जाएंगी। उक्त निर्देश राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कल हुए हादसे में हुए घायल लोगों को देखने के उपरांत...
Share:

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: सागर नगर निगम देश में 26 एवं प्रदेश में आया तीसरे स्थान पर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021:  सागर नगर निगम देश में 26 एवं प्रदेश में आया तीसरे स्थान परसागर 20 नवम्बर 2021।स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 रिजल्ट आज नई दिल्ली विज्ञान भवन में घोषित किए गए। जहां सागर नगर निगम संपूर्ण भारत देश के 372 नगर निगमों में 26 में नंबर पर रहा जबकि मध्यप्रदेश के 13 नगर निगमों में तीसरे स्थान पर घोषित किया गया। नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए संपूर्ण नगर निगम की टीम एवं हमारे सफाई मित्र को...
Share:

फुलेर मेला : बरेदी लोक नृत्य का आयोजन कराया विधायक प्रदीप लारिया ने

फुलेर मेला : बरेदी लोक नृत्य का आयोजन कराया विधायक प्रदीप लारिया नेसागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भापेल में बाबा फूल नाथ की नगरी फुलेर मेला में कई वर्षो की तरह इस वर्ष भी विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोज दिन शनिवार को आयोजित कराया गया है। बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रामों की लगभग 25 नृत्य मंडलियों ने भाग लिया। बरेदी नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री लारिया एवं क्षेत्र के वरिष्ठ जनों के...
Share:

आजादी का अमृत महोत्सव : खाद्य निगम के आईकॉनिक वीक का उद्घाटन

आजादी का अमृत महोत्सव : खाद्य निगम के आईकॉनिक वीक का उद्घाटन सागर । कृषि उपज मंडी, सागर में आयोजित कार्यक्रम भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के आईकॉनिक वीक का उद्घाटन सांसद  राजबहादुर सिंह एवं नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया द्वारा किया गया । इस अवसर पर भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक श्री पंकज सिंह परिहार द्वारा सांसद श्री राजबहादुर सिंह एवं विधायक श्री प्रदीप लारिया का स्वागत किया गया ।भारतीय खाद्य निगम संपूर्ण राष्ट्र की सेवा...
Share:

विधायक शैलेंद्र जैन ने महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का किया लोकार्पण

विधायक शैलेंद्र जैन ने महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों  का किया लोकार्पणसागर। विधायक शैलेंद्र जैन में मिनिस्पल स्कूल के बाहर लगे स्व सहायता समूह के काउंटर पर पहुंचकर महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित पदार्थों का लोकार्पण किया एवं उनसे उनके द्वारा निर्मित सामग्री का क्रय किया उल्लेखनीय है कि स्व सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न तरह के पदार्थ निर्मित किए जा रहे हैं जिनमें हवन सामग्री, विवाह पूजन, पापड़, मुरब्बा यहां तक की फिनाइल...
Share:

प्रधानमंत्री श्री मोदी का खजुराहो विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्वागत कर की अगवानी

प्रधानमंत्री श्री मोदी का खजुराहो विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने स्वागत कर की अगवानीसागर 19 नवम्बर 2021.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का खजुराहो विमानतल पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया। खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा भी मौजूद थे।प्रधानमंत्री श्री मोदी आज शुक्रवार को अल्प प्रवास पर भारतीय वायु सेना के विमान से दोपहर 2 बजे खजुराहो विमानतल...
Share:

MP : विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रारंभ , ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद

MP :  विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रारंभ , ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंदसागर । प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सत्र 2021 -22 की शैक्षणिक गतिविधियाँ गुरुवार से विद्यार्थियों की भौतिक रूप से उपस्थिति के साथ प्रारंभ हो गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के पूरी क्षमता से खुलने पर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद होगा। ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन...
Share:

रानी झांसी और इंदिरा जी के बलिदान को देश कभी नही भूल पायेगा- सिंटू कटारे

रानी झांसी और इंदिरा जी के बलिदान को देश कभी नही भूल पायेगा- सिंटू कटारेसागर। शहर के मोतीनगर तिराहे पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर उनकी जयंती और इंदिरा जी जंयती पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर उनके बलिदान का स्मरण किया गया।शहर सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सर्वप्रथम वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को स्वच्छ कर उनके पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनाई। झांसी रानी और इंदिरा गांधी अमर रहे के नारें लगाकर उनका स्मरण किया गया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू...
Share:

BJP : नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र अहिरवार ने किया पदभार ग्रहण

BJP :  नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र अहिरवार ने किया पदभार ग्रहण सागर।भारतीय जनता पार्टी नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र अहिरवार ने धर्मश्री स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर पद्भार ग्रहण कर शीर्ष नेतृत्व एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ...
Share:

प्रदेश कांग्रेस सेवादल की बैठक, सागर के कामकाज की सराहना

प्रदेश कांग्रेस सेवादल की बैठक, सागर के कामकाज की सराहनाभोपाल । इंदिरा भवन में आयोजित प्रदेश सेवादल की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी । जिसमें मध्यप्रदेश के सभी जिलों के सेवादल अध्यक्षों के दो वर्ष के कार्यकाल की समीक्षा की गयी। सेवादल की समीक्षा बैठक में म.प्र के प्रभारी के.के पाण्डे और प्रदेशाध्यक्ष श्री रजनीश हरवंश सिंह महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी रघुवंशी को सागर जिला शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अपना दो वर्षों का साल रिपोर्ट...
Share:

प्रो. गजभिये बनीं पशुओं पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के प्रयोजनार्थ समिति की सदस्य

 प्रो. गजभिये बनीं पशुओं पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के प्रयोजनार्थ समिति की सदस्य  सागर. 18 नवंबर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के भैषजिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर अस्मिता गजभिये को मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम- 1960  के तहत  पशुओं पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के प्रयोजनार्थ गठित समिति की सदस्य बनाया गया है. प्रो. गजभिये मध्य...
Share:

बीडी कॉलोनी वासियों को 40 साल के बाद मिली आवास के आधिपत्य की सौगात, विधायक शेलेन्द्र जैन के प्रयासों से

बीडी कॉलोनी वासियों को 40 साल के बाद मिली आवास के आधिपत्य की सौगात, विधायक शेलेन्द्र जैन के प्रयासों सेसागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने बाघराज वार्ड स्थित बीड़ी कॉलोनी के 77 निवासियों के आवासों को आधिपत्य पत्र (एन ओ सी) सौंपी, उल्लेखनीय है कि बीडी कॉलोनी निवासी अपने आवासों के आधिपत्य के लिए एक लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं जब विधायक जैन को इनके प्रकरण की जानकारी मिली तब उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी निकाली उन्होंने बताया कि वर्ष 1984 में बीड़ी...
Share:

युवा कांग्रेस के नव नियुक्त पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

युवा कांग्रेस के नव नियुक्त पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्नसागर । युवा कांग्रेस मकरोनिया नगर के नव नियुक्त पदाधिकारीयों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन मकरोनिया स्थित आकांक्षा गार्डन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी थे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री...
Share:

कांग्रेस की जनजागरण पदयात्रा बडे बाजार मे हुआ सपन्न

कांग्रेस की जनजागरण पदयात्रा बडे बाजार मे हुआ सपन्नसागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला शहर कांग्रेस और जिला शहर सेवादल ने आज  बडे बाजार क्षेत्र में नरयावली नाका वार्ड,वल्लभनगर वार्ड,इतवारी वार्ड,गांधी चौक वार्ड से होकर सराफा बाजार मोहन नगर वार्ड होती हुई पदयात्रा पुनः रामबाग मंदिर प्रांगण नरयावली नाका वार्ड पर संपन्न हुई।देश और प्रदेश मे जन विरोधी भाजपा सरकार के कुशासन,बढती मंहगाई,महिलाओं पर बढते अत्याचारों के खिलाफ इस पदयात्रा...
Share:

मानव अधिकार आयोग के सचिव ने की सराहना :;सागर में प्रकरणों का हो रहा समय से निराकरण

मानव अधिकार आयोग के सचिव ने की सराहना :;सागर में प्रकरणों का हो रहा समय से निराकरणसागर । मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री शोभित जैन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जिले में मानव अधिकार आयोग से संबंधित  लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिघल, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर...
Share:

दमोह : उच्च माध्यमिक शिक्षक श्यामचरण निलंबित

दमोह : उच्च माध्यमिक शिक्षकश्यामचरण निलंबितसागर । सागर संभाग कमिष्नर श्री मुकेष कुमार शुक्ला ने दमोह जिले के विकासखण्ड हटा के हिनौताकलां की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्च माध्यमिक षिक्षक श्री श्यामचरण खिरा को शासकीय कर्तव्य निर्वहन में स्वेच्छाचारिता, लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा नियम के तहत की है।निलंबन अवधि में श्री खिरा का मुख्यालय...
Share:

ज्ञान के सागर थे जैन संत आचार्य ज्ञानसागर ,सागर से था गहरा जुड़ाव

ज्ञान के सागर थे जैन संत आचार्य ज्ञानसागर ,सागर से था गहरा जुड़ाववाराणसी। ज्ञानसागर सांईस फांउडेशन के तत्वाधान में प्रख्यात जैन संत सराकों के राम आचार्य ज्ञानसागर के प्रथम समाधि दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में देश विदेश के जैन वैज्ञानिकों ने अपनी श्रद्धा सुमन के माध्यम से उनके अवदानों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म के व्यक्तियों को मानव सेवा हेतु प्रोत्साहित करते थे तथा भारतीय संस्कृति के अनुपम पक्षों...
Share:

सीहोरा थाने में पदस्थ आरक्षक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला

सीहोरा थाने में पदस्थ आरक्षक का शव रेलवे ट्रेक पर मिलासागर । जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र की  सिहोरा चौकी  में पदस्थ बण्डा निवासी आरक्षक रवि पाण्डे जो कल दोपहर से ही लापता थे , खुरई थाना अंतर्गत रेलवे लाइन पर उनका शव क्षतिग्रस्त हालत में बरामद हुआ। आरक्षक रवि कांत पाण्डे कल सुबह ज़ब्ती की दो माउजर एवं 35 जिंदा कारतूस लेकर घर से  निकले थे , जिनके समय पर ऑफिस ना पहुँचने के बाद तलाश शुरू हुई थी ।  उनका मोबाइल कल दोपहर से ही बन्द...
Share:

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ सागर के निर्विरोध संपन्न ,राकेश गुप्ता बने जिला अध्यक्ष

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ सागर के निर्विरोध संपन्न ,राकेश गुप्ता बने जिला अध्यक्षसागर।  मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला सागर के त्री वार्षिक निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी श्री केके गौर व चुनाव पर्यवेक्षक  श्री श्याम वीर सिंह जी राठौड़ की उपस्थिति में निर्विरोध संपन्न हुए ।अध्यक्ष एवं सचिव के लिए क्रमश:3  व 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें अध्यक्ष एवं सचिव के  2 व 1 फार्म निरस्त होने से अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित घोषित...
Share:

कांग्रेस ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम में चलाया जन जागरण अभियान।

कांग्रेस ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम में चलाया जन जागरण अभियान।★ भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के दावे खोखले........सुरेन्द्र चौधरी सागर / भाजपा सरकार में आसमान छू रही महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहर लाल नेहरु जी की जयंती से प्रारम्भ हुये जन जागरण अभियान के तहत नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में म.प्र.कांग्रेस...
Share:

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने शुरू की जन जागरण पदयात्रा

बढ़ती महंगाई के खिलाफ  कांग्रेस ने शुरू की जन जागरण पदयात्रासागर।  देश में बढ़ती महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने वरिष्ठ नेताओं की अगुआई में  देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती से 1 सप्ताह तक चलने वाले जन जागरण अभियान की शुरुआत की। शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 से 21 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से भाजपा शासित केंद्र की मोदी सरकार में गलत आर्थिक नीति...
Share:

“वर्ल्ड डॉयबिटीज-डे “ : IMA ने लगाया निशुल्क परीक्षण शिविर, शुगर से होने वाली अन्य बीमारियों का भी हुआ परीक्षण

"वर्ल्ड डॉयबिटीज-डे " : IMA ने लगाया निशुल्क परीक्षण शिविर, शुगर से होने वाली अन्य बीमारियों का भी हुआ परीक्षणसागर। 14 नवम्बर  "वर्ल्ड डॉयबिटीज-डे " के अवसर पर आई.एम.ए. द्वारा रवींद्र भवन परिसर में आज  निशुल्क एक दिवसीय डॉयबिटीज शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में आये मरीजो के भविष्य के  इलाज कराने का भी संकल्प IMA ने लिया। शिविर की खासियत यह थी कि शुगर से जो अन्य बीमारियां होती है उनका परीक्षण किया गया। कई मरीजो में अन्य बड़ी बीमारी...
Share:

चाचा नेहरू का जन्मदिन बच्चों के बीच मनाया शहर सेवादल ने

चाचा नेहरू का जन्मदिन बच्चों के बीच मनाया शहर सेवादल नेसागर। शहर कांग्रेस सेवादल ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व.जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन खांडेराव चोराहा, झंडा चौक,गोपालगंज में मनाया। वही शहर सेवादल परिवार के लोगों ने चाचा नेहरू के प्रिय, बच्चों के बीच पहुंचकर मिठाई ,चाकलेट बांटकर बाल दिवस को मनाया।इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमति रेखा चौधरी ने नेहरू जी को याद करते हुये कहा कि नेहरूजी के कार्यकाल में लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत...
Share:

डॉ गौर जयंती पर आयोजित होगा कवि सम्मेलन और मुशायरा ★साहित्यिक, सांस्कृतिक, कला गतिविधि मंच "प्रवाह" की बैठक

डॉ गौर जयंती पर आयोजित होगा कवि सम्मेलन और मुशायरा★साहित्यिक, सांस्कृतिक, कला गतिविधि मंच "प्रवाह" की बैठकसागर। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और तैयारियों के संबंध में साहित्यिक सांस्कृतिक कला गतिविधि मंच " प्रवाह "  (PAREVAH ) की कार्यकारिणी बैठक  संस्थाध्यक्ष संतोष रोहित मित्र' की अध्यक्षता में दो सत्रों में सम्पन्न हुई।बैठक में तय किया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार डॉ हरिसिंह गौर साहब की जयंती पर एक विशाल कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया...
Share:

भोपाल के अस्पताल में आग... एक डॉक्टर की आंखों देखी ★ ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत

भोपाल के अस्पताल में आग...एक डॉक्टर की आंखों देखी★  ग्राउंड रिपोर्ट /  ब्रजेश राजपूत  कमला नेहरू अस्पताल में उस दिन मेरी इमरजेंसी ड्यूटी थी। तीसरी मंजिल पर ही बच्चों के दो वार्ड आमने सामने थे। एक एसएनसीयू यानिकी न्यू बोर्न केयर यूनिट जिसमें 28 दिन से कम के वो बच्चे रखे जाते हैं जो पैदा होते ही किसी बीमारी का शिकार हो जाते हैं, और दूसरा वार्ड पीआईसीयू यानिकी पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट है जिसमें 28 दिन से बडी उमर के बच्चे...
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 15 नवंबर से 21 नवंबर 2021 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 15 नवंबर से 21 नवंबर 2021★ पण्डित अनिल पांडेयजय मां शारदा। समय के परिवर्तन के साथ  मैं पुनः आपके सामने एक नए सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हुआ हूं। यह साप्ताहिक राशिफल 15 नवंबर से 21 नवंबर 2021 तक अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी से आग कृष्ण पक्ष की द्वितीया तक का है।इस सप्ताह चंद्रमा का भ्रमण मीन राशि से लेकर मेष वृष और मिथुन राशि तक रहेगा । सूर्य 16 तारीख को 1:00 बजे रात...
Share:

www.Teenbattinews.com